Shuru
Apke Nagar Ki App…
कोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत मिलने के बावजूद ज्वालापुर पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की मुसीबतें कम नहीं हो रही। उनपर ज्वालापुर में अमानत में खयानत का एक मुकदमा दर्ज हुआ है।राहत की बात ये है कि एक ओर मामले में कोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत मिल गई है। ज्वालापुर निवासी राजेश गौतम ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले पूर्व विधायक सुरेश राठौर उनकी कार मांग कर ले गए थे। लेकिन काफी समय बीतने पर भी उन्होंने कार नहीं लौटाई। आरोप है कि उन्होंने जब अपनी कार वापस मांगी तो राठौर ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सुरेश राठौर के खिलाफ अमानत में खयानत, गाली-गलौच व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लोकल न्यूज़ हरिद्वार शहर की खबर शहर को खबर
कोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत मिलने के बावजूद ज्वालापुर पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की मुसीबतें कम नहीं हो रही। उनपर ज्वालापुर में अमानत में खयानत का एक मुकदमा दर्ज हुआ है।राहत की बात ये है कि एक ओर मामले में कोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत मिल गई है। ज्वालापुर निवासी राजेश गौतम ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले पूर्व विधायक सुरेश राठौर उनकी कार मांग कर ले गए थे। लेकिन काफी समय बीतने पर भी उन्होंने कार नहीं लौटाई। आरोप है कि उन्होंने जब अपनी कार वापस मांगी तो राठौर ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सुरेश राठौर के खिलाफ अमानत में खयानत, गाली-गलौच व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
More news from उत्तराखंड and nearby areas
- अंकित भंडारी हत्याकांड को लेकर 11 जनवरी को बुलाए गए उत्तराखंड बंद में पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जानकारी देते डीआईजी राजीव स्वरूप1
- पंतद्वीप पार्किंग में पार्किंग कर्मचारी को टक्कर मारने वालों की पहचान विशाल और सूरज निवासी सोनीपत के रूप में हुई है हालांकि दोनों अभी फरार हैं। जानकारी आ रही है कि विवाद पार्किंग के अधिक पैसों को लेकर शुरू हुआ, जिसमें पार्किंग कर्मचारी की जान ही चली गई। इसके बाद आरोपियों सहित पार्किंग व्यवस्थाओं पर भी उंगलियां उठ रही हैं। दरअसल हरिद्वार में प्रतिवर्ष करीब 7 करोड़ यात्री पर्यटक हरिद्वार आते हैं। जिनके सापेक्ष धर्मनगरी में पार्किंग बहुत कम हैं। फायदे का सौदा होने के कारण इस धंधे में माफियागिरी भी शामिल हो गई है। आश्रम अखाड़े नेता सब इस धंधे में हाथ डालने के लिए लालायित हैं। नतीजतन ठेकों पर चल रही पार्किंगों में सब वारे न्यारे कर रहे हैं। साथ ही शुल्क नियंत्रण और व्यवस्थाओं की कोई देखरेख नहीं है। ज्यादातर पार्किंग में नियम विरुद्ध बाजार खुले हुए हैं और मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं। देशभर में जहां पार्किंग्स में एकबार में एक दिन का शुल्क लिया जाता है वहीं हरिद्वार में 3,4,6 घंटों के हिसाब से शुल्क वसूला जाता है।जो वाहन स्वामियों को नाजायज लगता है। जिससे विवाद होते हैं।यह पार्किंग और शुल्क का कोई पहला विवाद नहीं है।सीजन में प्रायः ऐसे किस्से सामने आते रहते हैं। आमतौर पर संख्या बल के आधार पर ऐसे मामलों में पार्किंग वाले यात्रियों व पर्यटकों पर भारी पड़ते हैं लेकिन आज पार्किंग शुल्क के लिए एक कर्मचारी का अपने नियोक्ताओं और सेवा के प्रति निष्ठा दिखाना उसकी जान पर ही भारी पड़ गया। (-कुमार दुष्यंत)1
- अंकित हत्याकांड को लेकर पुष्कर सिंह धामी लगातार हरकत में आए नजर1
- I ❤ like and comment and1
- नजीबाबाद नांगल न्यूज1
- ऋषिकेश की गली नंबर 25 अमित ग्राम में वन विभाग की टीम ने जब दलबल के साथ ताड़ बाढ़ का काम शुरू किया तो भूमि से संबंधित लोग आत्मदाह के लिए मजबूर होते दिखे और पुरजोर से विरोध किया।1
- अंकिता को न्याय दिलवाने को कई संगठन उतरे सड़को पर, दुकाने भी रही बंद1
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय के आदेश अनुसार आज दिनांक 10/ 1/ 26 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में ज्वालापुर क्षेत्र में अवैध चाइनीझ माझा/ जानलेवा माझा की बिक्री पर रोक लगाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चला कर चेकिंग की गई व माझा व पतंग विक्रय करने वाली दुकानों पर छापेमारी की गई तथा सभी दुकानदारों प्रतिबंधित माझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पूर्ण रूप प्रतिबंध लगाने के लिए नोटिस दिए गए तथा सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि जिनके द्वारा भी प्रतिबंधित माझा विक्रय किया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। पुलिस टीम उप नि0 खेमेंंद्र गंगवार SSI ज्वालापुर SI सोनल रावत अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार का0 अमित गौड़ का0 राजेश बिष्ट, आलोक कुमार, कपिल कुमार गोला चेतक कर्मी1