Shuru
Apke Nagar Ki App…
उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक की शादी हुई और सुहागरात को उसकी नई-नवेली दुल्हन के पेट में दर्द होने लगा. वहीं सुबह उसने एक नवजात बेटी को जन्म दे दिया. सुहागरात के मात्र 6 घंटे बाद दुल्हन के मां बनने की खबर जैसे ही गांववालों को हुई तो घर के बाहर भीड़ जुट गई.
Sapna vyas
उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक की शादी हुई और सुहागरात को उसकी नई-नवेली दुल्हन के पेट में दर्द होने लगा. वहीं सुबह उसने एक नवजात बेटी को जन्म दे दिया. सुहागरात के मात्र 6 घंटे बाद दुल्हन के मां बनने की खबर जैसे ही गांववालों को हुई तो घर के बाहर भीड़ जुट गई.
- Shanawaj Khanआगरा, आगरा, उत्तर प्रदेश🤪1 hr ago
- दीवानराम, नैनीताल उत्तराखंडओखलकांडा, नैनीताल, उत्तराखंड😤1 hr ago
- --_---_-__-_--/---/-Pupri, Sitamarhi😂2 hrs ago
- --_---_-__-_--/---/-Pupri, Sitamarhi😂2 hrs ago
- --_---_-__-_--/---/-Pupri, Sitamarhi😂2 hrs ago
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- नारा ए तकबीर, अल्लाह हू अकबर ये किसी इस्लामिक रैली में नारे नहीं लग रहे हैं बल्कि 26 जनवरी की रैली में लग रहे हैं वीडियो में भारत माता की जय या वंदेमातरम नहीं, अल्लाह हू अकबर बोला जा रहा है 2026 में ये हाल है तो 2047 में क्या होगा ?1
- *स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान द्वारा स्वजातीय 3 जोड़ों का सामूहिक छेका हुआ संपन्न* ************************* वाराणसी में रविवार को स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान वाराणसी द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह के लिए पंजीकृत स्वजातीय 5 जोड़ों में 3जोड़ों का सामूहिक छेका (सगाई) रस्म आयोजित किया गया। चंद्रिका नगर सिगरा स्थित "मंजुला भवन लान" में आयोजित सगाई समारोह कर्मकांडी भूदेव आदित्य पांडेय के नेतृत्व में पूजन कराया। हुकुलगंज निवासिनी मंशा देवी पुत्री स्व राजेश वर्मा का रामलखन पुत्र स्व हरि प्रसाद, बस्ती निवासिनी चंचल सोनी पुत्री स्व खुशीराम का लवकुश सोनी पुत्र रामनिहोर व पड़ाव निवासी आकाश वर्मा पुत्र श्री महेंद्र सेठ का छेका जालंधर निवासिनी कन्या से हुआ। कार्यक्रम में कन्या को बनारसी साड़ी, श्रृंगार पेटिका में श्रृंगार की सामग्री तथा बूंदी के लड्डू की पिटारी के साथ वर को सूट का कपड़ा एवं दुपट्टा दिया गया। संस्थान द्वारा अल्पाहार एवं सुरुचि भोज की भी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय संस्थापक इंजीनियर योगेंद्र कुमार, राष्ट्रीय संयोजक रवि सर्राफ, अनिल चंचल, ज्योति सोनी, सरिता सर्राफ, ईश्वर दयाल सिंह सेठ, रौनी वर्मा, बेबी सेठ, सुनिती सिंह, कृष्ण नारायण सोनी, राकेश वर्मा, सरोज सेठ, कमलेश चंद्र वर्मा, विष्णु दयाल सेठ, संतोष सेठ, दीपक कुमार सेठ, सोनार धर्मचंद वर्मा, सतीश कुमार सिंह, पंकज सर्राफ, सुनंदा सेठ, सुनीता सोनी, संजय सर्राफ, सत्य प्रकाश सेठ, अनिल कुमार सेठ, योगी मनोज आनंद, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे। छेका समारोह के स्वागताध्यक्ष दयाशंकर सेठ, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष किशोर सेठ, संचालन कमल कुमार सिंह तथा धन्यवाद प्रकाश महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सरिता सर्राफ ने दिया।4
- साला पंडित पागल हो गया है1
- Post by ज्वाला प्रसाद2
- Post by कलीम अशरफ2
- पहले काशी में पिटे। प्रयागराज में तो चोटी खींच खींचकर पीटे गए॥ अब मथुरा मे बल प्रयोग हो गया। सब जगह हिंदू भक्तों की पुलिसिया सेवा हुई। इसी के साथ योगी आदित्यनाथ के राज में बीजेपी का काशी, मथुरा, प्रयागराज हिंदू जीर्णोद्धार का स्वप्न पूरा हुआ। हिंदुओं की अच्छे से डेटिंग-पेंटिंग और मरम्मत की जा चुकी है। अब वे दूने जोश से नारा लगाएँगे- “बटेंगे तो कटेंगे!!”1
