*मुकदमा वापस नहीं लिया तो मुकदमे के आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी पीड़ित का परिवार दहशत में* संभल। गंवा मामला थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव भवावला का है जहां पीड़ित माया पत्नी रामरतन ने पुलिस अधीक्षक संभल को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि प्रार्थिनी एक अनुसूचित जाति की गरीब मजदूर महिला है कि प्रार्थिनी का पति रामरतन ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है कि दिनांक 08/08/2025 में प्रार्थिनी का पति ई-रिक्शा चलाकर अपने गांव आ रहा था कि प्राइमरी स्कूल के पास गांव के हैकड दबंग बदमाश मनोज पुत्र छोटे जाति यादव व धर्मवीर पुत्र नरेश जाति यादव ने प्रार्थिनी के पति का ई-रिक्शा रोक लिया और बेरहमी से पिटाई कर दी और ई-रिक्शा को सड़क से नीचे पलट कर चले गए जिस घटना की शिकायत प्रार्थिनी ने थाना रजपुरा में की थाना रजपुरा पुलिस ने प्रार्थिनी की शिकायत के आधार पर मु.अ.स.0229/2025 धारा 115(2) 118(1) 324(4) 3(2)(va) के तहत अपराध दर्ज किया जैसे ही मुकदमे की खबर आरोपी लोगों को लगी तो आग बबूला हो गए और प्रार्थिनी को जान से मारने की धमकी देते हुए मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे आरोपी लोगों ने धमकी दी है कि अगर तूने मुकदमा वापस नहीं लिया तो तुझे जान से मार दिया जाएगा जिससे प्रार्थिनी का पूरा परिवार दहशत में हैं क्योंकि मुलजिमान लोग हैकड़ दबंग माफिया किश्म के व्यक्ति हैं जो कि गांव में आय दिन शराब पीकर गाली -गलोंच कर लोगों के साथ मारपीट करते रहते हैं लोग इनके दहशत से शिकायत करने से भी डरते हैं और झगड़े फिसाद से मायुस होकर चुपचाप सहन कर घर बैठ जाते हैं गांव में खुलेआम गुण्डंई एवं बदमाशी का दबदबा बनाए रखते हैं ऐसी स्थिति में प्रार्थिनी के परिवार को जान माल का विशेष खतरा है पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक संभल को शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है
*मुकदमा वापस नहीं लिया तो मुकदमे के आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी पीड़ित का परिवार दहशत में* संभल। गंवा मामला थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव भवावला का है जहां पीड़ित माया पत्नी रामरतन ने पुलिस अधीक्षक संभल को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि प्रार्थिनी एक अनुसूचित जाति की गरीब मजदूर महिला है कि प्रार्थिनी का पति रामरतन ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है कि दिनांक 08/08/2025 में प्रार्थिनी का पति ई-रिक्शा चलाकर अपने
गांव आ रहा था कि प्राइमरी स्कूल के पास गांव के हैकड दबंग बदमाश मनोज पुत्र छोटे जाति यादव व धर्मवीर पुत्र नरेश जाति यादव ने प्रार्थिनी के पति का ई-रिक्शा रोक लिया और बेरहमी से पिटाई कर दी और ई-रिक्शा को सड़क से नीचे पलट कर चले गए जिस घटना की शिकायत प्रार्थिनी ने थाना रजपुरा में की थाना रजपुरा पुलिस ने प्रार्थिनी की शिकायत के आधार पर मु.अ.स.0229/2025 धारा 115(2) 118(1) 324(4) 3(2)(va) के तहत अपराध
दर्ज किया जैसे ही मुकदमे की खबर आरोपी लोगों को लगी तो आग बबूला हो गए और प्रार्थिनी को जान से मारने की धमकी देते हुए मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे आरोपी लोगों ने धमकी दी है कि अगर तूने मुकदमा वापस नहीं लिया तो तुझे जान से मार दिया जाएगा जिससे प्रार्थिनी का पूरा परिवार दहशत में हैं क्योंकि मुलजिमान लोग हैकड़ दबंग माफिया किश्म के व्यक्ति हैं जो कि गांव में आय दिन शराब
