आबकारी की टीम ने 55200 रुपये का महुआ शराब व लाहन किया जब्त बलौदाबाजार, 9 जनवरी 2026/कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने 55200 रुपये मूल्य का अवैध कच्ची महुआ शराब एवं लाहन जब्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को आबकारी विभाग को सूचना मिली की ग्राम असनीद कुशवा डबरा जंगल थाना कसडोल में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है। टीम द्वारा वहां दबिश देकर विधिवत तलाशी लेने पर 40 किलोग्राम क्षमता वाली प्लास्टिक बोरी में भरी 18 नग कुल 720 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 10 लीटर क्षमता वाली 6 नग पालीथीन में भरी प्रत्येक नग पालीथीन में 10 लीटर भरी कुल 60 बल्क लीटर महुआ शराब कुशवा डबरा जंगल में बरामद हुई एवं महुआ लाहन की सेंपल लेकर सभी लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। हाथभट्ठी कच्ची महुआ शराब 12,000 रुपये एवं महुआ लाहन का बाजार मूल्य 43,200 रुपये होना पाया गया। आरोपी दिनेश कुमार पिता बालकराम सा. असनीद थाना कसडोल एवं रूद्रकुमार पिता मायाराम जायसवाल सा. चांदन हाल मुकाम असनीद थाना कसडोल के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) (च) 34 (2) 59 (क) प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, दिनेश कुमार साहू, पी. माधव राव, नगर सैनिक कमल वर्मा, दुर्गेश्वरी कुर्रे शामिल रहे।
आबकारी की टीम ने 55200 रुपये का महुआ शराब व लाहन किया जब्त बलौदाबाजार, 9 जनवरी 2026/कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने 55200 रुपये मूल्य का अवैध कच्ची महुआ शराब एवं लाहन जब्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को आबकारी विभाग को सूचना मिली की ग्राम असनीद कुशवा डबरा जंगल थाना कसडोल में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है। टीम द्वारा वहां दबिश देकर विधिवत तलाशी लेने पर 40 किलोग्राम क्षमता वाली प्लास्टिक बोरी में भरी 18 नग कुल 720 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 10 लीटर क्षमता वाली 6 नग पालीथीन में भरी प्रत्येक नग पालीथीन में 10 लीटर भरी कुल 60 बल्क लीटर महुआ शराब कुशवा डबरा जंगल में बरामद हुई एवं महुआ लाहन की सेंपल लेकर सभी लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। हाथभट्ठी कच्ची महुआ शराब 12,000 रुपये एवं महुआ लाहन का बाजार मूल्य 43,200 रुपये होना पाया गया। आरोपी दिनेश कुमार पिता बालकराम सा. असनीद थाना कसडोल एवं रूद्रकुमार पिता मायाराम जायसवाल सा. चांदन हाल मुकाम असनीद थाना कसडोल के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) (च) 34 (2) 59 (क) प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, दिनेश कुमार साहू, पी. माधव राव, नगर सैनिक कमल वर्मा, दुर्गेश्वरी कुर्रे शामिल रहे।
- छत्तीसगढ़ राज्य केसरवानी वैश्य सभा अखिल भारतीय केसरवानी के संबंध अधिवेशन दिनांक 11.01.2026 आयोजक नगर केसरवानी वैश्य सभा भटगांव जिला सारंगढ़ छत्तीसगढ़1
- मेरठ की रहने वाली सुनीता जाटव और उनकी बेटी मां की हत्या और उनकी बेटी का अपहरण कर अपराधी छिपे हैं और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद उसे पीड़िता के घर अपना दुख व्यक्त करने जा रहे थे उन पीड़िता की आवाज सुनकर उनको न्याय दिलाने की प्रयास करने में थे लेकिन वही सरकार पुलिस प्रशासन न्याय की मांग करने वाले लोगों को उनके वाहनों को रोका जा रहा था वही चंद्रशेखर आजाद को पैदल पुलिस वाले पीछा करते उन्हें रोका जा रहा था जिस पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ना चाहिए वह नया मांगने वालों को रोक रहे हैं और अपराधियों को संरक्षण दे रहे क्या यह सही है पुलिस पर पुलिस प्रशासन अपना कार्यपाली भारती करती तो यह घटना ना होता लेकिन उन्हें तो अपने हक अधिकार मांगने वाले और नया मांगने वालों को ही सताया करते हैं यह बात आज इस वीडियो के माध्यम से दिख रहा है1
- 7 करोड़ का धान खा गये चुहे छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला से यह मामला सामने आया 26000 हजार कोंटल धान का घोटाला धान हो या किसानों का हक अधिकार किसने किया गायब कौन हैं जिम्मेदार शासन प्रशासन के अधिकारी है या कौन |1
- मेड पार बाजार के पास अनियंत्रित बाइक बाइक चालक गिर कर हूवा घायल जिसे डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल आज रविवार की सुबह 11:00 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार कल शनिवार की रात 11:34 पर डायल 112 को एक कालर से फोन से सूचना प्राप्त हुई की हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम मेड पार बाजार मेन रोड में एक बाइक चालक आयंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया है जिसके सर एवं हाथ पैर में गंभीर चोटे आई हैं खून बह रहा है अस्पताल लेकर जाना होगा सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पहुंची जहां बाइक क्रमांक सीजी 10 सी ए 5629 का बाइक चालक अनंत्रित होकर गिर गया था जिसके चेहरे हाथ पैर में चोटे आई थी और खून बह रहा था जैसे तत्काल डायल 112 वाहन से बिल्हा अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया गया है1
- Post by Santosh Sao1
- चीन ने बिना पटरी चलने वाली ट्रेन तकनीक ART (Autonomous Rail Rapid Transit) विकसित की है। यह ट्रेन सामान्य सड़कों पर चलती है और सेंसर, कैमरा व GPS की मदद से सड़क पर बनी वर्चुअल लाइनों को फॉलो करती है। पारंपरिक ट्राम के मुकाबले यह सस्ती, तेज़ और आसान है। ART बस की लचीलापन और मेट्रो जैसी क्षमता को एक साथ जोड़ती है। #FutureTech #ChinaInnovation #SmartTransport #NextGenTransit #ViralNews #TechExplained #PublicTransport1
- Post by Pramod Yadav1
- छत्तीसगढ़ राज्य केसरवानी वैश्य सभा अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के संबंध अधिवेशन दिनांक 11,01.2026 आयोजक केसरवानी वेश्यसभा भटगांव जिला सारंगढ़ मैं संपन्न1