मुठभेड़ में हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य भी दबोचे पुलिस की दो बार हुई मुठभेड़ में घायल हुए पांच बदमाश, घटना का खुलासा — प्रेम-प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या मुजफ्फरनगर। थाना ककरौली पुलिस ने मंगलवार को हुई दो मुठभेड़ों में हत्या के पांच शातिर आरोपियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को भी दबोच लिया गया। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए प्रेम-प्रसंग के चलते हुई वारदात का खुलासा किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत वाजपेयी और थानाध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। ▪️खेड़ी फिरोजाबाद में हुई थी युवक की हत्या ग्राम खेड़ी फिरोजाबाद निवासी कंवरपाल सिंह ने 2 नवम्बर को थाना ककरौली में तहरीर दी थी कि एक दिन पहले अज्ञात लोगों ने उनके पुत्र सौरभ उर्फ सोनू को फोन कर बुलाया और उसकी गोली व चाकू से हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में मु0अ0सं0 175/2025 धारा 103(1) बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू की। ▪️ पहली मुठभेड़ – मलिकपुरा रजवाहा पुलिया के पास मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि हत्या में शामिल दो आरोपी खेड़ी फिरोजाबाद से मलिकपुरा रजवाहा की पुलिया के पास मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी मेहरबान सिंह उर्फ वीर सिंह और अंशुल पुत्र कीरतपाल घायल हो गए। उनके कब्जे से दो तमंचे मय कारतूस बरामद हुए। ▪️ दूसरी मुठभेड़ – काटकी पुलिया, पिमोडा रजवाहा मार्ग घायल आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने पिमोडा रजवाहा मार्ग स्थित काटकी पुलिया के पास घेराबंदी की। यहाँ तीन अन्य साथी दानिश पुत्र मोहम्मद नबी, वंश पुत्र मेहरबान सिंह और अलीशान पुत्र इंतजार पुलिस को देखकर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश घायल हो गए। उनके कब्जे से 01 पिस्टल, 02 तमंचे, कारतूस, 05 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई। ▪️ दो अन्य साथी भी गिरफ्तार पुलिस ने पूछताछ में प्रकाश में आए दो और आरोपियों पवन पुत्र राजपाल (खेड़ी फिरोजाबाद) और अक्षय पुत्र महेश (हरीपुरम कूकरा, थाना नई मण्डी) को भी गिरफ्तार कर लिया। ▪️ प्रेम-प्रसंग में की गई थी हत्या पूछताछ में मुख्य आरोपी मेहरबान सिंह उर्फ वीर सिंह ने बताया कि मृतक सौरभ उर्फ सोनू का उसकी पुत्री के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कई बार समझाने के बावजूद भी वह नहीं माना, जिससे गांव में बदनामी की आशंका के चलते उसने हत्या की साजिश रची। मेहरबान ने पुत्र वंश, दोस्तों अलीशान, अंशुल और क्लीनिक पर आने वाले दानिश को शामिल किया और दानिश को एक लाख रुपये की सुपारी दी। दानिश ने योजना के अनुसार सोनू को मोबाइल गिरवी रखने के बहाने झोड़ के पास बुलाया। वहाँ चारों ने चाकू व गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना में प्रयुक्त पिस्टल पवन से 30 हजार रुपये में खरीदी गई थी, जबकि बाद में अक्षय ने हथियार छिपा दिए थे। ▪️बरामदगी 03 तमंचे मय खोखा/जिंदा कारतूस (315 बोर) 01 तमंचा मय खोखा/जिंदा कारतूस (12 बोर) 01 पिस्टल मय खोखा/जिंदा कारतूस (32 बोर) 05 मोबाइल फोन 01 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
मुठभेड़ में हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य भी दबोचे पुलिस की दो बार हुई मुठभेड़ में घायल हुए पांच बदमाश, घटना का खुलासा — प्रेम-प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या मुजफ्फरनगर। थाना ककरौली पुलिस ने मंगलवार को हुई दो मुठभेड़ों में हत्या के पांच शातिर आरोपियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को भी दबोच लिया गया। