[न्यूज़ स्क्रिप्ट एम .डी. न्यूज अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ मीडिया] 🎙️ हेडलाइन: मेडिकल कॉलेज में ठेका प्रथा हटाने की मांग पर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, रायपुर तक आंदोलन की चेतावनी 📍 लोकेशन: अंबिकापुर 🎥 वीडियो विजुअल्स: घड़ी चौक से निकलती सफाई कर्मचारियों की रैली नारेबाजी करते कर्मचारी मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय परिसर का दृश्य ज्ञापन सौंपते संगठन के पदाधिकारी 📰 वॉइस ओवर (VO): (जर्नलिस्ट) पत्रकार हिमांशु राज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में ठेकेदार के अधीन काम कर रहे सफाई कर्मचारियों ने ठेका प्रथा को पूरी तरह हटाए जाने की मांग को लेकर आज एक वृहद रैली निकाली। यह रैली स्थानीय घड़ी चौक से शुरू होकर जिला अस्पताल परिसर पहुंची, जहां नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुलंद की। लघु वेतन कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष श्री विजेंद्र यादव के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज के डीन श्री आर सी आर्या को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों ने नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग की। संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 15 से 20 वर्षों से सफाई व्यवस्था का दायित्व संभालने के बावजूद ठेका प्रथा के चलते कर्मचारियों को न तो श्रम कानून का लाभ मिल रहा है और न ही स्थायी नियुक्ति का अवसर। कई वरिष्ठ कर्मचारी अब भी नियमितीकरण की आस लगाए बैठे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निर्धारित समयसीमा में मांगें पूरी नहीं हुईं तो सफाई कर्मचारी रायपुर में बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। 🎥 वीजुअल्स: बैनर और पोस्टर लिए प्रदर्शनकारी ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते संगठन के पदाधिकारी 📢 ऑन कैमरा बाइट: "हम पिछले 20 साल से सफाई कर रहे हैं, लेकिन ठेका प्रथा के चलते हमारा भविष्य असुरक्षित है। अगर मांगें नहीं मानी गईं तो रायपुर में आंदोलन होगा।" – विजेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष, लघु वेतन कर्मचारी संगठन 🎙️ पत्रकार( जर्नलिस्ट )आउट्रो: अब देखना होगा कि क्या प्रशासन सफाई कर्मचारियों की इन मांगों पर कोई ठोस कदम उठाता है या आंदोलन की अगली कड़ी राजधानी रायपुर में देखने को मिलेगी।
[न्यूज़ स्क्रिप्ट एम .डी. न्यूज अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ मीडिया] 🎙️ हेडलाइन: मेडिकल कॉलेज में ठेका प्रथा हटाने की मांग पर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, रायपुर तक आंदोलन की चेतावनी 📍 लोकेशन: अंबिकापुर 🎥 वीडियो विजुअल्स: घड़ी चौक से निकलती सफाई कर्मचारियों की रैली नारेबाजी करते कर्मचारी मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय परिसर का दृश्य ज्ञापन सौंपते संगठन के पदाधिकारी 📰 वॉइस ओवर (VO): (जर्नलिस्ट) पत्रकार हिमांशु राज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में ठेकेदार के अधीन काम कर रहे सफाई कर्मचारियों ने ठेका प्रथा को पूरी तरह हटाए जाने
की मांग को लेकर आज एक वृहद रैली निकाली। यह रैली स्थानीय घड़ी चौक से शुरू होकर जिला अस्पताल परिसर पहुंची, जहां नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुलंद की। लघु वेतन कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष श्री विजेंद्र यादव के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज के डीन श्री आर सी आर्या को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों ने नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग की। संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 15 से
20 वर्षों से सफाई व्यवस्था का दायित्व संभालने के बावजूद ठेका प्रथा के चलते कर्मचारियों को न तो श्रम कानून का लाभ मिल रहा है और न ही स्थायी नियुक्ति का अवसर। कई वरिष्ठ कर्मचारी अब भी नियमितीकरण की आस लगाए बैठे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निर्धारित समयसीमा में मांगें पूरी नहीं हुईं तो सफाई कर्मचारी रायपुर में बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। 🎥 वीजुअल्स: बैनर और पोस्टर लिए प्रदर्शनकारी ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से
बात करते संगठन के पदाधिकारी 📢 ऑन कैमरा बाइट: "हम पिछले 20 साल से सफाई कर रहे हैं, लेकिन ठेका प्रथा के चलते हमारा भविष्य असुरक्षित है। अगर मांगें नहीं मानी गईं तो रायपुर में आंदोलन होगा।" – विजेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष, लघु वेतन कर्मचारी संगठन 🎙️ पत्रकार( जर्नलिस्ट )आउट्रो: अब देखना होगा कि क्या प्रशासन सफाई कर्मचारियों की इन मांगों पर कोई ठोस कदम उठाता है या आंदोलन की अगली कड़ी राजधानी रायपुर में देखने को मिलेगी।
- LalitauuuTuriyawiraloondra Kshetra Sarguja mein 2 tarikh ke samachar bataiye kahan hai hathi jungali hathion 2 August
- LalitauuuTuriyawiralundra Kshetra mein k ahan hai hathi Abhion 2 August
- एनीमिया मुक्त भारत प्रोग्राम के तहत राजहर स्कूल लातेहार में बच्चों का क्या-क्या हीमोग्लोबिन जांच #झारखंड #लातेहार1
- भगवती मानव कल्याण संगठन1
- Post by Hari Sharma Sharma1
- बजाज न्यू पल्सर एन 160 गोल्ड हुआ लॉन्च https://youtube.com/shorts/_rs_wgF09T8?si=ddAP70O_VC8JvbUb1
- गढ़वा: केतार के पाचाडुमर में गुरुवार को विधायक अनंत प्रताप देव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का करेंगे उद्घाटन वही बीपीएचयू भवन का आधारशिला भी रखेंगे।1
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- बेलाबार - नावाडीह मुख्य पथ जर्जर, ग्रामीणों ने विधायक से बनवाने की लगाई गुहार1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel2
- नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार… आज बुधवार की साम 7 बजे नगर पालिका बोदरी से मिली जानकारी अनुसार बोदरी। नगर पालिका बोदरी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार की दोपहर 3.30 छापा मारकर उप अभियंता के सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सहायक पर आरोप है कि उसने भवन का नक्शा पास करने के एवज में आवेदक से रिश्वत की मांग की थी और बाबू के साथ मिलकर अवैध रकम वसूल रहा था। सूत्रों के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एसीबी से की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया। इस कार्रवाई से नगर पालिका कार्यालय में हड़कंप मच गया। एसीबी की टीम ने मौके से आवश्यक दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और पूछताछ का दायरा बढ़ा दिया गया है। कार्रवाई के बाद टीम द्वारा नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) से भी गहन पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि इस पूरे मामले में अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में आ सकती है। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा। इस कार्रवाई को नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल एसीबी की टीम ने बुधवार साम 5.30 बजे रिश्वतखोर बाबू और सी एम ओ को पूछ ताछ के लिए साथ ले गए हैं इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है इसकी जानकारी ए सी बी टीम द्वारा जारी किय गय प्रेस विज्ञप्ति से मिल पाएगी1