एनएसयूआई के कार्यकर्ता द्वारा विरोध प्रदर्शन चूरू, 14 अगस्त। एनएसयूआई के द्वारा पूर्व छात्र संघ महासचिव पुलकित चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के खिलाफ छात्र संघ चुनाव नहीं करवाने के लिए टायर जलाकर और प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया गया पुलकित चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप जिस लोकतंत्र की ताकत से विधायक बने हैं विधायक से मुख्यमंत्री बने, आप उसी लोकतंत्र को ही खत्म कर देना चाहते हैं। आप राजस्थान में छात्रों के अधिकारों की हत्या कर रहे हैं। आपका यह निर्णय छात्रहितों पर कुठाराघात है जो समस्त छात्र शक्ति सहन नहीं करेगी इसका जवाब आने वाले समय में मतों के द्वारा दिया जाएगा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनील कुमार भाकर ने बताया कि मुख्यमंत्री जी आपसे अच्छे शासन की उम्मीद खत्म हो गई है। छात्र प्रतिनिधि अमन चौधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी, छात्रसंघ चुनाव जरूरी है इसी माध्यम से छात्र हितों की आवाज उठाई जा सकती है। छात्र नेता रोहन वैष्णव ने जब छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर छात्र आदिल गौरी, पूर्व छात्र संघ महासचिव अनीस खान अनिल बुडानिया, अजय सूंडा मोहित खान, रोहन वैष्णव, आदिल खान, अजय रतन नगर, रोहिताश कुमार, राकेश कसवां, बिलाल खान राकेश कसवां सीरसली, राजेंद्र राठौड़, देवेन्द्र खींचड़, कमलेश सिहाग, देवेन्द्र कसवां आदि उपस्थित रहे।
एनएसयूआई के कार्यकर्ता द्वारा विरोध प्रदर्शन चूरू, 14 अगस्त। एनएसयूआई के द्वारा पूर्व छात्र संघ महासचिव पुलकित चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के खिलाफ छात्र संघ चुनाव नहीं करवाने के लिए टायर जलाकर और प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया गया पुलकित चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप जिस लोकतंत्र की ताकत से विधायक बने हैं विधायक से मुख्यमंत्री बने, आप उसी लोकतंत्र को ही खत्म कर देना चाहते हैं। आप राजस्थान में छात्रों के अधिकारों की हत्या कर रहे हैं। आपका यह निर्णय छात्रहितों पर कुठाराघात है जो समस्त छात्र शक्ति सहन नहीं करेगी इसका जवाब आने वाले समय में मतों के द्वारा दिया जाएगा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनील कुमार भाकर ने बताया कि मुख्यमंत्री जी आपसे अच्छे शासन की उम्मीद खत्म हो गई है। छात्र प्रतिनिधि अमन चौधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी, छात्रसंघ चुनाव जरूरी है इसी माध्यम से छात्र हितों की आवाज उठाई जा सकती है। छात्र नेता रोहन वैष्णव ने जब छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर छात्र आदिल गौरी, पूर्व छात्र संघ महासचिव अनीस खान अनिल बुडानिया, अजय सूंडा मोहित खान, रोहन वैष्णव, आदिल खान, अजय रतन नगर, रोहिताश कुमार, राकेश कसवां, बिलाल खान राकेश कसवां सीरसली, राजेंद्र राठौड़, देवेन्द्र खींचड़, कमलेश सिहाग, देवेन्द्र कसवां आदि उपस्थित रहे।
- 🚧 झुंझुनू–चिड़ावा–पचेरी हरियाणा बॉर्डर तक बनेगी फोरलेन सड़क, 2202 करोड़ की मंजूरी #JhunjhunuNews #ChirawaNews #FourLaneRoad #NH11 #RajasthanDevelopment #InfraDevelopment #Gadkari #ModiGovernment #DiyKumari #ChirawaPacheriRoad #JhunjhunuBreaking1
- सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली मुंह में कबूतर दबाकर सड़क पार कर रही होती है। तभी कार सवार व्यक्ति के अचानक हॉर्न बजाने से बिल्ली घबरा जाती है और उसका शिकार छूट जाता है। कबूतर उड़ जाता है, जबकि बिल्ली का गुस्से भरा रिएक्शन लोगों को खूब हंसा रहा है। #ViralVideo #FunnyAnimals #CatVideo #UnexpectedMoment #InternetLaughs #AnimalReels #TrendingNow1
- #जो संविधान बदलने की बात करेगा वह दुनिया से मिट जाएगा #जिला अध्यक्ष कांग्रेस प्रदीप गुलिया1
- आज की हरियाणा की 50 बड़ी खबरें1
- Post by Amarjeet Khod1
- कोटपूतली :- विवाहिता महिला के साथ मारपीट के बाद उसके लापता होने के मामले में नया मोड सामने आया हैं। टीबा बसई निवासी मनीष कुमार मीणा ने अपनी बहन संगीता मीणा के लापता होने को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि संगीता का विवाह 14 फरवरी 2013 को कोटपूतली के गणेश विहार कॉलोनी निवासी नवीन उर्फ पिंटू मीणा से हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह के बाद से ही संगीता को दहेज और पैसों की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों के अनुसार नवीन शराब के नशे में अक्सर संगीता के साथ मारपीट करता था। इस प्रताड़ना से परेशान होकर 10 जून 2023 को परिवार के लोग संगीता को मायके ले आए थे। बाद में 4 जुलाई 2023 को ससुराल पक्ष और समाज के लोगों ने भरोसा दिलाया कि आगे किसी तरह की मारपीट नहीं होगी, जिसके बाद संगीता को वापस भेजा गया। आरोप है कि हालात में कोई सुधार नहीं हुआ और 15 दिसंबर 2025 की रात नवीन ने शराब पीकर संगीता के साथ बेरहमी से मारपीट की, उसे घर से बाहर निकाल दिया और सड़क पर भी लात-घूंसे व थप्पड़ों से पीटा। परिजनों का दावा है कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। इसके बाद से संगीता का कोई पता नहीं चल पाया । न वह ससुराल में है, न किसी रिश्तेदार के यहां और न ही मायके पहुंची। इसके बाद आज महिला मंदिर में मिली। मंदिर में आई महिलाओं को विवाहिता महिला ने बताया कि उसने दो दिनों से कुछ नहीं खाया हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता को मंदिर परिसर से थाने ले कर पहुंची। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं। CMO Rajasthan Rajasthan Police #KotputliBehror1
- PBM अस्पताल में बड़ी लापरवाही: महिला को गलत ब्लड चढ़ाया गया 😱 | Bikaner Hospital Negligence** बीकानेर : पीबीएम (Prince Bijoy Singh Memorial) अस्पताल में एक गंभीर मेडिकल लापरवाही का मामला सामने आया है। आचार्य तुलसी कैंसर विंग में एक महिला मरीज को **गलत ब्लड ट्रांसफ्यूज़न** किया गया, जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और हंगामा मच गया। ([Khulasa Online][1]) जब तक अस्पताल स्टाफ को गलती का पता चला, तब तक काफी मात्रा में गलत ब्लड चढ़ चुका था। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की। 📍 स्थान: PBM Hospital, Bikaner 👇 Video में देखें पूरा मामला, डॉक्टर के बयान, परिजन की प्रतिक्रिया और संभावित कार्रवाई। ✔️ Subscribe करें | Comment में बताएं आपकी राय | Share करें वीडियो को -- #PBMHospital #BikanerNews #HospitalNegligence #MedicalError #WrongBloodTransfusion #HealthScare #BreakingNews #RajasthanNews #ViralNews #TrendingNews #MedicalNegligence #IndiaNews1
- #महिला अधिवक्ताओ ने क्या कहा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में1