बंगरा रबन स्टेडियम एवं सिमरधा में चल रहे सेनानी क्रिकेट चेलेंज कप 2026 के आज 2 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए, पहला मुकाबला निर्धारित 12 12 ओवर का निमगहना वनाम जसवंतपुरा के मध्य खेला गया जिसमें जसवंतपुरा टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी के लिए निमगहना टीम को आमंत्रित किया निमगहना टीम ने 12 ओवर में 113 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी जसवंतपुरा की टीम सिर्फ 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच सचिन रहे थे जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए थे।दूसरा मुकाबला सिमरधा बनाम हीरानगर के मध्य निर्धारित 10 ओवर का खेल गया जिसमें हीरानगर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 70 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिब्बू राजपूत कप्तान सिमरधा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 8 ओवर में 7 विकेट खोकर शानदार मुकाबले में जीत दर्ज की इस मैच के मैन ऑफ द मैच बबलेश रहे जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।आज के क्वार्टर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ सपा नेता कंचन राजपूत ने किया एवं अंत में मैन ऑफ द मैच देकर खिलाड़ियों को सम्मानित करते है उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मलखान सिंह यादव लोकेंद्र यादव अरविंद दादा भारत सिंह यादव फिरोज खान लेखराज यादव राघवेंद्र सिंह यादव मौके पर सुरेश तिवारी,महेंद्र राजपूत,श्रीराम राजपूत,एड आनंदप्रकाश यादव,शाहरुख खान, जगदीश राजपूत,वजीर खान,रजनीश राजपूत,प्रमोद राजपूत,नीरज राजपूत, शिवम पाल,आदेश राजपूत,सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे। कोमेन्टेटर शाहरुख सिमरधा एम्पायर बाबा रामसिंह राजपूत, भरत सिंह राजपूत स्कोरर रामभरत राजपूत ने की।
बंगरा रबन स्टेडियम एवं सिमरधा में चल रहे सेनानी क्रिकेट चेलेंज कप 2026 के आज 2 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए, पहला मुकाबला निर्धारित 12 12 ओवर का निमगहना वनाम जसवंतपुरा के मध्य खेला गया जिसमें जसवंतपुरा टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी के लिए निमगहना टीम को आमंत्रित किया निमगहना टीम ने 12 ओवर में 113 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी जसवंतपुरा की टीम सिर्फ 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच सचिन रहे थे जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए थे।दूसरा मुकाबला सिमरधा बनाम हीरानगर के मध्य निर्धारित 10 ओवर का खेल गया जिसमें हीरानगर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 70 रन
बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिब्बू राजपूत कप्तान सिमरधा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 8 ओवर में 7 विकेट खोकर शानदार मुकाबले में जीत दर्ज की इस मैच के मैन ऑफ द मैच बबलेश रहे जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।आज के क्वार्टर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ सपा नेता कंचन राजपूत ने किया एवं अंत में मैन ऑफ द मैच देकर खिलाड़ियों को सम्मानित करते है उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मलखान सिंह यादव लोकेंद्र यादव अरविंद दादा भारत सिंह यादव फिरोज खान लेखराज यादव राघवेंद्र सिंह यादव मौके पर सुरेश तिवारी,महेंद्र राजपूत,श्रीराम राजपूत,एड आनंदप्रकाश यादव,शाहरुख खान, जगदीश राजपूत,वजीर खान,रजनीश राजपूत,प्रमोद राजपूत,नीरज राजपूत, शिवम पाल,आदेश राजपूत,सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे। कोमेन्टेटर शाहरुख सिमरधा एम्पायर बाबा रामसिंह राजपूत, भरत सिंह राजपूत स्कोरर रामभरत राजपूत ने की।
- Post by Rinku lakshkar3
- शादी से पहले ही प्लान बनाकर आती है बेटा#🤪😄😄🤣#सब्सक्राइब लाइक फॉलो कमेंट हंसते मुस्कुराते रहो1
- Post by Sugirv Kushwha1
- पनवाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन1
- शाक्यसंदेश भारत दर्शन न्यूज़ (नेशनल) – संपादकीय भारत को जागरूक करते हुए सरकार से सवाल शाक्यसंदेश भारत दर्शन न्यूज़ नेशनल देश की सरकार और तंत्र से गंभीर प्रश्न पूछता है— क्या यही वह भारत है, जिसका सपना हमारे शहीदों ने देखा था? क्या लोकतंत्र की आवाज़ का इस तरह दमन होना स्वीकार्य है? लोकतांत्रिक मूल्यों की खुलेआम अनदेखी आखिर कब तक होती रहेगी? आज देश जिस दिशा में जा रहा है, वह हर जागरूक नागरिक को सोचने पर मजबूर करता है। क्या यही वह भारत है, जिसे हर भारतीय विश्वगुरु के रूप में देखना चाहता है? यदि पत्रकारों की आवाज़ दबा दी जाएगी, सच दिखाने वालों को डराया जाएगा, तो लोकतंत्र की नींव कैसे सुरक्षित रहेगी? चिंता का विषय यह है कि जब पुलिस द्वारा स्वयं न्यूज़ चैनलों और पत्रकारों के साथ कथित रूप से अत्याचार की खबरें सामने आ रही हैं, तो यह समझना कठिन नहीं है कि आम नागरिकों और पीड़ितों के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा होगा। ऐसे हालात में यह आशंका भी गहराती है कि दबाव बनाकर मनचाहे या गलत बयान दिलवाने की कोशिशें की जा सकती हैं। इसी कारण मीडिया को घटनास्थल और जांच प्रक्रिया से दूर रखने की कोशिशें लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक संकेत हैं। लोकतंत्र में पारदर्शिता, स्वतंत्रता और जवाबदेही अनिवार्य स्तंभ हैं। ऐसे संवेदनशील मामलों में केवल निष्पक्ष, स्वतंत्र और समयबद्ध जांच ही सच्चाई को सामने ला सकती है। देश की जनता यह जानना चाहती है— क्या यह तंत्र वास्तव में जनता के हित में काम कर रहा है? या फिर सवाल पूछने वालों को चुप कराने की नीति अपनाई जा रही है? अब चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए। क्योंकि लोकतंत्र सवालों से ही जीवित रहता है। — शिवपाल सिंह एडिटर-इन-चीफ शाक्यसंदेश भारत दर्शन न्यूज़1
- Post by Govardhan Ahirwar1
- कड़कड़ाती ठंड में मानवता की मिसाल: कोनिया ग्राम पंचायत में जरूरतमंदों को कंबल वितरण दैनिक रिपब्लिक रैनैसां ब्यूरो हरी सिंह वर्मा पनवाड़ी (महोबा)। हाड़ कपाने वाली कड़ाके की ठंड में जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं ग्राम पंचायत कोनिया के प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत द्वारा मानवता और सेवा भावना की मिसाल पेश की गई। ग्राम पंचायत कोनिया, छतेसर व ज्यादा हैबतपुरा ब्रहनान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जरूरतमंद बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। ठंड से कांप रहे बुजुर्गों के चेहरे पर कंबल पाकर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बढ़ रही ठंड में गरीब व असहाय लोगों के लिए यह कंबल किसी वरदान से कम नहीं हैं। कंबल वितरण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। लाभार्थियों ने प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसी भीषण ठंड में जरूरतमंदों की सुध लेना एक पुण्य का कार्य है। ग्रामीणों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस नेक पहल के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोहित राजपूत ने कहा कि ग्राम पंचायत का दायित्व केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंदों के दुख-दर्द में सहभागी बनना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कोई भी गरीब, बुजुर्ग या असहाय व्यक्ति ठिठुरने को मजबूर न हो, इसके लिए ग्राम श्रीमती दमयंती राजपूत ने कहा कि आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्य करतीं रहेंगी। ग्रामीणों ने एक स्वर में इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। कंबल वितरण कार्यक्रम से क्षेत्र में मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक एकजुटता का भाव और मजबूत हुआ।1
- मैंने मान लिया नंदिनी यहीं पर है मैं गणित का छात्र हूं#🤪😂😄🤣#हंसते मुस्कुराते हो सब्सक्राइब लाइक कमेंट भी करो भाई1