बाँदा-कैंसर की आंशका पर युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम डिप्रेशन की शिकार महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के जरैली कोठी पुलिस लाइन तिराहा निवासी आरती 35 पत्नी अमित तिवारी ने मंगलवार की शाम कमरे के अंदर पंखे की हुक पर दुपट्टा से फांसी लगा लिया। मौके पर मौजूद पुत्र वंश और एनी ने देखा। तो घर वालों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया। जीवित होने की आशंका पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरो ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति अमित ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है। वह काम से झील का पुरवा चला गया था। आरती को 4 महीने से चक्कर आते थे। जिससे वह परेशान रहती थी। 12 दिसंबर को पैर फिसल जाने से सीढ़ी से नीचे गिर गई थी जिससे उसके सिर पर चोट लग गई। सिटी स्कैन में ट्यूमर या कैंसर होने की आशंका डॉक्टरों ने जताई थी। उसे कानपुर में इलाज करने की बात कही गई थी। तब से वह डिप्रेशन में रहने लगी थी। 2 साल पहले उसके जेठ अरुण की कैंसर से मौत हो गई थी। डिप्रेशन के चलते ही उसने फांसी लगाकर खुद-खुशी कर ली है।
बाँदा-कैंसर की आंशका पर युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम डिप्रेशन की शिकार महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के जरैली कोठी पुलिस लाइन तिराहा निवासी आरती 35 पत्नी अमित तिवारी ने मंगलवार की शाम कमरे के अंदर पंखे की हुक पर दुपट्टा से फांसी लगा लिया। मौके पर मौजूद पुत्र वंश और एनी ने देखा। तो घर वालों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया। जीवित होने की आशंका पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरो ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति अमित ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है। वह काम से झील का पुरवा चला गया था। आरती को 4 महीने से चक्कर आते थे। जिससे वह परेशान रहती थी। 12 दिसंबर को पैर फिसल जाने से सीढ़ी से नीचे गिर गई थी जिससे उसके सिर पर चोट लग गई। सिटी स्कैन में ट्यूमर या कैंसर होने की आशंका डॉक्टरों ने जताई थी। उसे कानपुर में इलाज करने की बात कही गई थी। तब से वह डिप्रेशन में रहने लगी थी। 2 साल पहले उसके जेठ अरुण की कैंसर से मौत हो गई थी। डिप्रेशन के चलते ही उसने फांसी लगाकर खुद-खुशी कर ली है।
- #घाटमपुर नगर पालिका की आंखों से पट्टी हटेगी कब#यहां की सफाई होगी कब#जिम्मेदार ध्यान देंगे कब #nagarpalika1
- गौर धान खरीदी केंद्र में आज से खरीदा शुरू बराछ खरीदी केंद्र में आज से शुरू हुआ खरीदी किसानों के मन में खुशी पहले किशन संतोष उपाध्याय जी ने ग्रेडिंग करवा कर निर्धारित नियमों की केंद्र प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की शासन के नियम अनुसार एवं पारदर्शी तरीके से धान खरीदी की जाएगी2
- पन्ना जिले की ग्राम पंचायत बराछ के 200 से ढाई सौ लोग कलेक्टर पहुंचे जान अपनी बात रखी कहा कि हम लोग करीब 40 से 50 वर्षों से जग में निवास कर रहे हैं लेकिन हम लोगों के पास पत्ता नहीं है जमीन के उसे वजह से फॉरेस्ट विभाग के लोग और सरकारी जमीन राजस्व विभाग की भी है जिस वजह से हम लोगों का स्थाई घर नहीं है हम लोग कलेक्टर महोदय से खाने आए हैं कि उसे जगह के हम लोगों के नाम पत्ता दिए जाएं इसके बाद हम लोगों को एक अपना खुद का अच्छा पक्का मकान प्रधानमंत्री आवास मिल जाए जगह सरकारी है और वनराज भूमि की है उसे वजह से हम लोगों का एक स्थान नहीं बन पा रहा जिस वजह से हम लोगों प्रधानमंत्री आवास का घर अभी तक 40 वर्षों से नहीं मिल पा रहा शासन से ही निवेदन है कि हम लोगों को पत्ता घर के दिए जाएं जिसे अपना हम परिवार एक जगह रह सके साथ में ग्राम पंचायत सरपंच भी आदिवासी ग्रामीणों के लिए पहुंचे4
- जालौन झांसी रेंज के IG आकाश कुलहरि जालौन पहुंचे एसपी कार्यालय में फरियादियों की शिकायतें सुनकर कई मामलों का तत्काल निस्तारण अधीनस्थ अधिकारियों को जनता की समस्याएं गंभीरता से लेने के निर्देश 2 दिवसीय दौरे पर उरई पहुंचे IG ने एसपी कार्यालय के सभी पटल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के कड़े निर्देश2
- Post by धर्मेंद्र बुन्देला छतरपुर1
