आवारा कुत्ते ने किया स्कूल से आ रहे मासूम पर हमला,बुरी तरह नोचा मुंह और कान,शरीर पर लगे 15 टांके बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में कुत्तों का आतंक थमने का नाम भी नहीं ले रहा। आए दिन आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे है। सबसे ज्यादा ये कुत्ते मासूम बच्चों और बजुर्गों को शिकार बना रहे है। ताजा मामला मल्हपुर चहलहा गांव का है,यहां पर रामबाबू के तीन साल के मासूम बच्चे विकास पर प्राइमरी स्कूल से आते समय कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने मासूम का चेहरा कान और हाथ बुरी तरह नोच दिया। दरअसल बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मलहपुर चहलहा गांव निवासी रामबाबू का तीन साल का बेटा विकास गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ता है.वह पढ़कर वापस लौट रहा था तभी आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया.परिजनों ने कुत्ते को भगाया और बच्चे को छुडाया। तब तक वह बुरी तरह से घायल हो गया। लहूलुहान हालत में उसे सीएचसी में भर्ती किया। जहां डॉक्टरों ने एंटी-रेबीज वैक्सीन दी और गंभीर हालत में रेफर कर दिया। कानपुर हायर सेंटर में बच्चे के मुह और कान पर 15 टांके आए हैं। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिवार वालों का कहना है कि कुत्ता काफी खुंखार है और उसने कई लोगों पर हमला कर घायल किया है।
आवारा कुत्ते ने किया स्कूल से आ रहे मासूम पर हमला,बुरी तरह नोचा मुंह और कान,शरीर पर लगे 15 टांके बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में कुत्तों का आतंक थमने का नाम भी नहीं ले रहा। आए दिन आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे है। सबसे ज्यादा ये कुत्ते मासूम बच्चों और बजुर्गों को शिकार बना रहे है। ताजा मामला मल्हपुर चहलहा गांव का है,यहां पर रामबाबू के तीन साल के मासूम बच्चे विकास पर प्राइमरी स्कूल से आते समय कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने मासूम का चेहरा कान और हाथ बुरी तरह नोच दिया। दरअसल बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मलहपुर चहलहा गांव निवासी रामबाबू का तीन साल का बेटा विकास गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ता है.वह पढ़कर वापस लौट रहा था तभी आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया.परिजनों ने कुत्ते को भगाया और बच्चे को छुडाया। तब तक वह बुरी तरह से घायल हो गया। लहूलुहान हालत में उसे सीएचसी में भर्ती किया। जहां डॉक्टरों ने एंटी-रेबीज वैक्सीन दी और गंभीर हालत में रेफर कर दिया। कानपुर हायर सेंटर में बच्चे के मुह और कान पर 15 टांके आए हैं। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिवार वालों का कहना है कि कुत्ता काफी खुंखार है और उसने कई लोगों पर हमला कर घायल किया है।
- आरएसएस है धर्म ग्रंथो में लिखी बातों का विरोधी1
- *✰सेवा की एक नई मिसाल, संत रामपाल जी महाराज को मिलेगा "किसान रत्न सम्मान"✰* अवश्य देखिए 21 दिसम्बर 2025 को सुबह 10:00 बजे *SA NEWS* YouTube Channel पर #पूर्ण_गुरु_से_होगा_मोक्ष True Guru Sant Rampal Ji1
- उड़ना चौक में कांग्रेस के कार्यकर्ता ले लूंगा मनीषा ने आने का समय दिए थे 12:00 बजे का आने में देरी हुई 2:00 बजे पहुंचे वहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता और कोई नहीं थे तीन से चार लोग थे उससे ज्यादा पुलिस बल मौजूद थे 40 से 50 पुलिस धरना प्रदर्शन भारी चूक हुई कांग्रेस से4
- Post by Manoj Singh1
- New supliment store in dhanbad1
- Post by Seema Kumari1
- मुस्लिम युवा मंच ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया पुतला दहन1
- मेरा काम1