Shuru
Apke Nagar Ki App…
4 लाख की रिश्वत लेते CGST के दो अधिकारी गिरफ्तार:जबलपुर के होटल व्यवसायी से OYO ट्रांजैक्शन के सेटलमेंट के बदले मांगे थे 10 लाख रुपए #jabalpur #trapnews #bsnewsnetwork
BS News Network
4 लाख की रिश्वत लेते CGST के दो अधिकारी गिरफ्तार:जबलपुर के होटल व्यवसायी से OYO ट्रांजैक्शन के सेटलमेंट के बदले मांगे थे 10 लाख रुपए #jabalpur #trapnews #bsnewsnetwork
More news from Mandla and nearby areas
- टीचर ने दो बोतल दारू पीकर पढ़ाया तुम तो ठहरे परदेसी....मामला अहमदपुर के ग्वारी टोला प्राथमिक शाला का सारांश मंडला जिले के ग्राम पंचायत अहमदपुर स्थित ग्वारीटोला प्राथमिक शाला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिक्षक महेश कुमार गोठरिया शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शिक्षक पढ़ाई कराने के बजाय बच्चों को फिल्मी गाने सिखाते नजर आ रहे हैं। इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में इसी स्कूल को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी, जिसमें बताया गया था कि लगभग 19 बच्चे कृषि विभाग के गोदाम में पढ़ाई करने को मजबूर हैं, जबकि रिकॉर्ड में स्कूल को पूर्ण दर्शाया गया है। अब सामने आए इस वीडियो से बच्चों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ की तस्वीर और स्पष्ट हो गई है। जब शिक्षक से इस बारे में सवाल किया गया तो उसने नशे में पढ़ाने को सही ठहराते हुए कहा कि वह बिना शराब पिए पढ़ा नहीं सकता। यह मामला शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है। #मंडला #शिक्षा_विभाग #शराबी_शिक्षक #प्राथमिक_शाला #ग्वारीटोला #अहमदपुर #बच्चों_का_भविष्य #शिक्षा_से_खिलवाड़ #मप्र_न्यूज़ #सरकारी_स्कूल #टीचर_वायरल_वीडियो #जवाबदेही #शिक्षा_व्यवस्था1
- नरसिंहपुर जिला के साईंखेड़ा नगर में हिंदू संगठन द्वारा ज्ञापन दिया बछड़े की मुंडी गर्दन कटने की घटना को लेकर,1
- 🔴 डलहौजी में बड़ा हादसा टला: टेंपो ट्रैवलर खाई से बाल-बाल बची, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान 》 डलहौजी (हिमाचल प्रदेश) | Sach Tak Patrika News 》 हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पहाड़ी सड़क पर चढ़ते वक्त एक टेंपो ट्रैवलर अचानक पीछे की ओर फिसलने लगी। यह घटना कुछ ही पलों में एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकती थी, लेकिन यात्रियों की सतर्कता और किस्मत के सहारे कई जिंदगियाँ बच गईं। --- कैसे हुआ हादसा? प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो ट्रैवलर पहाड़ी मार्ग पर चढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक पीछे की ओर जाने लगी। देखते ही देखते गाड़ी के पिछले टायर खाई की ओर पहुंच गए, जिससे वाहन में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई। --- यात्रियों ने कूदकर बचाई जान स्थिति को भांपते हुए, कई यात्रियों ने चलती ट्रैवलर से कूदने का फैसला किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग डर के मारे गाड़ी से बाहर कूदते और सड़क पर गिरते नजर आ रहे हैं। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। --- पेड़ बना जीवन रक्षक हादसे के दौरान सबसे राहत की बात यह रही कि टेंपो ट्रैवलर एक पेड़ से टकराकर रुक गई। अगर यह पेड़ रास्ते में न होता, तो गाड़ी सीधे गहरी खाई में गिर सकती थी और बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था। --- वीडियो हुआ वायरल इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हादसे की भयावहता और यात्रियों की घबराहट साफ देखी जा सकती है। सोशल मीडिया पर लोग पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और वाहनों की फिटनेस को लेकर सवाल उठा रहे हैं। --- सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल यह घटना एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में सड़क सुरक्षा, वाहन फिटनेस और ब्रेक सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि— पहाड़ी मार्गों पर चलने वाले वाहनों की नियमित जांच नहीं होती ओवरलोडिंग आम बात बन चुकी है आपात स्थिति में ड्राइवरों को उचित ट्रेनिंग नहीं मिलती --- प्रशासन से उठी मांग घटना के बाद स्थानीय लोगों और यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि— पहाड़ी सड़कों पर चलने वाले वाहनों की सख्त तकनीकी जांच की जाए ड्राइवरों के लिए विशेष ट्रेनिंग अनिवार्य की जाए खतरनाक मोड़ों और ढलानों पर सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाएँ --- राहत की बात गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना एक चेतावनी है कि थोड़ी सी लापरवाही पहाड़ी इलाकों में बड़े हादसे का कारण बन सकती है। --- उठते सवाल ❓ क्या पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा है? ❓ क्या यात्रियों की जान से ज्यादा जरूरी पर्यटन और कमाई है? ❓ प्रशासन ऐसे हादसों से सबक कब लेगा? --- 📰 Sach Tak Patrika News ✒️ संवाददाता / रिपोर्ट: संवाददाता दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- नरसिंहपुर गाडरवारा में उप तहसील चीचली के अधिकारियों की मनमानी तरीके से समय से नहीं आना आम जनता हो रही परेशान अपनी जमीन के हक के लिए पटवारीयो एवं तहसीलदार एवं तहसील बाबुओं के लग रहे चक्कर आम जनता हो रही परेशान इसका जवाब देगा कौन,,,,,1
