Gangapur city21 दिसंबर 2025 को होगा राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह की तैयारी पर की विस्तृत चर्चा* जिलाध्यक्ष डॉ. कुसुम गुप्ता के अध्यक्षता में महिला जागृति संस्थान द्वारा किए जा रहे 21 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक लोक संस्कृति से भरपूर "राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता" एवं "सम्मान समारोह" की तैयारी पर चर्चा की, एवं संयोजक मंडल वीना पटेल, प्रतिभा अग्रवाल ,बबीता चौहान, नीलम जैन, सीमा सिंघल, सुनीता अग्रवाल, लक्ष्मी जोशी आदि को मंच व्यवस्था, पुरस्कार वितरण व्यवस्था, जल व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, मंच संचालन व्यवस्था, फूड स्टॉल व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी संयोजक मंडल को सौंपी गई। सभी सर्व समाज की महिलाएं एवं बालिकाएं अपने परिवार सहित इस कार्यक्रम में भाग ले सकती हैं। इस कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा। आप सभी इस कार्यक्रम में आकर राजस्थानी लोक संस्कृति एवं लोक सभ्यता आनंद लें। संस्थान की महामंत्री ममता सैनी ने बताया कि राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता के लिए महिलाओं एवं बालिकाओं में भारी जोश है एवं महिलाओं एवं बालिकाओं ने एकल प्रतियोगिता में अपने-अपने रजिस्ट्रेशन करवा लिए गए हैं। संयोजक मंडल की सुनीता अग्रवाल एवं सीमा सिंघल ने बताया कि बेटी "अनमोल रत्न अवार्ड" के लिए महिलाओं के नाम आ गए हैं उन सभी को 21 दिसंबर के कार्यक्रम में मंच पर सम्मानित किया जावेगा। लक्ष्मी जोशी एवं प्रतिभा अग्रवाल ने बताया कि संस्थान का परमानेंट प्रोजेक्ट प्रतिदिन पक्षियों को दाना चुग्गा एवं गायों को हरा चारा डलवाया जाता है, जिसमें सहयोग देने वाले भामाशाहों एवं "सीमेंट बेंच"सहयोगकर्ताओं का भी सम्मान किया जावेगा। कृपया सभी भामाशाह समय पर पहुंचकर अपना सम्मान प्राप्त कर लें। बबीता चौहान एवं वीना पटेल बताया कि इस कार्यक्रम में गरमा गरम लजीज व्यंजनों की स्टाल भी रहेंगी। जिनका किफायती दरों पर आप आनंद उठा सकते। जिलाध्यक्ष डॉ कुसुम गुप्ता(वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर) महिला जागृति संस्थान (सर्व समाज), रजिस्टर्ड गंगापुर सिटी, राजस्थान
Gangapur city21 दिसंबर 2025 को होगा राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह की तैयारी पर की विस्तृत चर्चा* जिलाध्यक्ष डॉ. कुसुम गुप्ता के अध्यक्षता में महिला जागृति संस्थान द्वारा किए जा रहे 21 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक लोक संस्कृति से भरपूर "राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता" एवं "सम्मान समारोह" की तैयारी पर चर्चा की, एवं संयोजक मंडल वीना पटेल, प्रतिभा अग्रवाल ,बबीता चौहान, नीलम जैन, सीमा सिंघल, सुनीता अग्रवाल, लक्ष्मी जोशी आदि को मंच व्यवस्था, पुरस्कार वितरण व्यवस्था, जल व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, मंच संचालन व्यवस्था, फूड स्टॉल व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी संयोजक मंडल को सौंपी गई। सभी सर्व समाज की महिलाएं एवं बालिकाएं अपने परिवार सहित इस कार्यक्रम में भाग ले सकती हैं। इस कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा। आप सभी इस कार्यक्रम में आकर राजस्थानी लोक संस्कृति एवं लोक सभ्यता आनंद लें। संस्थान की महामंत्री ममता सैनी ने बताया कि राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता
