कड़कड़ाती ठंड भी नहीं रोक सकी सेवा का जज्बा: पीलीभीत में स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब पीलीभीत | 12 जनवरी, 2026 निःशक्तजन सेवा संस्थान, पीलीभीत द्वारा सेवा की अटूट परंपरा को जारी रखते हुए इस कड़ाके की सर्दी में भी आज विशाल स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। पूरनपुर रोड स्थित अंकुर राइस मिल के प्रांगण में आयोजित इस शिविर में करीब 500 मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी, जो संस्थान के प्रति जनता के भरोसे और सेवा की निरंतरता का प्रतीक है। प्रमुख उपलब्धियां और स्वास्थ्य सेवाएं: प्रत्येक माह की 12 तारीख को लगने वाले इस नियमित कैंप में आज रिकॉर्ड पंजीकरण और उपचार दर्ज किया गया: कुल पंजीकरण: 385 नए पंजीकरण के साथ करीब 500 लोगों ने स्वास्थ्य परामर्श लिया। मोतियाबिंद सर्जरी: 32 मरीजों को चिन्हित कर ऑपरेशन हेतु रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, बरेली भेजा गया। दंत एवं नेत्र चिकित्सा: 47 मरीजों का दंत उपचार हुआ और 219 से अधिक लोगों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। श्रवण सहायता: 85 दिव्यांगों को कान की मशीनें निःशुल्क प्रदान की गईं। संस्थान ने घोषणा की है कि अगले माह भी मशीनों का वितरण जारी रहेगा।इसमें मशीनों के साथ दो अतिरिक्त सेल दिए gay3 और बताया गया कि जरूरत ना होने पर मशीन को बंद रखेंगे ताकि सेल लम्बा चले। इसके साथ ही अगले महीने के कैंप मे मशीनों के सेल भी बांटे जायेंगे। जिनको जरूरत हो वो निशुल्क सेल प्राप्त कर सकेंगे। हृदय एवं ईसीजी: डॉ. महेश चन्द्रा की मेडिकल टीम ने 32 हृदय रोगियों की जांच की और 7 गंभीर मरीजों की निःशुल्क ईसीजी की गई। मोतियाबिंद के मरीज : आज कैंप मे 39 मोतियाबिंद के मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें निशुल्क ऑपरेशन के लिए रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज बरेली भेजा गया। आयुष्मान कार्ड: केंद्र सरकार की योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के 12 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाए गए। विशिष्ट अतिथियों द्वारा सहयोग: शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय श्री सुरेश गंगवार (दर्जा राज्य मंत्री), माननीय श्री प्रवक्तानंद (विधायक, बरखेड़ा) और श्री अंकुर गुप्ता ने घुटने के दर्द से पीड़ित 100 मरीजों को विशेष देसी दवा का निःशुल्क वितरण किया। साथ ही, कड़ाके की ठंड को देखते हुए दिव्यांगजनों को कंबल भी बांटे गए। सम्मान एवं गरिमामयी उपस्थिति: कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष श्री अमृतलाल एवं सचिव श्री अनिल कमल द्वारा अतिथियों को बुके देकर सम्मानित करने के साथ हुआ। मंच संचालन श्री चिरंजीव गौड़ ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर डॉ. प्रेम सागर शर्मा, अनिल कमल (पूर्व प्रशासनिक अधिकारी), राजेंद्र सक्सेना (पूर्व बिक्री कर अधिकारी), डॉ. राममूर्ति गंगवार, अभिनव गोल्डी (पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस), आदर्श श्रीवास्तव, मोहम्मद कामिल (पूर्व नगर पंचायत सदस्य), मोहम्मद असलम और कविता बसंवाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कड़कड़ाती ठंड भी नहीं रोक सकी सेवा का जज्बा: पीलीभीत में स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब पीलीभीत | 12 जनवरी, 2026 निःशक्तजन सेवा संस्थान, पीलीभीत द्वारा सेवा की अटूट परंपरा को जारी रखते हुए इस कड़ाके की सर्दी में भी आज विशाल स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। पूरनपुर रोड स्थित अंकुर राइस मिल के प्रांगण में आयोजित इस शिविर में करीब 500 मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी, जो संस्थान के प्रति जनता के भरोसे और सेवा की निरंतरता का प्रतीक है। प्रमुख उपलब्धियां और स्वास्थ्य सेवाएं: प्रत्येक माह की 12 तारीख को लगने वाले इस नियमित कैंप में आज रिकॉर्ड पंजीकरण और उपचार दर्ज किया गया: कुल पंजीकरण: 385 नए पंजीकरण
के साथ करीब 500 लोगों ने स्वास्थ्य परामर्श लिया। मोतियाबिंद सर्जरी: 32 मरीजों को चिन्हित कर ऑपरेशन हेतु रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, बरेली भेजा गया। दंत एवं नेत्र चिकित्सा: 47 मरीजों का दंत उपचार हुआ और 219 से अधिक लोगों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। श्रवण सहायता: 85 दिव्यांगों को कान की मशीनें निःशुल्क प्रदान की गईं। संस्थान ने घोषणा की है कि अगले माह भी मशीनों का वितरण जारी रहेगा।इसमें मशीनों के साथ दो अतिरिक्त सेल दिए gay3 और बताया गया कि जरूरत ना होने पर मशीन को बंद रखेंगे ताकि सेल लम्बा चले। इसके साथ ही अगले महीने के कैंप मे मशीनों के सेल भी बांटे जायेंगे।
