आज माता सावित्रीबाई फूले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन संस्था के द्वारा उत्तराखंड की धरती पर कोटपुतली राजस्थान से चलकर हरिद्वार पहुंचे हिमांशु सैनी का संगठन ने जोर दार स्वागत किया हिमांशु सैनी महज 12 साल की उम्र में स्केटिंग करते हुवे एक साल पहले भी हमारे बीच आ चुके है पिछले साल हिमांशु सैनी राजस्थान से केदारनाथ स्केटिंग के जरिए 1200 किलोमीटर का सफर तय कर चुके है उसके उपरान्त अयोध्या, बालाजी,खाटूश्यामजी आदि जगहों पर स्केटिंग के जरिए यात्रा कर चुके है इस बार हिमांशु सैनी साइकिल से उत्तराखंड चारधाम यात्रा करने के लिए हमारे बीच में आए है माता सावित्रीबाई फूले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन संस्था ने रुड़की गंगा घाट पर संगठन के गंगा भागीरथ मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने अपने साथियों के साथ हिमांशु सैनी का जोरदार स्वागत किया और हिमांशु सैनी ने बताया के मै ये यात्रा तब तक नहीं रोकूंगा जब तक गो माता को राष्ट्रीय गऊ माता का दर्जा नहीं मिल जाता तब तक मेरी यात्रा किसी न किसी तरह जारी रहेगी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि आचार्य प्राणनाथ ने इस बच्चे के साहस और संकल्प को देखते हुवे कहा के अगर देश विदेश से भी सनातन सेवा के लिए कोई उत्तराखंड में आता है तो हमारा संगठन उसका भी ऐसे ही स्वागत करेगा और हरिद्वार में उसका रहना खाना संगठन अपने खर्च से करेगा इसके उपरांत बहादराबाद में संगठन के प्रदेश उत्तराखंड संरक्षक राजेंद्र मौर्य,ने हिमांशु सैनी का पटका पहनाकर स्वागत किया जिला उपाध्यक्ष पंकज सैनी ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया जिला मंत्री सोनिया के साथ अन्य महिलाओं ने हिमांशु का स्वागत किया संगठन के जिला कार्यालय पर संगठन के जिला अध्यक्ष सिकंदर सैनी ने भी हिमांशु सैनी सहित उनके सभी सम्मानित साथियों को रात्रि भोजन कराकर कर यात्रा की जानकारी ली नरेंद्र जी खाटूश्याम से , किराग मध्यप्रदेश,नरेंद्र नारायणपुर अलवर राजस्थान और सभी का स्वागत किया
आज माता सावित्रीबाई फूले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन संस्था के द्वारा उत्तराखंड की धरती पर कोटपुतली राजस्थान से चलकर हरिद्वार पहुंचे हिमांशु सैनी का संगठन ने जोर दार स्वागत किया हिमांशु सैनी महज 12 साल की उम्र में स्केटिंग करते हुवे एक साल पहले भी हमारे बीच आ चुके है पिछले साल हिमांशु सैनी राजस्थान से केदारनाथ स्केटिंग के जरिए 1200 किलोमीटर का सफर तय कर चुके है उसके उपरान्त अयोध्या, बालाजी,खाटूश्यामजी आदि जगहों पर स्केटिंग के
जरिए यात्रा कर चुके है इस बार हिमांशु सैनी साइकिल से उत्तराखंड चारधाम यात्रा करने के लिए हमारे बीच में आए है माता सावित्रीबाई फूले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन संस्था ने रुड़की गंगा घाट पर संगठन के गंगा भागीरथ मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने अपने साथियों के साथ हिमांशु सैनी का जोरदार स्वागत किया और हिमांशु सैनी ने बताया के मै ये यात्रा तब तक नहीं रोकूंगा जब तक गो माता को राष्ट्रीय गऊ माता का
दर्जा नहीं मिल जाता तब तक मेरी यात्रा किसी न किसी तरह जारी रहेगी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि आचार्य प्राणनाथ ने इस बच्चे के साहस और संकल्प को देखते हुवे कहा के अगर देश विदेश से भी सनातन सेवा के लिए कोई उत्तराखंड में आता है तो हमारा संगठन उसका भी ऐसे ही स्वागत करेगा और हरिद्वार में उसका रहना खाना संगठन अपने खर्च से करेगा इसके उपरांत बहादराबाद में संगठन के प्रदेश उत्तराखंड संरक्षक
