वाराणसी भेलूपुर पुलिस ने चोर को पकड़ा,चेन बरामद, चौकी प्रभारी महमूरगंज रोहित त्रिपाठी की मेहनत लाई रंग कोतवाल विजय शुक्ला के निर्देशन में पुलिस की टीम लगी थी बदमाश के पीछे... वाराणसी । भेलूपुर पुलिस ने आज शनिवार को आरपीएफ कॉलोनी के पास से चेन स्नेचर को किया गिरफ्तार चौकी प्रभारी महमूरगंज ने बताया आरोपित lohta थाना क्षेत्र का निवासी है उसके पास से सोने की चेन बरामद बनारस रेलवे स्टेशन के बाहर से एक महिला की गले में से सोने की चेन छीन कर भागे थे बाइक सवार बदमाश घटना के बाद से भेलूपुर पुलिस की टीम आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी सीसीटीवी कैमरे के जरिए करीब 50 कैमरे की चेकिंग हुई उसके बाद जिस गाड़ी से घटना हुई थी चेन स्नेचिंग की बाईक के नंबर से जानकारी प्राप्त हुई गिरफ्तारी करने में पुलिस को आसानी हुई पिंटू के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है बताते चलें कि आजकल बाइक सवार बदमाश आए दिन मोबाइल चेन स्नेचिंग की घटना को अपना व्यापार बना लिए हैं जो उनके और उनके परिवार के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिससे पुलिस को पकड़ना है बहुत आसान हो गया है मुखबिर की अधिक जरूरत नहीं पड़ रही है सीसीटीवी कैमरे ही मुखबीर का काम कर रहे हैं जो सटीक बैठ रहे हैं इसी लिये बदमाश भी परेशान है 50 हजार की लूट मुक़दमे और जेल खर्च कई लाख घाटे का सौदा बना अपराध करना फिर भी अपराधी मान नहीं रहे हैं कारण परिवार का सपोर्ट करना ज़मानत कराने से लेकर वकील खर्च भी परिवार दोस्त के सपोर्ट से हौसला मजबूत होता है अपराधी का... टीम में शामिल सिपाही सत्यप्रकाश सिपाही श्याम कुमार आदि
वाराणसी भेलूपुर पुलिस ने चोर को पकड़ा,चेन बरामद, चौकी प्रभारी महमूरगंज रोहित त्रिपाठी की मेहनत लाई रंग कोतवाल विजय शुक्ला के निर्देशन में पुलिस की टीम लगी थी बदमाश के पीछे... वाराणसी । भेलूपुर पुलिस ने आज शनिवार को आरपीएफ कॉलोनी के पास से चेन स्नेचर को किया गिरफ्तार चौकी प्रभारी महमूरगंज ने बताया आरोपित lohta थाना क्षेत्र का निवासी है उसके पास से सोने की चेन बरामद बनारस रेलवे स्टेशन के बाहर से एक महिला की गले में से सोने की चेन छीन कर भागे थे बाइक सवार बदमाश घटना के बाद से भेलूपुर पुलिस की टीम आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी सीसीटीवी कैमरे के जरिए करीब 50 कैमरे की चेकिंग हुई उसके बाद जिस गाड़ी से घटना हुई थी चेन स्नेचिंग की बाईक के नंबर से जानकारी प्राप्त हुई गिरफ्तारी करने में पुलिस को आसानी हुई पिंटू के खिलाफ पहले
से ही कई मुकदमे दर्ज है बताते चलें कि आजकल बाइक सवार बदमाश आए दिन मोबाइल चेन स्नेचिंग की घटना को अपना व्यापार बना लिए हैं जो उनके और उनके परिवार के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिससे पुलिस को पकड़ना है बहुत आसान हो गया है मुखबिर की अधिक जरूरत नहीं पड़ रही है सीसीटीवी कैमरे ही मुखबीर का काम कर रहे हैं जो सटीक बैठ रहे हैं इसी लिये बदमाश भी परेशान है 50 हजार की लूट मुक़दमे और जेल खर्च कई लाख घाटे का सौदा बना अपराध करना फिर भी अपराधी मान नहीं रहे हैं कारण परिवार का सपोर्ट करना ज़मानत कराने से लेकर वकील खर्च भी परिवार दोस्त के सपोर्ट से हौसला मजबूत होता है अपराधी का... टीम में शामिल सिपाही सत्यप्रकाश सिपाही श्याम कुमार आदि
- भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा के पास स्कूटी सवार पिता पुत्र को गोली मारी गई मुम्बई से ट्रेन से लौटे पिता को बेटा स्कूटी से वापस घर लेकर रहा था तभी कमच्छा पर अज्ञात बदमाशों द्वारा दोनो को गोली मार दी गई जानकारी के अनुसार व्यक्ति मुम्बई से गहने लेकर आये थे औऱ बदमाशों ने गोली मारकर गहने लूट लिए डीसीपी काशी फिलहाल पिता पुत्र अस्पताल में भर्ती है जहां उनकी हालत खतरे के बाहर है कितने का माल लूटा गया है फिलहाल इसकी जानकारी नही हो पा रही है घटना सुबह 4 बजे के आसपास की है घायल दीपक सोनी(46) को पीठ में नीचे गोली लगी है उनके पुत्र आर्यन सोनी के बाएं पैर में गोली लगी है दोनो पिता पुत्र ट्रामा सेंटर में भर्ती है दीपक सोनी गुरुधाम कालोनी के निवासी है दीपक सोनी विगत 20-25 वर्षों से एक ज्वेलर्स के यहां नौकरी करते है और जानकारी के अनुसार मुम्बई से अपनी फर्म के लिए गहना लेकर वापस वाराणसी आये थे तभी ये घटना हो गई माल कितना लुटेरो के हाथ लगा ये अभी नही पता चल पाया है पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और घटनाक्रम की जानकारी की4
- सीवर के पानी से गुजरने को मजबूर मोदी की काशी के लोग1
- babatpur Airport Varanasi || बाबतपुर हवाई अड्डा बनारस वाराणसी ||1
- ClownTimes,अखिल भारतीय चौरसिया महासभा व चौरसिया समाज बनारस की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई1
- वाराणसी : बैंक मित्रों को गुमराह के लिए NBC ने लगायी टीम...1
- काशी को बस मम्मा की गोदी में ही रहना है🤨 सालों बाद बनाई ये सब्जी|रुमाल से बनाए लड्डू गोपाल के कपड़े|1
- काशी जाना चाहते हैं तो सुने ये मधुर भजन-तेरे डमरू की धुन सुनकर मैं काशी नगरी आई हूँ।Shri Manushri JI1
- वाराणसी : रामनगर नगर निगम वार्ड नंबर 13 के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर1