कैकेयी ने मांगे वरदान वन को गए भगवान गुना - सार्वजनिक श्रीरामलीला एंव दशहरा पर्व समिति पुरानी गल्ला मंडी गुना के तत्वावधान में चल रही रामलीला में छठवै दिवस कि लीला मे रानी कैकई ने महाराज दशरथ से दो वरदान मांगे। पहला राम को 14 वर्ष का वनवास और दूसरा भरत को राजगद्दी। इसके बाद श्रीराम के वनवास जाने की लीला का मंचन किया गया। मंथरा के भड़काने पर रानी कैकई नाराज होकर कोप भवन में चली जाती हैं। उन्हें मनाने के लिए महाराज दशरथ कोप भवन पहुंचते हैं। कैकई राजा दशरथ से कहती हैं कि महाराज अब तो आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो गई हैं। श्रीराम, सीता को लेकर अयोध्या भी आ गए हैं। ऐसे में क्या मुझे दिया हुआ अपना वचन भूल गए। दशरथ रानी कैकई को दोनों वचन मांगने के लिए कहते हैं। कैकई श्रीराम की सौगंध दिलाकर महाराज दशरथ से राम को वनवास भेजने और भरत का राज तिलक करने का वचन मांगती हैं। यह सुनकर राजा दशरथ मूर्छित हो जाते हैं। इस बारे में जब श्रीराम को पता चलता है तो वे पिता जी के वचनों का पालन करने धर्म कि रक्षा केलिए राक्षसों का विनाश करने करने और पृथ्वी का भार हारने राम सीता और लक्ष्मण के साथ वन को चले जाते हैं। इसके पूर्व मंथरा कैकेयी सम्बाद दशरथ कैकेयी सम्बाद राम कौशल्या राम सीता लक्ष्मण सम्बाद कि लीला का मंचन किया गया . दशरथ जी का रमेश जैन कैकेयी का दिनेश सेन मंथरा का मोनू जोगी ने कौशल्या का सुल्तान सिंह यादव ने सुमित्रा का राम सिंह धाकड़ ने रामजी का अभिनय पुरुषोत्तम धाकड़ ने किया लक्ष्मण का वैभव भार्गव ने सीता जी का कृष्णगोपाल धाकड़ ने वशिष्ठ मुनि का रघुवीर ओझा ने सुमंत का राजीव शर्मा हरवीर धाकड़ पुरबासियों का रवि केवट ओम यादव चिरोजीलाल कुलदीप भार्गव आदि ने अभिनय किया
कैकेयी ने मांगे वरदान वन को गए भगवान गुना - सार्वजनिक श्रीरामलीला एंव दशहरा पर्व समिति पुरानी गल्ला मंडी गुना के तत्वावधान में चल रही रामलीला में छठवै दिवस कि लीला मे रानी कैकई ने महाराज दशरथ से दो वरदान मांगे। पहला राम को 14 वर्ष का वनवास और दूसरा भरत को राजगद्दी। इसके बाद श्रीराम के वनवास जाने की लीला का मंचन किया गया। मंथरा के भड़काने पर रानी कैकई नाराज होकर कोप भवन में चली जाती हैं। उन्हें मनाने के लिए महाराज दशरथ कोप भवन पहुंचते हैं। कैकई राजा दशरथ से कहती हैं कि महाराज अब तो आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो गई हैं। श्रीराम, सीता को लेकर अयोध्या भी आ गए हैं। ऐसे में क्या मुझे दिया हुआ अपना वचन भूल गए। दशरथ रानी कैकई को दोनों वचन मांगने के लिए कहते हैं। कैकई श्रीराम की सौगंध दिलाकर महाराज दशरथ से राम को वनवास भेजने और भरत का राज तिलक करने का वचन मांगती हैं। यह सुनकर राजा दशरथ मूर्छित हो जाते हैं। इस बारे में जब श्रीराम को पता चलता है तो वे पिता जी के वचनों का पालन करने धर्म कि रक्षा केलिए राक्षसों का विनाश करने करने और पृथ्वी का भार हारने राम सीता और लक्ष्मण के साथ वन को चले जाते हैं। इसके पूर्व मंथरा कैकेयी सम्बाद दशरथ कैकेयी सम्बाद राम कौशल्या राम सीता लक्ष्मण सम्बाद कि लीला का मंचन किया गया . दशरथ जी का रमेश जैन कैकेयी का दिनेश सेन मंथरा का मोनू जोगी ने कौशल्या का सुल्तान सिंह यादव ने सुमित्रा का राम सिंह धाकड़ ने रामजी का अभिनय पुरुषोत्तम धाकड़ ने किया लक्ष्मण का वैभव भार्गव ने सीता जी का कृष्णगोपाल धाकड़ ने वशिष्ठ मुनि का रघुवीर ओझा ने सुमंत का राजीव शर्मा हरवीर धाकड़ पुरबासियों का रवि केवट ओम यादव चिरोजीलाल कुलदीप भार्गव आदि ने अभिनय किया
- जय श्री श्याम भाइयों आज मध्य प्रदेश के सीएम आए थे गुना 🙏1
- शेरावाली माता जी का भैंसाना टगर मंदिर राधौगढ़ जिला गुना मध्य प्रदेश1
- गुना मध्य प्रदेश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अधिवेशन में 18 जिलों के छात्र छात्राएं शामिल हुए1
- संवाददाता उसमान खान मण्डल अध्यक्ष का भ्रमण मधुसूदनगढ़:- विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष प्रदीप साहू जी की उपस्थिति में बूथ क्रमांक खेराड में ,बूथ क्रमांक 265 में विधायक प्रतिनिधि श्री मदन लाल केवट ,रमेश बाबू लोधी,रामभरोसा ji, मोती लाल जी,भीकू पालीवाल जी,गोकुल प्रसाद केवट,कमल अहिरवार,बबलू लोधी,बाबूलाल केवट,राधेश्याम सहारिया,पूनमचंद जी,गोविंद केवट,प्रेमसिंह राव ओर समस्त बूथ के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए। सभी कार्यकर्ताओ ने मण्डल अध्यक्ष का स्वागत किया और क्षेत्रीय विधायक आदरणीय विधायक माननीय प्रियंका पेची जी का आभार व्यक्त किया ।2
- बलिदान पर आधारित चार साहिबजादो की होगा फिल्म का प्रदर्शन, वीरता व बलिदान को समर्पित सप्ताह भर का आयोजन शुरू1
- rohit_dj_exploer21
- राकेश बंजारा राघोगढ़ मझोला दो राकेश जानू टिकटोक1
- शांतिधारा देवाधि देव श्री1008 पार्श्वनाथ भगवान नईसराय जैन मंदिर दिनांक 20/12/2024दिन शुक्रवार1
- नई सराय के बाजार बाजार के कुएं में गिरा युवा की सूचना मिलने पर नई सराय पुलिस ने निकला युवक को बाहर1