Shuru
Apke Nagar Ki App…
SIR को लेकर शाहपुरा एसडीएम कार्यालय पर आयोजित धरने में मेरा संबोधन।
Janta Seva84
SIR को लेकर शाहपुरा एसडीएम कार्यालय पर आयोजित धरने में मेरा संबोधन।
More news from Alwar and nearby areas
- भिवाड़ी में दो युवकों को बंधक बनाकर लूटा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार पुलिस कर रही है एक और अन्य आरोपी की तलाश1
- SIR को लेकर शाहपुरा उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन, विधायक मनीष यादव और सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंचे1
- नीमराना में सतीश अस्पताल का सराहनीय प्रयास: 1000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता सेमिनार व सम्मान समारोह आयोजित नीमराना(सुनील मेघवाल) सतीश अस्पताल, नीमराना की ओर से रविवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक भव्य जागरूकता सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक सहभागिता के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर नीमराना व आसपास के क्षेत्रों से आए 1000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में नीमराना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुरेश खींची मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि वरिष्ठ सर्जन डॉ. मनीष शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर वीरेंद्र मास्टर ने की। मुख्य अतिथि एएसपी सुरेश खींची ने अपने संबोधन में कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं, जिनके अनुभव और मार्गदर्शन से समाज सशक्त बनता है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान के लिए सदैव तत्पर है। साथ ही उन्होंने साइबर अपराध, धोखाधड़ी और व्यक्तिगत सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण सावधानियों की जानकारी दी और किसी भी समस्या पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि बढ़ती उम्र में नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार और सकारात्मक जीवनशैली अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने हृदय रोग, मधुमेह, जोड़ों की समस्याओं तथा नियमित व्यायाम के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मास्टर वीरेंद्र मास्टर ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना हमारा सामाजिक दायित्व है। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और पीढ़ियों के बीच संवाद को मजबूत करते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया गया। सतीश अस्पताल की टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं जागरूकता सत्रों के माध्यम से उपस्थित नागरिकों को उपयोगी जानकारियां प्रदान की गईं। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों और वरिष्ठ नागरिकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बाबा शीतलनाथ महाराज, लोकेश खंडेलवाल, डॉ. कप्तान यादव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानचंद, डॉ. सतीश यादव, प्रदीप यादव, विक्की शर्मा, डॉ. नरोत्तम सिंह, डॉ. अनीता यादव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. विपिन यादव, डॉ. आनंद यादव, नीमराना के पूर्व सरपंच सतीश मुद्गल, पूर्व जिला पार्षद जनक सिंह यादव, अशोक तक्षक जाट बहरोड़ सहित विभिन्न गांवों के सरपंच, पूर्व सरपंच एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।4
- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत रेफरल कैंप का हुआ आयोजन आज दिनांक 19 /1 /26 को रेफरल कैम्प बच्चों हेतु कार्यालय खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय डीग पर एक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत रेफरल कैंप का आयोजन किया गया कैंप में कुल 200 बच्चों का इलाज किया गया एवं दो बच्चों को उच्च संस्थान पर इलाज के लिए रेफर किया गया आज के कैंप में डॉक्टर जितेंद्र फौजदार पी एम ओ जिला अस्पताल डीग शिशु रोग डॉक्टर हेमराज गुर्जर एमडी फिजिशियन गजेंद्र पाल सिंह डॉक्टर नरेश यादव आर्थोपैडिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर राजेंद्र चौधरी जयप्रकाश शर्मा सहायक आयुष चिकित्सक सुरेश चंद्र लवानिया डॉक्टर प्रगीत कुमार के साथ अंशु कुमारी ज्योति उपमन राज शर्मा द्वारा सहयोग प्रदान किया गया कैंप की समाप्ति पर डॉक्टर राजीव मित्तल खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कैंप का सफल संचालन किया गया चिकित्सा एवं टीम को बधाई दी2
- दौसा स्थायी वारंटियो के विरुद्ध पुलिस थाना महवा की कार्यवाही 11 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार स्थायी वारंटी लूट व मारपीट के दो अलग अलग मामलो में चल रहा था फरार महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर एच.जी. राघवेन्द्र सुहास आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक दौसा सागर राणा आईपीएस, अति. पुलिस अधीक्षक जिला दौसा हेमन्त कलाल आईपीएस के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी वृत महवा मनोहरलाल मीना आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार पु०नि० थाना महवा के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा लूट व मारपीट के अलग अलग प्रकरणो में 11 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी ख़ुशीराम गुर्जर को दिनांक 18.01.2026 को सिरसा हरियाणा से गिरफ्तार किया है। कार्यवाही विवरण न्यायालय श्रीमान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महवा से जारी स्थायी वारंट सरकार बनाम खुशीराम कोर्ट केस संख्या 326809 धारा 394आईपीसी व कोर्ट केस संख्या 114/ 15 धारा 323.354.327.451 आईपीसी में स्थायी वारंटी खुशीराम पुत्र किशन जाति गुर्जर उम्र 48 साल निवासी पीपलखेडा थाना बालाहेडी जिला दौसा न्यायालय में उपस्थित नही होने पर न्यायालय ने दोनो मुकदमो में स्थायी वारंट जारी किया गया जिस पर राजेन्द्र कुमार मीना पु०नि० थानाधिकारी के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा स्थारयी वारंटी खुशीराम गुर्जर को दिनांक 18.01.2026 को सिरसा हरियाणा से गिरफ्तार कर आज दिनांक 19.01.2026 को पेश न्यायालय किया गया है, जिसमें पुलिस ने खुशीराम पुत्र किशन जाति गुर्जर उम्र48साल निवासी पीपलखेडा थाना बालाहेडी जिला दौसा को गिरफ्तार किया है इस पुलिस टीम में 1.श्री राजेन्द्र कुमार मीना पु०नि० थानाधिकारी थाना महवा जिला दौसा। 2.श्री हुकमसिंह एचसी 76 पुलिस थाना महवा जिला दौसा। 3.श्री प्रधान कानि० 390 पुलिस थाना महवा जिला दौसा आदी शामिल रहे2
- हर हर महादेव https://otieu.com/4/104818281
- खैरथल-तिजारा। मुंडावर उपखंड के गाँव गढ़ी में जलभराव की समस्या ग्रामीणों के लिए गंभीर संकट बन चुकी है। बीते कई महीनों से नालियों की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गाँव की गलियाँ और मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हो गए हैं। हालात ऐसे हैं कि लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।1
- जयपुर-दिल्ली हाइवे पर खौफनाक हादसा: केमिकल टैंकर और ट्रेलर बने आग का गोला, 1 किमी तक दिखा तबाही का मंजर,जयपुर/पावटा: जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर पावटा कस्बे के समीप रविवार रात करीब 8.30 बजे एक बड़ा हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। केमिकल से भरा एक टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर अपनी लेन छोड़ दूसरी ओर चला गया और सामने से आ रहे ट्रेलर से उसकी भीषण भिड़ंत हो गई।1
- सोसायटी नहीं मानेगी डॉगेश भाई😜😆 #Viral #Trending #Reels #ExplorePage #ForYou #FYP #ViralVideo #TrendAlert #MustWatch #InternetFamous #CrazyVideo #Unbelievable #CuteAnimals #AnimalLove #FunnyReels1