Shuru
Apke Nagar Ki App…
विदिशा में क्रिसमस के कार्यक्रम में बजरंग दल के लोगों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप,वहीं से निकली युवती साक्षी विश्वकर्मा का वीडियो आया सामने कार्यक्रम में दर्जनों महिलाएं और युवक थे शामिल... #mp15newsmpcg #vidisha #christmas #viral #sagaenews100mpcg
नीरज वैद्यराज पत्रकार
विदिशा में क्रिसमस के कार्यक्रम में बजरंग दल के लोगों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप,वहीं से निकली युवती साक्षी विश्वकर्मा का वीडियो आया सामने कार्यक्रम में दर्जनों महिलाएं और युवक थे शामिल... #mp15newsmpcg #vidisha #christmas #viral #sagaenews100mpcg
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- खुरई महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम,आजीविका मिशन कार्यालय में महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन1
- कबाड़ भरे ट्रक में अचानक लगी आग जबेरा थाना क्षेत्र के जलहरी गांव की घटना ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर बचाई अपनी जान1
- नगर में 2 दिन बाद चलाया जाएगा अतिक्रमण मुक्त मुंगावली अभियान जेसीबी से हटाया जाएगा अतिक्रमण मुंगावली। शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इसरार खान द्वारा मीटिंग आयोजित की गई जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनय कुमार भट्ट को निर्देश दिए गए कि नगर में अव्यवस्थित तरीके से अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाना है जिसके अंतर्गत शासकीय भूमि पर दुकानों के आगे शासकीय भूमि पर टीन शेड्स नालियों पर पत्थर एवं सामान रखे हुए एवं शासकीय भूमि पर दुकान लगाकर समान रखकर विक्रय करने वाले दुकानदार हाथ ठेले पर विक्रय करने वाले सब्जी फल विक्रेताओं को सख्ती से हटाया जाएगा जिसके लिए नगर में मुनादी के माध्यम से एवं नगर परिषद द्वारा सभी को मौखिक सूचना भी दी जा रही है जिसके लिए 2 दिन का समय दिया गया है 2 दिन के बाद नगर के प्रत्येक क्षेत्र में प्रशासन सख्ती से पूरे दल बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगा जिसकी टूटफूट के जिम्मेदार स्वयं अतिक्रमणकर्ता होंगे। अनुविभागीय अधिकारी इसरार खान के निर्देशानुसार हाथ ठेले पर कपड़ा विक्रय करने वाले दुकानदार एवं मनिहारी दुकानदार नगर परिषद ग्राउंड में अपनी दुकान लगा सकेंगे इसके अलावा सभी फल विक्रेता सब्ज़ी विक्रेता,एवं समस्त दुकानें एवं प्रत्येक गुरुवार को लगने वाला हाट बाजार पुरानी गल्ला मण्डी में लगाया जाएगा नगर में दुकान लगाने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। महोदय नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भट्ट के द्वारा निरंतर अतिक्रमण कार्यवाही नगर में जारी रहेगी। अतिक्रमण कार्यवाही में नगर परिषद से अतिक्रमण प्रभारी राशिद खान,संतोष पवार सफाई दरोगा इकरार खान वीरू करोसिया आदि कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।1
- ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान में दिया जाए पर्यावरण संरक्षण का संदेश - जनपद पंचायत.अध्यक्ष गंगाराम पटैल1
- नगर परिषद पटेरा आनंद उत्सव का आयोजन हुआ1
- खनिज विभाग ने कार्रवाई कर टीकमगढ़ जिले में ओवरलोड रेत से भरा डंपर पकड़ा।1
- *केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महानआर्यमन सिंधिया हुए चोटिल* महानआर्यमन सिंधिया #mahanarymanscindia का पिछोर में रोड शो चल रहा था। वे वाहन में खडे होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इसी दौरान महानआर्यमन सिंधिया की कार में चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे कार एकदम से रुक गई। तेजी से ब्रेक लगने के कारण महानआर्यमन सिंधिया संभल नहीं पाए और उनका सीना कार से टकरा गया। वे नीचे झुके और बाद में सहज होकर दोबारा लोगों की तरफ हाथ हिलाने लगे। हालांकि कुछ देर बाद उनके सीने में दर्द होने लगे जिसके बाद उन्हें सीटी स्केन के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। #MahanaryamanScindia #JyotiradityaScindia1
- *संस्कृति विभाग के वार्षिक कैलेंडर सूची हुआं शामिल हुआं एरण महोत्सव हर वर्ष भव्य रूप में किया जाएगा आयोजन*1
- शिक्षा विभाग के निर्देशन में ओलंपियाड परीक्षा का जिला स्तरीय आयोजन पटेरा से अमर सेन की रीपोर्ट छात्रों मे शिक्षा का स्तर सुधार की ओर हों कक्षा दूसरी से आठवीं के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सम्मिलित होकर प्रश्न पत्र हल किया यह परीक्षा ओएमआर शीट पर आधारित होती है जो प्रतियोगिता परीक्षा की सामान्य जानकारी और भविष्य में प्रतियोगिता परीक्षा में सहभागिता निभाने के लिए इस परीक्षा का उद्देश्य होता है समग्र शिक्षा राज्य शिक्षा की सौजन्य से इस में 50 प्रश्न 90 मिनट में हल करने होते हैं वहीं छात्र-छात्राओं के लिए आने-जाने भोजन आदि की व्यवस्था शिक्षा विभाग के सौजन्य से होती है इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य यही होता है प्रतियोगिता में किस तरह से तैयारी करना शिक्षण व्यवस्था कितनी गुणवत्तापूर्ण वहीं प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्रों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया जाता है मॉडल स्कूल पटेरा में जिला स्तरीय परीक्षा संपन्न हुई बी आर सी दिलीप उपाध्याय ने जानकारी देते हुए कहां यह परीक्षा जनरल नॉलेज पर आधारित विषय वार आदि प्रश्न पत्र में प्रश्न शामिल होते हैं कक्षा दूसरी से आठवीं के छात्रों के बौद्धिक स्तर पर परीक्षा का संचालन होता है जिसमें छात्र उत्तीर्ण होकर राज्य स्तर वाली परीक्षा में सम्मिलित होते हैं इसका संचालन भोपाल के द्वारा करवाया जाता है |1