Shuru
Apke Nagar Ki App…
Ravi Kumar
More news from Shahjahanpur and nearby areas
- भारतीय कृषक दल के चौथे दिन सत्याग्रह में बुद्धि शुद्धि हुआ 15 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय कृषक दल सत्याग्रह जारी शाहजहांपुर ( संजय मिश्रा) तिलहर में किसानों व जन मानस से जुड़ी 15 सूत्रीय मांगों लेकर भारतीय कृषक दल का सत्याग्रह आज चौथे दिन भी जारी रहा। जिसमें भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.पुष्पराज सिंह यादव ने सत्याग्रह का समर्थन करते हुए सभी मांगों को जनहितैषी बताते हुए प्रशासन से शीघ्र निराकरण की अपील की। सत्याग्रह स्थल शहीद कूटी निकट आचार्य विजय पाल सिंह आर्य ने बुद्धि शुद्धि हवन किया और हवन , के बाद सत्याग्रह स्थल पर भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद कुमार यादव सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जब अधिकारी गूंगे बहरे हो जाये है तब जनता को संघर्ष करना ही पड़ेगा।रामायण में कविवर तुलसीदास के दर्शन को बताते हुए आवाहन किया *"भय बिन प्रीति नही हो सकती है।संघर्ष घोष के बिना हमारी जीत नहीं हो सकती है"* आज सत्याग्रह एंव बुद्धि शुद्धि हवन के दौरान संजय कुमार शर्मा,दामोदर दास गंगवार,भानु प्रताप गंगवार,चंद्रपाल यादव,नन्हेलाल,दिनेश राठौर,हरजीत सिंह,जगतपाल,संजय शर्मा,प्रदीप सिंह,देवेंद्र सिंह,रजनीश यादव,नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।2
- फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 5 लाख की ठगी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार1
- आरटीआई के पदाधिकारी ने धूमधाम से मनाया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का 67 व जन्मदिन1
- typhoid ka gharelu upay1
- चुरा सकतपुर से खुदागंज जाने वाला रोड जर्जर।1
- पीबीटी भारत न्यूज़ 71
- ✨🌺 "दीप्तमानं जीवनयात्रामणिम् अनुभवामः यदा मार्गः सौभाग्यदीपैः प्रज्वलितः भवति। 🚗✨ #viralreelschallenge वायवः सुगन्धिनः, दिशः शुभ्रदीप्ताः, स्वप्नानां चेतनानां च प्रवाहः सुशोभते। 🌸💫 यत्र रथः गच्छति, तत्रैव भाग्यस्य पद्मानि विकसितानि भवन्ति। 🚗🌟 #foryouシpage सर्वदा सुखफलैः पूर्यतां पन्थाः, जयतु शुभयात्रा। ✨💫 #fightcoronavirus #वायरल 🌺✨1
- बंगलादेश मे ंं दीपू चंद्र दास की हत्या के राष्ट्रीय गौ संध व विहिप ने तिलहर में पुतला फूके तिलहर राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ ने तिलहर कोतवाली क्षेत्र में पद यात्रा निकाल कर के नगर में थाने के समीप बनी शहीद कुटी पर बंगला देश के प्रति बिरोध जताते हुए तथा विश्व हिन्दू परिषद कार्य कर्ताओं ने तिलहर नगर तिराहे पर बिरोध प्रर्दशन कर बंगला देश का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन के किया! गुरुवार को राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के ।प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बांग्लादेश के मोहम्द यनस का पुतले के साथ नगर की शहीद कुटी तक जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोशित गौ रक्षकों ने बांग्लादेश के पुतले को पीटते हुए जमकर नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली और फिर पुतले को आग के हवाले कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बांग्लादेशी सरकार कट्टरपंथियों को संरक्षण देने से बाज आए। संगठन की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष अमृता सिंह ने भारत सरकार से बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के द्वारा किए जा रहे हिंदू समुदाय पर हमले तत्काल रुकवाने की मांग की उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विश्व पटल पर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को उठाएं। इस दौरान अभिजीत सिंह अमर सिंह यादव मालती राठौर सूर्या शर्मा मुन्ना द्विवेदी प्रीति खत्री कृष्ण गंगवार प्रमोद गंगवार शैलेंद्र मोहन मिश्रा आदि मौजूद रहे। तथा तिलहर तिराहे पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और निर्दोष दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या को लेकर विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के मोहम्मद युनूस का पुतला फूंकते हुए जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि दीपू चंद्र दास की न केवल बेरहमी से हत्या की गई, बल्कि उसके शव का भी अपमान किया गया, जो मानवता पर सीधा हमला है। इस घटना ने पूरे हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है। पुतला दहन के दौरान बांग्लादेश बिरोधी , हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। प्रदर्शनकारियों ने बेहद तीखे तेवर अपनाते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ जो अत्याचार हो रहा है, वह शर्मनाक ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है।लेकिन आज हिंदुओं का खून बहाया जा रहा है और दुनिया तमाशबीन बनी हुई। केंद्र सरकार से दो टूक मांग की कि वह इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़े और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेश सरकार पर सख्त दबाव बनाए। उन्होंने यह भी मांग उठाई कि भारत में रह रहे बांग्लादेशियों को तत्काल वापस भेजा जाए, ताकि इस जघन्य घटना के खिलाफ कड़ा संदेश जाए। प्रदर्शन के दौरान पप्पू शर्मा,कन्हैया लाल,अजीत कुमार,प्रमोद कुमार गुप्ता,विमलेश्वर सिंह,अवनीश कुमार सिंह,विशाल सिंह,शंभशरण,अखिलेश बाबाजी, योगेश कुमार,रविन्द्र राठौर,दयाराम यादव, अरविन्द मिश्रा,राकेश गुप्ता,सुनील दत्त मिश्रा,राकेश कश्यप, विष्णु राठौर,अंकित सक्सेना,रिंकू प्रधान, वीरेंद्र कुमार,ओंकार राठौर, आत्माराम सक्सेना, अमरदीप सक्सेना, रूबी अनुज मिश्रा राकेश राजीव महिलाओं में चंद्रकांता त्रिवेदी कमल सक्सेना राखी सक्सेना, काजल गुप्ता मीरा आर्य आदि2