- दिनांक 16.12.25 थाना बिरसा क्षेत्र में लूट की घटना का खुलासा, दो आदतन अपराधी गिरफ्तार पशु तस्करी मे संलिप्त आरोपी अनिल उर्फ अनेक नागेश्वर को लूट कारित करने पर कडी कार्यवाही कर भेजा जेल , गौवंश का अपराध पूर्व से है पंजीबद्द थाना बिरसा, जिला बालाघाट अंतर्गत दिनांक 13.11.2025 को ग्राम सालेटेकरी लांजी रोड पर घटित लूट की घटना में बिरसा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । प्रार्थी दीनू वासुदेव पिता भरत वासुदेव, निवासी वार्ड क्रमांक 19, चौरेंगा, थाना सिमगा, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 275/2025, धारा 308(4),309 (4), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । प्रार्थी ने बताया कि बोलेरो वाहन से आए आरोपियों ने चाकू दिखाकर डरा-धमकाते हुए नकद राशि एवं मोबाइल फोन की लूट की तथा प्रार्थी द्वारा क्रय की गई 02 कीमती भैसों को जंगल क्षेत्र में जबरन छोड़ दिया । विवेचना के दौरान आरोपी मनोज जंघेल एवं अनिल उर्फ अनेक नागेश्वर को गिरफ्तार किया गया । विवेचना में यह भी पाया गया कि गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी हैं, आरोपी मनोज के विरूद्ध जानकारी के मुताबिक 05 एवं आऱोपी अनिल के विरूद्ध 09 पूर्व के अपराध जिनमे लूट, मारपीट, बलवा, अवैध वसूली एवं गौवंश संबंधी अपराध सहित कई गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध हैं । आरोपियों से पूछताछ में घटना में छत्तीसगढ एवं महाराष्ट्र के आरोपियों की संलिप्तता भी सामने आई है, जो वर्तमान में फरार हैं, जिनकी तलाश हेतु पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है । गिरफ्तार आरोपी – • मनोज पिता संतोष जंघेल, उम्र 31 वर्ष, निवासी रामनगर, थाना गुडियारी, जिला रायपुर • अनिल उर्फ अनेक पिता नागेश्वर, उम्र 47 वर्ष, निवासी चिचटोला लॉजी, थाना लॉजी, जिला बालाघाट (म.प्र.) गिरफ्तार आरोपियों से लूटी गये नगदी, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन एवं अपराध के विषय मे कडी पूछताछ की जा रही है । उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी बिरसा रेवल सिंह बरडे , उप निरी धनसिंह धुर्वे, आर विकाश श्रीवास , आर संपत उइके , आर राम सिंह अहाके , आर भरत परते एवं आर विनोद भलावी की उल्लेखनीय भूमिका रही ।1
- // *थाना कोतवाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई – 1 आरोपी गिरफ्तार* // //आरोपी के कब्जे से लगभग 1.3 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कीमत लगभग ₹ 25,000/- का किया गया जप्त// पुलिस अधीक्षक श्री श्री वीरेन्द्र जैन द्वारा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। उक्त अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल श्री सुनील लाटा के के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। *घटना का विवरण:-.* दिनांक 16.12.2025 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फोरलेन हाईवे रोड, ग्राम साकादेही यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की नीयत से बैठा है । सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया । पूछताछ में उसने अपना नाम भीम यादव पिता भजनलाल यादव उम्र 40 साल निवासी बडगी बुर्जुर्ग, का होना बताया । भीम यादव के कब्जे में रखा प्लास्टिक का थैला की तलाशी लेने पर उसमें से करीबन 1.308 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जिसकी कीमत लगभग ₹25,000/- है, बरामद किया गया। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1123/2025, धारा 8/20, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी:- 1. भीम यादव पिता भजनलाल यादव उम्र 40 साल निवासी बडगी बुर्जुर्ग *जप्त सामग्री* :- अवैध मादक पदार्थ गांजा – लगभग 1.308 किलोग्राम, अनुमानित कीमत ₹25,000/- *कार्रवाई में सम्मिलित पुलिस बल:-* निरीक्षक नीरज पाल, उप निरीक्षक बसंत अहके, उप निरीक्षक उत्तम मस्तकार , सउनि अरूण यादव , प्र.आर. 64 तरूण पटेल , प्र.आर. 369 शिव कुमार, आर. 56 नितिन चौहान, आरक्षक 83 अनिल वेलवंशी , आरक्षक चालक 361 अनिल डेहरिया, आर. 650 उज्जवल दुबे , थाना कोतवाली पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की एक अहम कड़ी है, जिससे जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।1
- भोपाल में BJP कार्यालय घेरने निकले कांग्रेसियों पर चली वॉटर कैनन,जीतू पटवारी समेत कई गिरफ्तार #mpnews #bhopal #bsnewsnetwork1
- यूपी :एटा में ससुर रोते रहे, तीन बच्चे बिलखते रहे, लेकिन महिला ने कहा- मुझे प्रेमी के साथ ही रहना है, बच्चे नहीं ले जाऊंगी। विवाहित महिला को इंस्टाग्राम पर एक युवक से प्यार हुआ था,महिला का आरोप है कि पति शराब पीकर अन्य लोगों को रात में घर लाकर मुझसे छेड़छाड़ कराते थे। #Etah #exclusive #watch #LatestNews #NbharatMedia1
- मां नर्मदा भक्त कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल की बेटी दीदी प्रतिज्ञा कर रही है मां नर्मदा परिक्रमा शुभकामनाएं।1