Shuru
Apke Nagar Ki App…
चिरमिरी पोड़ी के लामीगुडा क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी जांच में जुटी पुलिस
Sawan kumar
चिरमिरी पोड़ी के लामीगुडा क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी जांच में जुटी पुलिस
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- मलकानगिरी हिंसा: सरगुजा (छत्तीसगढ़) से पहुँची राहत टीम, पीड़ितों ने प्रशासनिक निष्क्रियता का लगाया आरोप मलकानगिरी (ओडिशा) | दिनांक: 30 दिसंबर 2025 ओडिशा के मलकानगिरी ज़िले में हुई हिंसक घटना की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ के सरगुजा से एक राहत टीम का गठन कर पीड़ितों की सहायता के लिए मलकानगिरी रवाना किया गया। राहत टीम में राजेश सरदार, सुरेश गाईन, ब्रिजेश घरामी, प्रभात गोलदार, दिलीप धर, पवित्र खराती, विश्वजीत मंडल , विजय व्यापारी , देवव्रत सरकार एवं निरंजन राय शामिल रहे।2
- मुझे पढ़ना है मुख्यमंत्री मोहन यादव से गुहार, स्थानीय नेताओं अधिकारियों की पोल खुली ।1
- कैमरे में कैद एक अनोखे वाकये ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एक व्यक्ति सैलून में पहुंचा, नाई से हेयरकट कराने के बजाय खुद ही औज़ार उठाए और अपने बाल काट लिए। आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए। हेयरकट पूरा करने के बाद उसने सैलून स्टाफ को औज़ार इस्तेमाल करने का पैसा चुकाया और बिना किसी बहस के चला गया। यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है। #ViralVideo #FunnyMoment #SalonLife #HairStyle #BarberShop #Unexpected #InternetReacts1
- धान के वजन में मिली गड़बड़ी, कलेक्टर के निर्देश पर प्रभारी पर गिरी गाज.. छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। इसी कड़ी में अंबिकापुर के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गेरसा में बड़ी कार्रवाई की गई है। निरीक्षण में खुली पोल बीते 07 जनवरी को कलेक्टर अजीत वसंत ने गेरसा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया था। जांच के दौरान विपणन संघ के नए बोरों में भरे धान के वजन में भारी अंतर पाया गया। मानक वजन के विपरीत एक बोरे में मात्र 35.600 किलोग्राम धान ही भरा मिला, जो निर्धारित नियमों का स्पष्ट उल्लंघन था। तत्काल कार्रवाई और नई नियुक्ति फड़ प्रभारी की इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर ने उन्हें तत्काल पद से हटाने के निर्देश दिए। आदेश का पालन करते हुए समिति ने सुमित गुप्ता को धान खरीदी कार्य से पृथक कर दिया है। उनके स्थान पर समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर देव चरण सिंह को नया धान खरीदी प्रभारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर की चेतावनी1
- शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे शिक्षक समाज को झकझोर कर रख दिया है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बसकेपी हायर सेकेंडरी स्कूल में एक 9 महीने की गर्भवती महिला शिक्षिका ने स्कूल के प्राचार्य पर गाली-गलौज और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना के बाद शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है, वहीं पीड़िता ने थाने में भी मामला दर्ज कराया है।1
- good morning1
- *जिला गौरेला पेड्रा मरवाही के मलनिया डेम में बोटिंग सुविधा शुरू, पर्यटकों को मिली नए वर्ष 2026की बडी़ सौगात, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने किया शुभारंभ* *स्वदेश न्यूज MP/CG(सबसे पहले देश)* *visite:www.sawdesnews.com* *गौरेला पेंड्रा मरवाही* *संवाददाता -प्रयास कैवर्त* *खबरे एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे* *मो.न.📲9755324209* *आप देख सकते है* *videocon d2h - 4087* *dish tv-4079* *free dish-115* *jio tv*1