- छतरपुर में चला प्रशासन का बुलडोजर कई मकान हुए जमींदोष । प्रशासन ने 3 बुलडोजर मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की कार्यवाही के दौरान अखिल राठौर (SDM) , तहसीलदार एवं नगर पालिका के CMO मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।1
- *प्रेस विज्ञप्ति* *पन्ना पुलिस की सतर्कता से टली सुपारी किलिंग की घटना, शूटर सहित 03 आरोपी गिरफ्तार* *आरोपियों के कब्जे से अवैध पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त 02 वाहन जप्त* *पन्ना , 16 दिसम्बर 2025 (मंगलवार)* पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में पन्ना पुलिस द्वारा थाना गुनौर क्षेत्र में हत्या की साजिश रच रहे 03 आरोपियों की योजना को समय रहते विफल करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 02 कार एवं नगद 3450 रूपये जप्त किये गये हैं । दिनांक 15.12.2025 को थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा गुनौर स्थित विद्युत कार्यालय के पास कुछ संदेही व्यक्ति एक बुलेरो वाहन में बैठे हैं, जो कस्बा के एक व्यक्ति की हत्या की साजिश रच रहे हैं तथा उनके पास अवैध हथियार भी मौजूद हैं । थाना प्रभारी गुनौर द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया, मुखबिर सूचना को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा गंभीरता से लिया गया । मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया । साथ ही पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को सक्रिय कर संदेहियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर विद्युत कार्यालय गुनौर के पास दबिश देकर एक बिना नम्बर की बुलेरो कार में 03 संदेही व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूँछताछ एवं तलाशी ली गई, जिसमें उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल (माउजर जैसी), 03 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 02 कार बरामद किये गये । पूँछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि पुरानी बुराई को लेकर हम लोग कस्बा निवासी भूरा चंदेल की हत्या करने की योजना से एकत्रित हुए थे। आरोपियों के बताये अनुसार यह तथ्य सामने आया कि हत्या के लिये मामले में महिपाल सिंह चन्देल द्वारा 50 हजार रूपये की सुपारी तय की गई थी, जो मुकेश सिंह चंदेल के माध्यम से इद्दी उर्फ इदरीश को 5 हजार रूपये एडवांस दिये जा चुके थे । आरोपियों द्वारा विद्युत कार्यालय के पीछे बैठकर पूरी प्लानिंग की गई थी । पुलिस की त्वरित एवं सतर्क कार्यवाही से यह जघन्य अपराध घटित होने से पूर्व ही विफल हो गया । मामले में पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं एक अन्य आरोपी फरार है । पुलिस टीम द्वारा चारो आरोपियों के विरूद्ध थाना गुनौर में अप.क्र. 388/25 धारा 49 बी एन एस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है । *गिरफ्तार आरोपी* – 1. इद्दी उर्फ इदरीश उम्र 40 वर्ष, निवासी कटरा मोहल्ला, पन्ना 2. मुकेश सिंह चंदेल पिता सियाराम सिंह चंदेल, उम्र 35 वर्ष, निवासी पटनाकला, थाना गुनौर 3. छोटू उर्फ इतेन्द्र सिंह चंदेल पिता महिपाल सिंह चंदेल, उम्र 22 वर्ष, निवासी पटनाकला, थाना गुनौर *फरार आरोपी* - महिपाल सिंह चन्देल निवासी पटनाकला, थाना गुनौर *जप्त सामग्री* – पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल (माउजर जैसी) तथा तीन जिंदा कारतूस कीमती करीब 5 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 02 वाहन (01 बुलेरो कार एवं 01 आई 10 कार) कीमती करीब 13 लाख रूपये एवं आरोपी के कब्जे से हत्या हेतु मिली एडवांस राशि में से 3450 रूपये नगद कुल मशरूका कीमती करीब 13 लाख 08 हजार 450 रूपये जप्त किये गये हैं । *सराहनीय योगदान* – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री, प्र.आर. मनीष कश्यप, यादवेन्द्र सिंह, आर. अमन, शिवेन्द्र, नीलेश, मुकेश , आर. चालक बृजेश एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।4
- महाराजपुर में बेकाबू 108 एंबुलेंस ने 3 साल के मासूम बच्चे को कुचला मौके पर हुई दर्दनाक मौत । वही घटना के बाद पीडित परिजनो ने एसपी दफ्तर के सामने जाम लगा दिया ,बाद में पुलिस की समझाइश के बाद जाम खोला गया ।1
- उन्नाव में dream11 खेलने वाले के घर एडी का छापा1