जिनको जरूरत हो वो निशुल्क सेल प्राप्त कर सकेंगे। हृदय एवं ईसीजी: डॉ. महेश चन्द्रा की मेडिकल टीम ने 32 हृदय रोगियों की जांच की और 7 गंभीर मरीजों की निःशुल्क ईसीजी की गई। मोतियाबिंद के मरीज : आज कैंप मे 39 मोतियाबिंद के मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें निशुल्क ऑपरेशन के लिए रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज बरेली भेजा गया। आयुष्मान कार्ड: केंद्र सरकार की योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के 12 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाए गए। विशिष्ट अतिथियों द्वारा सहयोग: शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय श्री सुरेश गंगवार (दर्जा राज्य मंत्री), माननीय श्री प्रवक्तानंद (विधायक, बरखेड़ा) और श्री अंकुर गुप्ता ने घुटने
के दर्द से पीड़ित 100 मरीजों को विशेष देसी दवा का निःशुल्क वितरण किया। साथ ही, कड़ाके की ठंड को देखते हुए दिव्यांगजनों को कंबल भी बांटे गए। सम्मान एवं गरिमामयी उपस्थिति: कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष श्री अमृतलाल एवं सचिव श्री अनिल कमल द्वारा अतिथियों को बुके देकर सम्मानित करने के साथ हुआ। मंच संचालन श्री चिरंजीव गौड़ ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर डॉ. प्रेम सागर शर्मा, अनिल कमल (पूर्व प्रशासनिक अधिकारी), राजेंद्र सक्सेना (पूर्व बिक्री कर अधिकारी), डॉ. राममूर्ति गंगवार, अभिनव गोल्डी (पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस), आदर्श श्रीवास्तव, मोहम्मद कामिल (पूर्व नगर पंचायत सदस्य), मोहम्मद असलम और कविता बसंवाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
- भटकाना - लटकाना - अटकाना1
- मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के दो गांव—कपसाड़ और ज्वालागढ़—में अनुसूचित व पिछड़ा समाज के खिलाफ नृशंस हत्याओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ज्वालागढ़ में कश्यप समाज के युवक रानू कश्यप को पहले शराब पिलाई गई, फिर करीब 80 हजार रुपये लूटे गए और अंत में जिंदा जला दिया गया। वहीं कपसाड़ गांव में सुनीता की निर्मम हत्या से पूरा इलाका दहशत में है। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि अब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए, जिससे भय का माहौल बना हुआ है। इन घटनाओं को जातीय-सामाजिक आतंक बताते हुए भीम आर्मी ने राष्ट्रपति को संयुक्त ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा, सशस्त्र सुरक्षा, पुनर्वास, फास्ट ट्रैक कोर्ट और कठोर कानूनों के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। अब सवाल ये है—क्या पीड़ितों को समय पर न्याय मिलेगा? देश की नजरें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं। पूरे मामले में जिलाधिकारी कार्यालय बरेली पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आज सोमवार समय लगभग दोपहर के 1:00 बजे जानकारी देते हुए बताया1
- क्या कहा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने1
- Post by Furkankhan1
- प्रवीण तोगड़िया बोले— बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले, हिंदू समाज असुरक्षित। “अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए प्रवीण तोगड़िया के इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल तेज1
- फरीदपुर के ग्राम पंचायत तरह खास में यह एक गरीब आदमी का घर है इनका सरकार की तरफ से कोई आवास नहीं बढ़ रहा है कृपया करके इनको ज्यादा से ज्यादा देखें और इनका जल्द से जल्द आवास बनवाने की कृपा करें।1
- Rampur:बजरंग दल कार्यकर्ता की पुलिस के सामने धमकी थाने को लगा देंगे, वीडियो वायरल1
- यह है भ्रष्टाचार अन्वेषण संस्था संस्थापक संचालक आत्मा गांधी रजिस्ट्रेशन No. PMOPG/D/2016/0222827 है / 10 वर्ष का संघर्ष भारत सरकार की आंखों पर पट्टी 156(3) की याचिका पीलीभीत कोर्ट में एक वर्ष से लंबित अगली तारीख 15 जनवरी 2026 है मुझ पर जानलेवा हमला हो चुका है बड़ा षड्यंत्र FIR दर्ज नहीं किया उल्टा मुझे ही थाने में बन्द किया जयहिंद1