पीकर गाली -गलोंच कर लोगों के साथ मारपीट करते रहते हैं लोग इनके दहशत से शिकायत करने से भी डरते हैं और झगड़े फिसाद से मायुस होकर चुपचाप सहन कर घर बैठ जाते हैं गांव में खुलेआम गुण्डंई एवं बदमाशी का दबदबा बनाए रखते हैं ऐसी स्थिति में प्रार्थिनी के परिवार को जान माल का विशेष खतरा है पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक संभल को शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है
- जय गंगे मैय्या :श्री गंगे मैय्या 🙏2
- बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज की दया से अन्नपूर्णा मुहिम के तहत गुड़गांव तहसील के एक गांव में गरीब निर्धन परिवार का मकान का निर्माण करते हुए कुछ भक्तजन1
- Post by Thakur Sobran singh ptrkar1
- #नीबूं_वाला_बाबा बड़ी खबर बुलन्दशहर जनपद के गुलावठी से... गुलावठी थाना क्षेत्र निवासी गाड़ी चोर गैंगस्टर बना नींबू वाला बाबा, फीस रखी 1100 रूपये प्रति व्यक्ति। ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले गैंग का सदस्य है नींबू वाला बाबा युसूफ। अंधविश्वास में पड़े भोले-भाले लोगों को नींबू काटकर झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र से बहका देता है बाबा। एंट्री फीस ₹1100 लेकर लोगों को वशीभूत करके फिर इलाज के नाम पर वसूलता है मोटी रकम। परिवार की आय से कई गुना अधिक संपत्ति बटोर गैंगस्टर युसूफ ने खड़ा किया साम्राज्य। दिल्ली एनसीआर समेत कई शहरों में बना रखीं हैं आलिशान कोठियां, उन्हीं में करता है इलाज। बाबा बने युसूफ पर नोएडा सेक्टर 24 थाने में चोरी समेत गैंगस्टर आदि के दर्ज हैं कई मामले। सप्ताह के अलग-अलग दिन, अलग-अलग शहरों में दरबार लगा लोगों को ठगता है युसूफ। गुलावठी के गांव सैंठा का निवासी है गैंगस्टर बाबा युसूफ, बुद्धवार को गुलावठी में भी लगाता है दरबार। पुलिस द्वारा गैंगस्टर होने पर यूसुफ ने धंधे का बदल दिया तरीका, बाबा बनने की पकड़ी राह। संवाददाता :- मनोज गिरी की रिपोर्ट #LatestNews #gulaothi #Bulandshahr #nimbuwalebaba #latestnewstoday #BTN1
- भुता क्षेत्र के शिक्षक की सड़क हादसे में मौत SIR ड्यूटी से लौटते समय हुए घायल पत्नी का दवा काम के तनाव में थे मंडल ब्यूरो चीफ भूपेंद्र शर्मा बिंदु प्रकाश बरेली / ब्लॉक भुता स्थित हरेली अलीपुर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक मोहर सिंह यादव की सड़क दुर्घटना में घायल होने के 12 दिन बाद मृत्यु हो गई एसआईआर(SIR) ड्यूटी पूरी कर अपने पैतृक गांव लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ मृतक की पत्नी ज्ञानेश्वरी देवी ने दावा किया कि मोहर सिंह पिछले कई महीनो से मानसिक तनाव में थे नवंबर माह मैं उनकी माता का निधन हो गया था जिससे बी गहरे अवसाद में थे अध्यापक मोहर सिंह यादव 6 दिसंबर को एसआईआर का कार्य समाप्त कर बाइक से अपने पैतृक गांव डगरोली थाना फतेहगंज पूर्वी लौट रहे थे इसी दौरान फरीदपुर के जय राठ क्षेत्र के पास एक अज्ञात बहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया 12 दिनों तक चले इलाज के बावजूद 18 दिसंबर की दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया पत्नी ने दावा किया की माता के निधन के बाद उन्हें पर्याप्त अवकाश नहीं मिला और विभाग द्वारा एसआईआर का कार्य जल्द पूरा करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था इसी मानसिक दबाव के बीच वे हादसे का शिकार हो गए घटना के बाद से मृतक की पत्नी और चार बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच जारी है1
- अखिल भारतीय चित्रांश महासभा का वैवाहिक परिचय सम्मेलन मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में 21 दिसंबर को1
- माँ गंगा की आस्था :भक्तों की शक्ति :देखिए कैसे रक्षा की माँ गंगा ने...!🙏2
- Post by Thakur Sobran singh ptrkar1
- संत रामपाल जी महाराज की गूंज सदन में भी उठी1