Shuru
Apke Nagar Ki App…
आऊ से भोजासर जाने वाले सड़क मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया।
Sachin vyas
आऊ से भोजासर जाने वाले सड़क मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया।
More news from राजस्थान and nearby areas
- फतेहगढ़ /जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखण्ड के ग्राम भिखसर में कंपनियों द्वारा गोचर भूमि पर किये जा रहे अवैध खनन को ग्रामीणों मे आक्रोश,ग्रामीण बैठे धरने पर, कम्पनी पर लगाए कई आरोप....1
- न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति के उप कार्यालय का शुभारंभ, लोगो का हुआ भव्य विमोचन जोधपुर। आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति के उप कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समिति के नव-निर्मित लोगो का भव्य विमोचन भी किया गया, जिससे कार्यक्रम का महत्व और गरिमा और अधिक बढ़ गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नाधुनिक जी राठौड़, अतिरिक्त महाधिवक्ता, राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में लदिनेश जी शर्मा, लोक अभियोजक जोधपुर महानगर, गजेन्द्र जी वैष्णव (सह संयोजक, विश्व हिन्दू परिषद) एवं भूपेन्द्र जी दिनु (अध्यक्ष, धर्म प्रचार-प्रसार फाउंडेशन) ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष बाबूलाल राव ने की। इस अवसर पर सह-सचिव शांतिलाल चंदेल, कोषाध्यक्ष बेरिसाल मिंद्र राठौड़, शांतिलाल पंवार, पंकज सोनी, अस्त्र सोनी धनराज दाधीच सहित समिति के पदाधिकारी एवं समस्त न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि नाधुनिक जी राठौड़ ने अपने संबोधन में ऑटो रिक्शा चालकों की सामाजिक व आर्थिक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के संगठित प्रयास श्रमिक वर्ग को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशिष्ट अतिथियों ने भी समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और अंत में समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।4
- जोधपुर न्यूज *जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन पर डीसीपी ट्रैफिक शाइन सी के सुपरविजन में एडीसीपी ट्रैफिक शालिनी राज, ASI शिवलाल की टीम ने तकरीबन 40 मॉडिफाइड बुलेट साइलेंसर को किया जब्त*1
- जोधपुर के खवासपुरा से बड़ी खबर...// सीमेंट के कट्टे में निर्माणाधीन मकान में मिली नवजात..// पुलिस ने पहुंचाया जोधपुर..// देखे बोरुंदा से खबर सबसे पहले व सटीक खबर..BNC NEWS1
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति जोधपुर का शुभारंभ आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को चुका हैं सभी हिंदू भाई इस यूनियन से जुड़े । इसमें आपकी टैक्सी पर "न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति जोधपुर" का लोगों लगेगा । तो आप अधिक से अधिक इस यूनियन से जुड़ें ।1
- वार्ड नंबर 26 की रोड इतनी टूटी हुई है कि आमजन को लिए काफी परेशान होती है पिछले 5 सालों से वार्ड नंबर 26 की गई दुर्गति बनी हुई है ना नगर पालिका अध्यक्ष ना आओ उसकी शुद्ध ले रहे हैं वार्ड नंबर 26 की और वहां का पार्षद उनको कई बार लेटर दे चुके अवार्ड के वासियों ने लेकिन कभी भी काम करने का कोई एक तरफ देने नहीं देता है5
- जोधपुर न्यूज दिनदहाड़े फोटोग्राफर का कैमरा बैग चोरी । जोधपुर कमिश्नरेट के नागोरी गेट थाना क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े बंद कार की डिक्की का लॉक तोड़कर फोटोग्राफर विक्रम सोलंकी का कैमरा बैग चोरी कर लिया। चोरी हुए बैग में चार लेंस सहित फोटोग्राफी उपकरण थे, जिनकी कीमत लगभग 4–5 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना किला रोड टेकरी मंदीर के नीचे खड़ी कार लगभग 5:30 से 7 बजे के बीच की बताई जा रही है घटना ।1
- पर्यावरण प्रेमियों के आंदोलन के ऐलान के बाद BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस, गोचर–खेजड़ी पर फोकस — बीकानेर संभाग के एक साथ दिखे सभी विधायक और बोले कि खेजड़ी व गोचर को कुछ नहीं होने देंगे1
- Post by Sakir Husen1983 news reporter 88246157231