स्वच्छता सेवा पखवाड़े का समापन। शाहाबाद। ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में चल रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़े का समापन हुआ। प्रधानाध्यापक विपिन कुमार जैन ने बताया कि प्रारंभ में प्रार्थना सत्र के पश्चात बालक बालिकाओं ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई की। भोजनावकाश के पश्चात विद्यालय में 2 अक्टूबर को गांधी शास्त्री जयंती तथा विजयादशमी अवकाश होने के कारण गांधी-शास्त्री जयंती मनाई गई। जिसकी शुरुआत में प्रज्ञा दुबे ने संस्थाप्रधान जैन और संगीत कलाकार गगन शर्मा से मां सरस्वती का पूजन तथा गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करवाया। उसके पश्चात संगीत कलाकारों ने सरस्वती वंदना और गणेश वंदना प्रस्तुत की उसके बाद गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव जन तो तैने कहिए जे, गाए इसके बाद देश की आजादी के आंदोलन में गांधीजी के योगदान तथा शास्त्री जी के जीवन पर संस्था प्रधान ने प्रकाश डाला कार्यक्रम के मध्य में शोभा मेहता और राहुल कुशवाह ने गांधी जी के बारे में सहपाठी बच्चों को जानकारी दी, उसके बाद पखवाड़े में आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रितिक मेहता राधिका मेहता राधिका कुशवाह और वंशिका कुशवाह को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया पश्चात गांधी जी के योगदान के वर्णन हेतु गीत- दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल गाया गया । कार्यक्रम के समापन पर संगीत कलाकारों गगन शर्मा और आलम परिहार को विद्यालय परिवार की ओर से अध्यापक दयालु राम सहरिया ललेंद्र सिंह चौहान जुगल किशोर शर्मा प्रज्ञा दुबे ने स्मृति चिन्ह भेंट किये। संस्था प्रधान जैन ने बताया कि पीएमश्री योजनांतर्गत आज से ही विद्यालय में संगीत शिक्षण का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के साथ कंप्यूटर अनुदेशक हेमंत वर्मा उपचारात्मक शिक्षण शिक्षक सोनू परिहार प्रमिला भील तथा कार्यक्रम सहयोगी सचिन शर्मा विक्की तथा पवन माली भी उपस्थित रहे।।
स्वच्छता सेवा पखवाड़े का समापन। शाहाबाद। ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में चल रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़े का समापन हुआ। प्रधानाध्यापक विपिन कुमार जैन ने बताया कि प्रारंभ में प्रार्थना सत्र के पश्चात बालक बालिकाओं ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई की। भोजनावकाश के पश्चात विद्यालय में 2 अक्टूबर को गांधी शास्त्री जयंती तथा विजयादशमी अवकाश होने के कारण गांधी-शास्त्री जयंती मनाई गई। जिसकी शुरुआत में प्रज्ञा दुबे ने संस्थाप्रधान जैन और संगीत कलाकार गगन शर्मा से मां सरस्वती का पूजन तथा गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करवाया। उसके पश्चात संगीत कलाकारों ने सरस्वती वंदना
और गणेश वंदना प्रस्तुत की उसके बाद गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव जन तो तैने कहिए जे, गाए इसके बाद देश की आजादी के आंदोलन में गांधीजी के योगदान तथा शास्त्री जी के जीवन पर संस्था प्रधान ने प्रकाश डाला कार्यक्रम के मध्य में शोभा मेहता और राहुल कुशवाह ने गांधी जी के बारे में सहपाठी बच्चों को जानकारी दी, उसके बाद पखवाड़े में आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रितिक मेहता राधिका मेहता राधिका कुशवाह और वंशिका कुशवाह को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया पश्चात गांधी जी के
योगदान के वर्णन हेतु गीत- दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल गाया गया । कार्यक्रम के समापन पर संगीत कलाकारों गगन शर्मा और आलम परिहार को विद्यालय परिवार की ओर से अध्यापक दयालु राम सहरिया ललेंद्र सिंह चौहान जुगल किशोर शर्मा प्रज्ञा दुबे ने स्मृति चिन्ह भेंट किये। संस्था प्रधान जैन ने बताया कि पीएमश्री योजनांतर्गत आज से ही विद्यालय में संगीत शिक्षण का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के साथ कंप्यूटर अनुदेशक हेमंत वर्मा उपचारात्मक शिक्षण शिक्षक सोनू परिहार प्रमिला भील तथा कार्यक्रम सहयोगी सचिन शर्मा विक्की तथा पवन माली भी उपस्थित रहे।।
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। मुख्यमंत्री के दो वर्ष के कार्यकाल का जश्न कल से शुरू। आज प्रगति के रथ कोटा बूंदी झालावाड़ बारा में हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए। कोटा अभिभाषक परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर भारत सिंह अडसेला विजई रहे। महासचिव पद पर शंभू सोनी। दिल्ली में होने वाली रैली में कोटा से हजारों कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव अमित धारीवाल शहर अध्यक्ष राखी गौतम ग्रामीण अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में रवाना हुए। कल राहुल गांधी द्वारा आयोजित रैली में शिरकत करेंगे।1
- From Aakash ajmer to IIT : alumni insights to boost your final test series Prep1
- #Corruption लखनऊ: ये किसी कारोबारी की कोठी नहीं, बल्कि कोडीन सीरप कांड में आरोपी कांस्टेबल आलोक सिंह की कोठी है...1
- पति को जमीन बेचकर घर से बेदखल कर दिया सास ससुर पर गंभीर आरोप1
- अमझार भटवाड़ा सड़क पर भिषण सड़क हादसा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस से उतरकर भटवाड़ा सड़क के रास्ते से निकलकर कोटा कि तरफ़ जा रहीं थीं तभी तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो गाड़ी पेड़ से जा टकराईं हादसे में कार में सवार महिला पूरी तरह से घायल हों गई वहीं अन्य लोगों को भी चोटें आईं हैं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस कि मदद से अस्पताल पहुंचाया हादसे में कार पूरी तरह छतिग्रस्त हों गई,1
- बीड, महाराष्ट्र: मंजरसुम्बा घाट में डीज़ल टैंकर में विस्फोट। पूरे क्षेत्र में उठ रही हैं तेज़ लपटें। यह विस्फोट कुछ समय पहले हुआ जिससे धुले–सोलापुर हाईवे पर दहशत का माहौल फैल गया। यह घटना पाली घाट के कोलवाड़ी फाटा में हुई, जो बीड के मंजरसुम्बा की सीमा से सटा क्षेत्र है।टैंकर के पलटने के बाद आग लगी और आसपास की घासभूमि भी आग की चपेट में आ गई है।1
- सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बाइक रैली एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज सवाई माधोपुर, 13 दिसम्बर।राजस्थान सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, आमजन में यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं सुरक्षित सड़क व्यवहार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिनांक 11 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक प्रदेशव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन, परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज 13 दिसम्बर 2025 को जिले में विभिन्न जन-जागरण गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी हनुमान मीणा ने बताया कि अभियान के तहत 13 दिसम्बर को प्रातः 8.30 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड से सड़क सुरक्षा संदेश के साथ बाइक रैली का आयोजन किया । रैली का उद्देश्य युवाओं, वाहन चालकों और आम नागरिकों तक सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट एवं सीट बेल्ट उपयोग, निर्धारित गति सीमा तथा यातायात नियमों के पालन का संदेश व्यापक रूप से पहुँचाना है।1
- Empower yourself through awareness:human Rights day quiz#human rights #education #aakash institute1