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए प्रेम-प्रसंग के चलते हुई वारदात का खुलासा किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत वाजपेयी और थानाध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। ▪️खेड़ी फिरोजाबाद में हुई थी युवक की हत्या ग्राम खेड़ी फिरोजाबाद निवासी कंवरपाल सिंह ने 2 नवम्बर को थाना ककरौली में तहरीर दी थी कि एक दिन पहले अज्ञात लोगों ने उनके पुत्र सौरभ उर्फ सोनू को फोन कर बुलाया और उसकी गोली व चाकू से हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में मु0अ0सं0 175/2025 धारा 103(1) बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू की। ▪️ पहली मुठभेड़ – मलिकपुरा रजवाहा पुलिया के पास मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि हत्या में शामिल दो आरोपी खेड़ी फिरोजाबाद से मलिकपुरा रजवाहा की पुलिया के पास मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी मेहरबान सिंह उर्फ वीर सिंह और अंशुल पुत्र कीरतपाल घायल हो गए। उनके कब्जे से दो तमंचे मय कारतूस बरामद हुए। ▪️ दूसरी मुठभेड़ – काटकी पुलिया, पिमोडा रजवाहा मार्ग घायल आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने पिमोडा रजवाहा मार्ग स्थित काटकी पुलिया के पास घेराबंदी की। यहाँ तीन अन्य साथी दानिश पुत्र मोहम्मद नबी, वंश पुत्र मेहरबान सिंह और अलीशान पुत्र इंतजार पुलिस को देखकर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश घायल हो गए। उनके कब्जे से 01 पिस्टल, 02 तमंचे, कारतूस, 05 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई। ▪️ दो अन्य साथी भी गिरफ्तार पुलिस ने पूछताछ में प्रकाश में आए दो और आरोपियों पवन पुत्र राजपाल (खेड़ी फिरोजाबाद) और अक्षय पुत्र महेश (हरीपुरम कूकरा, थाना नई मण्डी) को भी गिरफ्तार कर लिया। ▪️ प्रेम-प्रसंग में की गई थी हत्या पूछताछ में मुख्य आरोपी मेहरबान सिंह उर्फ वीर सिंह ने बताया कि मृतक सौरभ उर्फ सोनू का उसकी पुत्री के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कई बार समझाने के बावजूद भी वह नहीं माना, जिससे गांव में बदनामी की आशंका के चलते उसने हत्या की साजिश रची। मेहरबान ने पुत्र वंश, दोस्तों अलीशान, अंशुल और क्लीनिक पर आने वाले दानिश को शामिल किया और दानिश को एक लाख रुपये की सुपारी दी। दानिश ने योजना के अनुसार सोनू को मोबाइल गिरवी रखने के बहाने झोड़ के पास बुलाया। वहाँ चारों ने चाकू व गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना में प्रयुक्त पिस्टल पवन से 30 हजार रुपये में खरीदी गई थी, जबकि बाद में अक्षय ने हथियार छिपा दिए थे। ▪️बरामदगी 03 तमंचे मय खोखा/जिंदा कारतूस (315 बोर) 01 तमंचा मय खोखा/जिंदा कारतूस (12 बोर) 01 पिस्टल मय खोखा/जिंदा कारतूस (32 बोर) 05 मोबाइल फोन 01 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
- मुजफ्फरनगर पुलिस अलर्ट बढ़ती ठंड व त्योहारों को देखते हुए शनिवार रात को रेलवे स्टेशन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान1
- पंजाब के शाही इमाम उस्मान लुधियानवी साहब ने मुफ़्ती शमाइल नदवी साहब का हौसला बढ़ाते हुए कहा , " कोलकाता के इस बेटे शमाइल नदवी ने जावेद अख्तर को लाइव डीबेट मे अपने तर्को से ऐसा सबक सिखाया जिसके बाद उनका मुंह बंद हो गया , मुफ़्ती शमाइल नदवी साहब को हमारी तरफ से बहुत बहुत मुबारकबाद "...1
- मथुरा मालियान सदर बाजार कब्रिस्तान पर जबरन नगर निगम का बोर्ड लगाए जाने पर लोगों ने किया विरोध स्थानीय लोग बोले, जो जिम्मेदार हैं सचिव पता नहीं कहां हो गए गायब समाचार सुने https://youtu.be/-2ExzVuaohk2
- सड़क किनारे मिला युवक का शव, नजीबाबाद में मचा हड़कंप #Bijnor #Najibabad #BreakingNews #policeindiacrimenews1
- एक नज़र इधर भी1
- कैराना मै डग्गामार गाड़ियों की अंदेखि टैक्सी गाड़ियों के लिए स्टैंड की माँग #sdmkairana #iqrahasan #nahidhasan #shamshadansari #vairal #haighlaith1
- खबर बिलासपुर से1
- 5 किलो राशन से भी पेट नहीं भर रहा है...!! सूरत के श्रीनाथजी ज्वेलर्स में हुई लूट व ह"त्या के मामले में आरोपी पिंटू पासवान को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस उसे बीच बाजार पैदल चलाते हुए घटना स्थल पर ले गई, जहां पिंटू का परेड कराया गया।1