के लिए महिलाओं एवं बालिकाओं में भारी जोश है एवं महिलाओं एवं बालिकाओं ने एकल प्रतियोगिता में अपने-अपने रजिस्ट्रेशन करवा लिए गए हैं। संयोजक मंडल की सुनीता अग्रवाल एवं सीमा सिंघल ने बताया कि बेटी "अनमोल रत्न अवार्ड" के लिए महिलाओं के नाम आ गए हैं उन सभी को 21 दिसंबर के कार्यक्रम में मंच पर सम्मानित किया जावेगा। लक्ष्मी जोशी एवं प्रतिभा अग्रवाल ने बताया कि संस्थान का परमानेंट प्रोजेक्ट प्रतिदिन पक्षियों को दाना चुग्गा एवं गायों को हरा चारा डलवाया जाता है, जिसमें सहयोग देने वाले भामाशाहों एवं "सीमेंट बेंच"सहयोगकर्ताओं का भी सम्मान किया जावेगा। कृपया सभी भामाशाह समय पर पहुंचकर अपना सम्मान प्राप्त कर लें। बबीता चौहान एवं वीना पटेल बताया कि इस कार्यक्रम में गरमा गरम लजीज व्यंजनों की स्टाल भी रहेंगी। जिनका किफायती दरों पर आप आनंद उठा सकते। जिलाध्यक्ष डॉ कुसुम गुप्ता(वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर) महिला जागृति संस्थान (सर्व समाज), रजिस्टर्ड गंगापुर सिटी, राजस्थान
- गंगापुर सिटी राज्य सरकार के 2 वर्ष के पूर्ण होने पर श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा गौशाला में गायों के पूजन में कार्यक्रम पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर का इस विषय में क्या कहना लिए जानते हैं1
- सवाई माधोपुर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण संरक्षण का व्यापक अभियान, लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट जागरूकता रैली आयोजित1
- #सामूहिक धर्मशाला क़ो तोड़कर अवैध निर्माण का मामला1
- दौसा सैंथल उपखंड क्षेत्र की कुंडल तहसील के ग्राम पंचायत बडोली में बुधवार को ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि 24 फीट चौड़े रास्ते को संकरा कर केवल 10 फीट का बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर दीवारें बनाई जा रही हैं, जिससे आवागमन में परेशानी होगी। उनका यह भी कहना है कि बडोली स्टैंड से खैरला की ढाणी तक जाने वाला 1 किलोमीटर लंबा यह रास्ता, जिसमें से आधा किलोमीटर नीचे होने के कारण अक्सर पानी भर जाता है। इस स्थिति में संकरा रास्ता ग्रामीणों के लिए और भी समस्या पैदा करेगा। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने विशेष रूप से अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना 24 फीट चौड़ा रास्ता वापस चाहिए, क्योंकि छोटे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होगी। एक महिला ने यह भी बताया कि उन्हें नाले के बीच से रास्ता नहीं चाहिए, बल्कि एक तरफ रास्ता और दूसरी तरफ नाला होना चाहिए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर चौड़े रास्ते को संकरा कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे दौसा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर उगंती देवी, चंदों देवी, आशा देवी, कैला देवी, रसेल देवी, राजनती देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।2
- ac repairing course in jaipur Rajasthan 9982055449 #Hkitjaipur @Hkitjaipur1
- भिलाई शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। महज तीन घंटे के भीतर धारदार हथियार से हमले की दूसरी घटना सामने आई है। स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में नेहरूनगर के पास खाने गए युवकों पर हमला हुआ, जिसमें तीन घायल हो गए—एक की हालत गंभीर है। हमले के बाद इलाके में तोड़फोड़ और दहशत फैल गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।1
- SIR 2026 voter नायन ग्राम पंचायत मे वोट कुल 3282 200 वोट और बढ़ सकते हैं 13 सरपंच उम्मीदवार जीतने के लिए 300 वोटो से विजय मिशन 20261
- सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा गौशाला में गायों को किया को पूजन आई जानते हैं नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल का विषय में क्या कहना है1