अंधा कानून *क्या अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं?* “सत्य की कलम” पर हमला — संरक्षण में फल-फूल रहा जुए का कारोबार मुंह खोलने वालों पर शिकंजा, अपराधियों को खुली छूट — पत्रकारों में रोष *जुए की कवरेज करने पहुँचे पत्रकार पर हमला — एफआईआर में उल्टा पत्रकार ही बना आरोपी!* *बलौदाबाजार* संजय कालोनी पत्रकारिता करने पहुँचे एक पत्रकार को जुए की कवरेज करना भारी पड़ गया। घटना ने स्थानीय मीडिया जगत को झकझोर दिया है, क्योंकि इस मामले में न केवल पत्रकार पर हमला हुआ, बल्कि एफआईआर में अपराधी को प्रार्थी और प्रार्थी को अपराधी बना दिया गया।मामले के अनुसार, क्षेत्र में खुलेआम चल रहे जुए और सट्टे के अड्डों की जानकारी मिलने पर एक स्थानीय पत्रकार मौके पर कवरेज के लिए पहुँचा था। इसी दौरान अजय तिवारी उर्फ "बिल्लू" नामक व्यक्ति ने पत्रकार पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से जुआ-सट्टा और सत्ता संरक्षण के आरोपों में घिरा हुआ है। *ब्रमाह्ण के नाम पर कलंखित* स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अजय तिवारी ब्राह्मण समाज के नाम पर कलंक है, जो खुलेआम मांसभक्षण, जुआ और अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए भी निडरता से घूम रहा है।कालोनीवासियों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है — पूर्व में भी कई पत्रकारों पर हमले हुए, लेकिन अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं? सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि अजय तिवारी (बिल्लू) के मुजाबानी सबूतों में साफ सुना जा सकता है कि कैसे जुए-सट्टे को खुला समर्थन दिया जा रहा है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। पत्रकार ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अंधा कानून *क्या अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं?* “सत्य की कलम” पर हमला — संरक्षण में फल-फूल रहा जुए का कारोबार मुंह खोलने वालों पर शिकंजा, अपराधियों को खुली छूट — पत्रकारों में रोष *जुए की कवरेज करने पहुँचे पत्रकार पर हमला — एफआईआर में उल्टा पत्रकार ही बना आरोपी!* *बलौदाबाजार* संजय कालोनी पत्रकारिता करने पहुँचे एक पत्रकार को जुए की कवरेज करना भारी पड़ गया। घटना ने स्थानीय मीडिया जगत को झकझोर दिया है, क्योंकि इस मामले में न केवल पत्रकार पर हमला हुआ, बल्कि एफआईआर में अपराधी को प्रार्थी और प्रार्थी को अपराधी बना दिया गया।मामले के अनुसार, क्षेत्र में खुलेआम चल रहे जुए और सट्टे के अड्डों की जानकारी मिलने पर एक स्थानीय पत्रकार मौके पर कवरेज के लिए पहुँचा था। इसी दौरान अजय तिवारी उर्फ "बिल्लू" नामक व्यक्ति ने पत्रकार पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से जुआ-सट्टा और सत्ता
संरक्षण के आरोपों में घिरा हुआ है। *ब्रमाह्ण के नाम पर कलंखित* स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अजय तिवारी ब्राह्मण समाज के नाम पर कलंक है, जो खुलेआम मांसभक्षण, जुआ और अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए भी निडरता से घूम रहा है।कालोनीवासियों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है — पूर्व में भी कई पत्रकारों पर हमले हुए, लेकिन अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं? सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि अजय तिवारी (बिल्लू) के मुजाबानी सबूतों में साफ सुना जा सकता है कि कैसे जुए-सट्टे को खुला समर्थन दिया जा रहा है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। पत्रकार ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
- संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम सोढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक शनिवार की रात 9:55 पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किया गया प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोढ़ी में गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की इस गरिमामय अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय के साथ मिलकर महापुरुष के विचारों एवं आदर्शों का स्मरण करना उनके लिए सौभाग्य का विषय है। श्री कौशिक ने बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल एक जाति या समुदाय का नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़वासियों का पर्व है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारा जन्म बाबा गुरु घासीदास जी कि जन्मभूमि छत्तीसगढ़ पर हुआ है। बाबा गुरु घासिदास जी का मुख्य उपदेश ही सेवा, करुणा, चैतन्य, परम, संयम, शील, चरित्र आदि का प्रतिक है सत्य ही मानव का आभूषण है। उन्होंने "मनखे- मनखे एक् समान" का संदेश देकर समाज में व्याप्त भेदभाव, एवं असमानता को दूर कर समतमूलपूर्वक समाज स्थापित करने पर बल दिया है। श्री कौशिक ने कहा कि कार्यक्रम का वातावरण श्रद्धा, सम्मान एवं सामाजिक एकता की भावना से ओतप्रोत रहा है इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।1
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- प्यार हेरे1
- Post by Aman Prakash2
- इंडिया टीम के कप्तान से जाने संत रामपाल जी महाराज के विचार1
- https://youtu.be/LgamixKakVA?si=nswqDEspPFBoCkzJ 👆👆👆👆👆👆👆👆 👇👇👇👇👇👇👇👇 *देखें खबर विस्तार से..* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *भूपेंद्र लहरे@ इलेक्ट्रानिक मीडिया समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल के बेहतरीन एंकर के साथ देखें खबर विस्तार से यदि आपको रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करना है तो हमें संपर्क करें मो. 9399836726, 8720007747*1
- उड़ना चौक में कांग्रेस के कार्यकर्ता ले लूंगा मनीषा ने आने का समय दिए थे 12:00 बजे का आने में देरी हुई 2:00 बजे पहुंचे वहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता और कोई नहीं थे तीन से चार लोग थे उससे ज्यादा पुलिस बल मौजूद थे 40 से 50 पुलिस धरना प्रदर्शन भारी चूक हुई कांग्रेस से4
- बिल्हा के केसला में कार गैरेज से नई बैटरी लगाकर लौट रहे कार चालक की कर में लगी आग, कार जलकर हुआ खाक शनिवार की रात 10:30 बजे कालर कार चालक नाम मोहर सिंह पता ग्राम ऊटगन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 7:00 बजे के करीब कालर कार चालक मोहर सिंह बिल्हा के केसला के पास स्थित एक कार गैरेज से अपनी सेकेंड हैंड कार में नई बैटरी लगवा कर अपने गांव की और लौट रहे थे वह कार गैरेज से कुछ दूर आगे ही निकले थे कि अचानक से उनकी कार में सॉर्ट सर्किट हुई और कर में आग लग गई मोहर सिंह ने कर में आग लगाता देख बाहर निकल कर अपनी जान बचाई मोहर सिंह बताते हैं कि वह किसान है बड़ी मुश्किल से 2014 मॉडल की कार सीजी cg 04 एचडी 0908 को 185000 में लिए थे कार को खरीदे अभी 1 वर्ष नहीं हुवे है कार में बैटरी प्रॉब्लम थी इसलिए उन्होंने केसला के एक कार गेराज में नई बैटरी लगवाई जो पावर जोन कंपनी की थी नई बैटरी लगाने के बाद अचानक से कार में आग लगी है उन्हें बैटरी में खराबी का संकेत लग रहा है घटना के तुरंत बाद कालर मोहर सिंह के द्वारा डायल 112 को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की वाहन और डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची और कार को बुझाया गया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी कालर ने घटना की शिकायत बिल्हा थाना में दर्ज कराने की बात कही है और कार में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए उन्होंने गैरज संचालक और पावर जोन बैटरी कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट करने की बात कही है फिलहाल जली हुई कार अब तक घटना स्थल पर ही मौजूद है1