अजमीढ़ जयंती जुलूस का नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की मौजूदगी में हुआ स्वागत अजमीढ़ महाराज किसी एक जाति या धर्म के गुरु नहीं, बल्कि समाजवाद के सच्चे धोतक थे। उन्होंने समाज में एकरूपता लाने का काम किया। वहीं उन्होंने स्वर्ण आभूषणों को बनाने का कार्य किया और आने वाली पीढियों को यह हुनर विरासत में दिया है। इस आशय के विचार स्वर्णकार समाज द्वारा आराध्य अजमीढ़ जयंती के अवसर पर निकाले गए चल समारोह के स्वागत सम्मान के दौरान विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने व्यक्त किए। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वर्णकार गौरव आदिपुरूष महाराजाधिराज श्री अजमीढ़ जी महाराज के प्राकट्य दिवस के अवसर पर समाज अध्यक्ष श्री गोपाल सोनी, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेखा ब्रजमोहन पटेल, धर्मशाला अध्यक्ष दिनेश सोनी, युवा संगठन अध्यक्ष विजय कालू सोनी, भाजपा नगर महामंत्री मोहित सोनी सहित समाज के वरिष्ठजनों के नेतृत्व में मानस भवन से एक चल समारोह निकला जिसका गल चौराहा पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में आराध्य देव अजमीढ़ जी की पूजा-अर्चना कर, स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों सहित समाज के वरिष्ठजनों का भगवा दुपट्टा डालकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपालसिंह पटाड़ा, व्यापार महासभा अध्यक्ष रूपेश राठौर, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, पार्षद तारा कटारिया, सुभाष नामदेव, तेजपाल मुकाती, सुमित मेहता, नंदकिशोर राठौर, बंटी जयसवाल, चेतन छाजेड़, रूपाली चौरसिया आदि उपस्थित रहे। चल समारोह के व्यक्तिगत, सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर, साफे पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
अजमीढ़ जयंती जुलूस का नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की मौजूदगी में हुआ स्वागत अजमीढ़ महाराज किसी एक जाति या धर्म के गुरु नहीं, बल्कि समाजवाद के सच्चे धोतक थे। उन्होंने समाज में एकरूपता लाने का काम किया। वहीं उन्होंने स्वर्ण आभूषणों को बनाने का कार्य किया और आने वाली पीढियों को यह हुनर विरासत में दिया है। इस आशय के विचार स्वर्णकार समाज द्वारा आराध्य अजमीढ़ जयंती के अवसर पर निकाले गए चल समारोह के स्वागत सम्मान के दौरान विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने व्यक्त किए। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वर्णकार गौरव आदिपुरूष महाराजाधिराज श्री अजमीढ़ जी महाराज के प्राकट्य दिवस के अवसर पर समाज अध्यक्ष श्री गोपाल सोनी, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेखा ब्रजमोहन पटेल, धर्मशाला अध्यक्ष दिनेश सोनी, युवा संगठन अध्यक्ष विजय कालू
सोनी, भाजपा नगर महामंत्री मोहित सोनी सहित समाज के वरिष्ठजनों के नेतृत्व में मानस भवन से एक चल समारोह निकला जिसका गल चौराहा पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में आराध्य देव अजमीढ़ जी की पूजा-अर्चना कर, स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों सहित समाज के वरिष्ठजनों का भगवा दुपट्टा डालकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपालसिंह पटाड़ा, व्यापार महासभा अध्यक्ष रूपेश राठौर, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, पार्षद तारा कटारिया, सुभाष नामदेव, तेजपाल मुकाती, सुमित मेहता, नंदकिशोर राठौर, बंटी जयसवाल, चेतन छाजेड़, रूपाली चौरसिया आदि उपस्थित रहे। चल समारोह के व्यक्तिगत, सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर, साफे पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
- कुमेरसिंह ठाकुर मिट्ठूपूरा सरकार द्वारा श्रवण कराई जारही श्रीमद्भागवत गीता मे पूर्व विधायक रुगनाथ सिंह मालवीय ने कथा श्रवण कर अपने पैरो को थिरकने से अपने आपको रोक नही पाये।1
- सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने देवास पुलिस की संवेदनशील पहल, दुर्घटना-संभावित एवं जानलेवा स्थानों पर चेतावनी पोस्टर लगाकर आमजन को किया जा रहा है जागरूक देवास,देवास पुलिस द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निरंतर विभिन्न स्तरों पर प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक (एल-आर) संजय शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवास बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी के नेतृत्व में एक संवेदनशील एवं जनहितकारी पहल की जा रही है। इस पहल के अंतर्गत जिले के उन स्थानों पर, जहाँ पूर्व में सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु अथवा गंभीर चोट की घटनाएं घटित हुई हैं, देवास पुलिस द्वारा चेतावनी एवं जागरूकता संबंधी पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से आम जनता को सतर्क रहने, वाहन सावधानीपूर्वक चलाने तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 05.12.2025 एवं 06.12.2025 को ग्राम बिलावली एवं ग्राम खटाम्बा में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की गंभीर रूप से घायल होने के पश्चात मृत्यु हो गई थी। उक्त दोनों दुर्घटनास्थलों पर थाना बीएनपी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दुर्घटना चेतावनी संबंधी पोस्टर लगाए गए हैं, ताकि वहां से गुजरने वाले वाहन चालक सतर्क रहें एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। देवास पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं तथा यातायात नियमों का पूर्णतः पालन कर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। देवास पुलिस — सुरक्षित यातायात, सुरक्षित जीवन1
- इसे कहते हैं जुनून1
- बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने1
- एमजी हॉस्पिटल में जितने भी डॉक्टर हैं सबके प्राइवेट निजी क्लीनिक में व्यस्त रहते हैं और यहां पर सिर्फ मुन्ना भाई एमबीबीएस डॉक्टर को एमजी हॉस्पिटल में बिठा रखते हैं जो मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं माननीय कलेक्टर महोदय से अनुरोध है की जांच कराया जाए जितने भी डॉक्टरों की एमजी हॉस्पिटल में ड्यूटी है अगर उनके कहीं भी शहरी क्षेत्र में निजी क्लीनिक है या लैब है या पैथोलॉजी है उन्हें बंद कराया जाए और नहीं तो की फिर इनका कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफर किया जाए जब जाकर यह स्थिति एमजी हॉस्पिटल की सुधरेगी एम जी हस्पीटल में कार्यरत डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब सोनोग्राफी सिटी स्कैन लिखते हैं जहां पर उनका कमीशन बना है।4
- MAA JOGANIA EPISODE 12.1
- आगर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का नजारा1
- **श्री गोपाल सिंह इंजिनियर विधायक ने विधायक निधि से 16 ग्राम पंचायतों को बांटे पानी टैंकर:*2