- आज दिनांक 25/26.01.2026 की रात्रि में लगभग 12:40 बजे थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत थाना ऊंज पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान ग्राम मीनापुर से *पुलिस मुठभेड़* में थाना ऊंज पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-7/2026 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5) BNS एवं मु0अ0सं0-08/2026 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5) BNS थाना ऊँज से संबंधित अभियुक्त 1. राजेश कुमार बिन्द पुत्र स्व0 सुदामा बिन्द निवासी छन्नौरा थाना दुर्गांगज जनपद भदोही उम्र करीब 45 वर्ष 2. बब्लू कुमार पुत्र हरीराम गौतम निवासी ग्राम कान्तिरामपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। *उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी से सम्बन्धित श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक की बाइट👆*1
- *बनारस रेल इंजन कारखाना में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन* बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बरेका खेल कूद स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री सोमेश कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान एवं महाप्रबंधक द्वारा मार्च पास्ट परेड की सलामी ली गई। इसके बाद महाप्रबंधक श्री सोमेश कुमार ने रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेंट जॉन्स एम्बुलेन्स ब्रिगेड, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, बरेका इंटर कॉलेज स्काउट्स एवं गाइड्स तथा कब-बुलबुल की टुकड़ियों की अनुशासित एवं आकर्षक परेड का निरीक्षण किया, जो देखते ही बनता था। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री सोमेश कुमार ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया और सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संबोधन में बरेका की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "बरेका अत्याधुनिक तकनीक, श्रेष्ठ गुणवत्ता और उन्नत नवाचार युक्त लोको उत्पादन के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। पिछले वित्तीय वर्ष में बरेका ने सर्वाधिक 477 रेल इंजनों का निर्माण किया था और मुझे पूरी उम्मीद है,कि इस वित्तीय वर्ष में हम अपने 570 के लक्ष्य से अधिक लोकोमोटिव का निर्माण कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। बरेका द्वारा अब तक 11,000 से अधिक रेल इंजनों का निर्माण किया जा चुका है, इसके साथ ही बरेका अब तक विभिन्न देशों को 170 से अधिक लोकोमोटिव निर्यात कर चुका है।वर्तमान में मोज़ाम्बिक रेलवे को 10 अत्याधुनिक डीज़ल लोकोमोटिव निर्यात किये जा रहे है। बरेका निर्मित लोकोमोटिव में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करते हुए क्रू फ्रेंडली हेतु - वाटरलेस यूरिनल, CLI सीट, सिग्नल एक्सचेंज लाइट एवं सुरक्षा हेतु DPWCS और 'कवच' जैसे उपकरण लगाए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप बरेका को उत्पादन इकाई श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ लोको कैब का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त बरेका में इलेक्ट्रिक वाइपर्स, 3D एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स और एकॉस्टिक कैब इंसुलेशन जैसे उन्नत तकनीक से युक्त "अमृत भारत पुश-पुल" लोकोमोटिव का सफलतापूर्वक निर्माण किया जा रहा है। वर्ष 2025 में ऊर्जा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान बनाते हुए बरेका ने 2024 की तुलना में विशिष्ट ऊर्जा खपत में 17.82% की बचत, सौर ऊर्जा उत्पादन में 5.78% की उल्लेखनीय वृद्धि और सौर ऊर्जा उपयोग से 1.61 करोड़ रुपये की आर्थिक बचत किया है। 'बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित "चेतना विद्यालय"का आधुनिकरण किया गया है। इसके अतिरिक्त दिव्यांग बच्चों के लिए एक आधुनिक स्पीच थेरेपी कक्ष स्थापित की गई है। शिक्षकों के कौशल विकास हेतु विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण शिविरों का भी आयोजन किया गया है। राजभाषा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बरेका को लगातार तीसरे वर्ष ‘रेल मंत्री राजभाषा शील्ड’ से सम्मानित किया गया है। बरेका के बाल निकेतन स्कूल को इस वर्ष ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी एफिशिएंसी,नई दिल्ली द्वारा ‘शून्य प्लस लेबलिंग प्रमाण पत्र’ से सम्मानित किया गया है। इस वर्ष बरेका में लगभग 4500 वृक्षारोपण किए गए तथा जल संरक्षण के लिए 39 डीप रिचार्ज बोरवेल का निर्माण