Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://www.facebook.com/share/v/16SSpa6cBc/
जमाल खान बाली
More news from राजस्थान and nearby areas
- पनीर खाते हो… तो सावधान हो जाओ । कहीं आपकी प्लेट में ज़हर तो नहीं परोसा जा रहा । सिरोही जिले से आई है एक चौंकाने वाली खबर । खाद्य सुरक्षा विभाग ने 600 किलो सड़ा-गला, बदबूदार पनीर पकड़ा है। ये पनीर गुजरात से सिरोही लाया जा रहा था — बिना लाइसेंस, बिना बिल । यही पनीर सीधे होटलों में सप्लाई होना था । और लोग इसे शौक से खाने वाले थे । जांच में पनीर खट्टा निकला, बदबूदार पाया गया — सेहत के लिए बेहद खतरनाक । प्रशासन ने जेसीबी चलाकर 600 किलो पनीर मौके पर ही नष्ट कर दिया। अब उन होटलों पर भी कार्रवाई तय है। सिरोही में मिलावट पर वार जारी है । आप सतर्क रहिए, आपकी सेहत सबसे जरूरी है ।1
- पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेनों के ठहराव को लेकर आयोजन इस दौरान लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट का साफ़ा व माला पहनाकर स्वागत कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों के ठहराव की शुरुआत की गई। आज से साबरमती–गोरखपुर तथा दिल्ली–बांद्रा गरीब रथ दोनों अप-डाउन ट्रेनों का पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नियमित ठहराव शुरू हुआ इस अवसर पर विधायक समाराम गरासिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष, जन संघर्ष समिति के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इसको लेकर आमजन ने मिठाई खिलाते हुए एक दूसरे को बधाई दी1
- 🔹🔹 *बड़ी खबर* 🔹🔹 *पुलिस की रिपोर्ट को आधार मानते हुए कोर्ट ने संत आशारामजी बापू के खिलाफ केस को किया बंद?* 👇🏻👇🏻👇🏻 https://youtu.be/iDHuF43bUaE 💁🏻♂️ *इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें साथ ही लाईक कॉमेंट भी अवश्य करें*4
- आहोर रोडला से द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा को रवाना हुए देवासी समाज के 40 यात्रियों का जत्था:- "जय द्वारकाधीश "के जयघोष के साथ धूमधाम के साथ तीर्थ दर्शन को रवाना:- आहोर उपखंड क्षेत्र के गांव रोडला से द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा को शनिवार को देवासी समाज के 22 यात्रियों का जत्था द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए बस द्वारा रवाना हुआ । जहां रोडला के मोमाजी मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर यात्रियों का धूमधाम के साथ स्वागत करते हुए ढोल थाली के संग नाचते गाते जय द्वारकाधीश के जयकारों के साथ व देवासी समाज की मातृशक्ति ने जयकारों व भक्ति गीतों के साथ यात्रियों को द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए रवाना किया। यात्रा को लेकर रोडला के जैताराम देवासी ने बताया कि रोडला से देवासी समाज के 22 महिला व पुरुष द्वारीकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा को रवाना हुए। वहीं दुजाना से 18 महिला व पुरुष द्वारीकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए साथ में सम्मिलित होंगे। 40 यात्रियों का जत्था धूमधाम के साथ द्वारकाधीश यात्रा में दर्शनीय स्थल द्वारकाधीश,भेंट द्वारकाधीश,मुल द्वारकाधीश, नागेश्वर ( ज्योतिर्लिंग), सोमनाथ (ज्योतिर्लिंग), जूनागढ़,छोटिला ( चामूण्डा माता),छोटा रूणीजा, सारंगपुर ( हनुमानजी), अहमदाबाद (अक्षरधाम मंदिर), वाली नाथ महादेव, अंबाजी एवं माउंट आबू दर्शन करेंगे। इस यात्रा में देवासी समाज रोडला व दूजाना के 40 तीर्थ यात्री बस द्वारा 7 दिवसीय यात्रा शामिल रहेंगे।2
- गोल सिरोही गोल गांव में शाम 6 बजे श्री रामदेव जी मंदिर परिसर में आगामी 1 फरवरी को जावाल होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित #गोलगांव #गोल #न्यूज #खबर #repotersahabrj241
- प्रेस नोट अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा ने किया युवा सप्ताह–2026 पेम्फलेट का विमोचन हिन्दू युवा संगठन संस्था द्वारा आयोजित युवा सप्ताह कार्यक्रम पत्रक का किया विमोचन जालोर। हिन्दू युवा संगठन संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर युवा सप्ताह–2026 के आयोजन को लेकर पेम्फलेट का विमोचन किया गया। संस्था महामंत्री अर्जुनसिंह पंवार ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर संस्था द्वारा प्रतिवर्ष युवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में वर्ष 2026 में भी 12 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक सात दिवसीय युवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। युवा सप्ताह–2026 को लेकर तैयार किए गए पेम्फलेट का विमोचन अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा के करकमलों से किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सराहना की। इसके पश्चात संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि युवा सप्ताह के तहत 12 जनवरी को नगर परिषद स्थित स्वामी विवेकानन्द उद्यान एवं अस्पताल चौराहे पर विवेकानन्द स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि एवं वंदे मातरम् गान का आयोजन होगा। 13 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता विवेकानन्द आदर्श स्कूल, राजेन्द्र नगर में तथा खेलकूद प्रतियोगिता राघव बाल निकेतन, कुम्हारों का वास, जालोर में आयोजित होगी। 14 जनवरी को रक्तदान एवं रक्त जांच शिविर राजकीय अस्पताल जालोर में होगा। 15 जनवरी को भाषण प्रतियोगिता नर्सिंग कॉलेज में आयोजित की जाएगी। 16 जनवरी को विचार गोष्ठी महावीर आवासीय बधिर छात्रावास में होगी। 17 जनवरी को रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता सावित्रीबाई फुले छात्रावास में आयोजित होगी। 18 जनवरी को युवा सप्ताह का समापन एवं सम्मान समारोह जिला परिषद सभागार में संपन्न होगा। युवा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। विमोचन कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी,अर्जुनसिंह पंवार,गजेन्द्रसिंह सिसोदिया,रवि सोलंकी,दिनेश महावर,अचलसिंह परिहार, मयंक देवड़ा, रवि गहलोत, महेन्द्र राठौड़, शैलेष दवे, दिनेश बारोट सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अर्जुनसिंह पंवार महामंत्री हिन्दू युवा संगठन संस्था1
- चारभुजा नाथ दर्शन संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित1
- पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेनों के ठहराव का शुभारंभ, ग्रामीणों में खुशी पिंडवाड़ा। पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेनों के नियमित ठहराव को लेकर शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट का साफ़ा व माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों के ठहराव की विधिवत शुरुआत की गई। आज से साबरमती–गोरखपुर एक्सप्रेस एवं दिल्ली–बांद्रा गरीब रथ एक्सप्रेस (अप-डाउन) दोनों ट्रेनों का पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नियमित ठहराव प्रारंभ हो गया है। इससे क्षेत्र के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर विधायक समाराम गरासिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष, जन संघर्ष समिति के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद आमजन ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और इस उपलब्धि के लिए जनप्रतिनिधियों व संघर्ष समिति का आभार व्यक्त किया। नई ट्रेनों के ठहराव से पिंडवाड़ा क्षेत्र के विकास को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।1