- दो नाबालिक बालिकाएं घर से भाग कर शादी के 1 महीने के बाद पतियों के छोड़ने के बाद रहा भटकते पहुंची हिर्री थाना क्षेत्र आज शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह 8:24 पर डायल 112 को एक कालर से फोन से सूचना प्राप्त हुई की दो नाबालिक लड़की घर से भाग कर रहा भटक कर मोहदा मोड़ के पास पहुंची है सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां दो नाबालिक बालिकाएं मिली जिसमें एक की उम्र 15 वर्ष एवं दूसरे की उम्र 16 वर्ष थी दोनों सरायपाली थाना क्षेत्र की रहने वाली थी जिन्होंने बताया कि दोनों बालिका है एक महीने पहले अपने प्रेमियों के साथ बिना घर में बताएं भाग कर मुंबई में अपने प्रेमियों से शादी कर ली है दोनो अपने पतियों के साथ मुंबई में किराए के मकान में रहती थी इस दौरान कुछ दिन पहले उन्हें ढूंढते पुलिस उनके पतियों का पता पूछते उनके घर पहुंची जिससे नाबालिक बालिकाओं के पति भयभीत हो गए और दोनों नाबालिक बालिकाओं को मुंबई से आधे रास्ते में छोड़ दिए इसके बाद दोनों बालिका मुंबई से ट्रैकों के माध्यम से लिफ्ट मांगते हुए आज सुबह 8:00 बजे हिर्री थाना क्षेत्र के मोहदा मोड़ के पास उतरी है जो अपने घर जाने का पता पूछ रही थी तभी कुछ लोगों को शक हुआ तो एक कालर के द्वारा घटना की सूचना डायल 112 को दी गई दोनों नाबालिक बालिका सरायपाली थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही हैं जिन्होंने अपने प्रेमियों के साथ घर से भाग कर शादी कर ली थी और मुंबई में एक महीने से अपने पतियों के साथ रह रही थी दोनों नाबालिक बालिकाओं के घर से बिन बताएं भागने की वजह से दोनों नाबालिक के माता-पिता ने सराय पाली थाना क्षेत्र में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों को ढूंढते हुए मुंबई पहुंची जिसे देखकर दोनों नाबालिक बालिकाओं के पतियों को डर लगने लगा कि हमें पुलिस पकड़ लेगी इसके बाद दोनों के पतियों ने उन्हें मुंबई से घर जाने के लिए रवाना किया लेकिन दोनों राह भटक कर बिलासपुर जिले के हिर्री थाना क्षेत्र के मोहदा मोड़ के पास पहुंच गई पूछताछ पर दोनों नाबालिक बालिकाओं ने बताया कि जिन दो लड़कों ने हमें भगाया था वह दोनों सगे भाई है जिसे हम प्यार करते थे और हम लोगों ने उन दोनों से शादी भी कर ली है पुलिस के डर से दोनों ने हमें घर वापस भेज दिया है और कहां है कि जब तुम दोनों 18 वर्ष की हो जाओगी तो हम तुम्हें फिर से लेने आएंगे फिलहाल दोनों नाबालिक बालिकाओं को हिर्री थाना को सुपुर्द कर दिया गया है और दोनों नाबालिक बालिकाओं के परिजनों को फोन से सूचना दी गई है जिनके आने के बाद दोनों नाबालिक बालिकाओं को उनके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा उसके बाद सरायपाली पुलिस दोनों नाबालिक बालिकाओं को भगाने के जुर्म में उन दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करेगी क्योंकि नाबालिक बालिकाओं को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाकर शादी रचाने वालो को जेल की हवा खानी ही पड़ती है1
- लोकेशन - शहडोल दुर्गेश कुमार गुप्ता *खनन माफिया बेलगाम: ब्यौहारी में तहसीलदार पर हमला, सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त तुरंत पुलिस ने रेत ट्रैक्टर जब्त* शहडोल जिले के ब्यौहारी और देवलौंद थाना क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खरपा तिराहे के पास जंगल से हो रहे अवैध रेत परिवहन को रोकने पहुंचे तहसीलदार और उनकी टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया। आरोपियों ने जानबूझकर ट्रैक्टर से सरकारी बोलेरो वाहन में ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी व टीम ने ट्रैक्टर का पीछा किया, लेकिन माफिया आक्रामक तरीके से वाहन चलाते हुए भाग निकले। तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना ने एक बार फिर खनन माफिया की बेखौफ गतिविधियों को उजागर कर दिया है। बाइट - शनि द्विवेदी तहसीलदार4