भी किया गया है। इसी के परिणामस्वरूप बरेका को जल संरक्षण हेतु जल प्रहरी पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है खेलकूद के क्षेत्र में भी बरेका ने इस वर्ष उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हांसिल की हैं। कपूरथला में आयोजित अखिल भारतीय रेलवे गोल्फ चैंपियनशिप में बरेका की टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।" संबोधन के उपरांत महाप्रबंधक ने दिव्यांग कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को सहायता संबंधित उपकरण भी प्रदान किया। कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा प्रदर्शित रोमांचक डॉग शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भावपूर्ण समूह गान प्रस्तुत किया तथा बरेका सांस्कृतिक संस्था द्वारा देशभक्ति गीतों की गरिमामयी प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को राष्ट्रभक्ति की भावना से भर दिया। महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित चेतना प्रशिक्षण केंद्र एवं बाल निकेतन स्कूल सेंट जॉन्स स्कूल तथा बरेका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ ही भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने देशभक्ति गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह में जोश और उत्साह का संचार करते हुए कार्यक्रम को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री सोमेश कुमार सहित समस्त जनसमूह ने खड़े होकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का भावपूर्ण सामूहिक गान कर वातावरण को देशप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर,श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, श्री विवेकशील, प्रधान वित्त सलाहकार,श्री मुक्तेश मित्तल,प्रमुख मुख्य इंजीनियर,श्री शैलेंद्र कुमार सिंह, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, श्री देवराज कुमार मौर्य,प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी , डॉक्टर देवेश कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा, उप महाप्रबंधक, श्री सागर, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल समेत वरिष्ठ अधिकारी गण,अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव तथा अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्याएं, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री प्रदीप कुमार यादव तथा अन्य सदस्य, एस.सी.एवं एस.टी. संगठन के पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में कर्मचारीगण एवं उनके परिजन और क्षेत्रीय नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात महाप्रबंधक केंद्रीय चिकित्सालय पहुंचे और रोगियों का कुशलक्षेम जाना तथा उन्हें उपहार भी वितरित किया। इस अवसर पर अध्यक्षा,बरेका महिला कल्याण संगठन श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्याओं ने भी रोगियों से मिलकर उन्हें उपहार भेंट किया। महाप्रबंधक श्री सोमेश कुमार एवं अध्यक्षा,बरेका महिला कल्याण संगठन श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव ने केंद्रीय चिकित्सालय में अत्याधुनिक एक्स- रे मशीन का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण एवं प्रभावशाली संचालन आरपीएफ निरीक्षक, श्री के. के. सिंह एवं वरिष्ठ लिपिक,श्रीमती शैलेन्द्री द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी,श्री लालजी चौधरी द्वारा किया।4
- अमुवाही गांव में विधवा महिला की जमीन में जबरदस्ती पतरा बढा के रख लिए रसोई की तरफ गंदा पानी बह रहे हैं शिकायत पुलिस से पट्टी कोतवाली क्षेत्र के अमुवाही गांव निवास में उर्मिला देवी ने पट्टी पुलिस को सोमवार को प्रार्थना पत्र देकर आरोपित किया की मैं विधवा महिला हूं मुझे पड़ोसी हैरान परेशान कर रहे हैं आए दिन विवाद करते रहते हैं रविवार को मेरी जमीन की तरफ पतरा बढ़ा कर रख लिए जबकि पुलिस रोक रखी थी उसके बाद भी दबंगई की अब मेरी रसोई की तरफ पाइप लगाकर गंदा पानी बाहर हैं जिससे मेरा जीना दुश्वार हो गया है। विरोध करने पर विरोधी गाली गलौज करते हुए डंडा लेकर मरने के लिए दौड़ा लेते हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी ।1