राजेंद्र मौर्य,ने हिमांशु सैनी का पटका पहनाकर स्वागत किया जिला उपाध्यक्ष पंकज सैनी ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया जिला मंत्री सोनिया के साथ अन्य महिलाओं ने हिमांशु का स्वागत किया संगठन के जिला कार्यालय पर संगठन के जिला अध्यक्ष सिकंदर सैनी ने भी हिमांशु सैनी सहित उनके सभी सम्मानित साथियों को रात्रि भोजन कराकर कर यात्रा की जानकारी ली नरेंद्र जी खाटूश्याम से , किराग मध्यप्रदेश,नरेंद्र नारायणपुर अलवर राजस्थान और सभी का स्वागत किया
- zetanews24x7. com देहरादून के रायपुर क्षेत्र के प्राईमस हॉस्पिटल का मामला। अजय सोनकर निवासी शिव कॉलोनी कांवली रोड की उपचार के दौरान मौत। परिवार जनों का आप है कि डॉक्टर टम्टा ने नशे की हालत में किया ऑपरेशन और एक पथरी के छोटे से ऑपरेशन की जगह काट डाला पूरा पेट।1
- rastriye mahila ekta sangthan1
- लोगों पर कीजिये यह तीन एहसान ?1
- मुजफ्फरनगर थाना बुढ़ाना पुलिस ने गोकशी मामले में वांछित चल रहे 20 हज़ार के इनामी को किया मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार ।1
- मुजफ्फरनगर गांव तावली थानां शाहपुर मैं अब से तीन महीने पहले गांव के ही रहने वाले पवन पुत्र रामभरोसा, रामभरोसा पुत्र रतिराम,रविकांत पुत्र रामभरोसा,माया पत्नी रामभरोसा,मोनी पत्नी रविकांत,ज्योति पत्नी पवन ने प्रार्थिया के पिता मदन ओर माता ईश्वरी पर तेज धार वाले हथियारों से जानलेवा हमला किया जिसमें प्रार्थिया के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें पुलिस ने पीड़ितों की हालत देखते हुए जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले दबंगो के खिलाफ हत्या का प्रयास करने की धारा BNS 109 में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की,लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो अब सामने आई है। जब आज पीड़ित युवती ने एसएसपी ऑफिस पहुँच थानां शाहपुर पुलिस पर फैसले का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत पत्र एसएसपी को सौंपा। ओर कार्यवाही की गुहार लगाई है।पीड़ित युवती का कहना है। कि आये दिन दबंगो द्वारा उसके परिवार और उसे जान से मारने की धमकी लगातार दी जा रही है। जिससे पीड़ित युवती बहुत डरी हुई है। और उसने अपने परिवार और अपनी जान माल की सुरक्षा की एसएसपी से गुहार लगाई है।1
- *उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/राजस्थान/कर्नाटक/मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़/बिहार/गुजरात/हरियाणा और दिल्ली* *की अब तक की खबरें देखिए हमारे तेज इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के इस मॉर्निंग बुलेटिन में,जुड़े रहे हमारे चैनल तेज इंडिया लाइव न्यूज़ के साथ* *अपने आसपास की ऐसी ही छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें, और अब आपका पसंदीदा चैनल आगया है:- sky tv channel no:-185, City den Plus channel no,:-779 or jio hot flex ch no-349 पर 24*7 लाइव और जल्द आ रहा है आके अपने टीवी पर फ्री डिश, जिओ टीवी,एमएक्स प्लेयर भी* *पूरे _देश में कहीं से भी अनुभवी युवक युवतियां हमारे चैनल से जुड़ने के लिए जल्द संपर्क_* *प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार* *संपर्क सूत्र:-* *9557903552*1
- Mjlis1
- हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल डलहौजी में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दिल्ली नंबर की एक ट्रैवलर गाड़ी ऊंचाई पर चढ़ते हुए अचानक पीछे खिसक गई। ट्रैवलर के पिछले टायर खाई में समा गए, हालांकि एक पेड़ से टकराकर गाड़ी नीचे गिरने से बच गई। लोगों ने किसी तरह चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। इसमें एक-दो लोग तो नीचे खाई में ही गिर गए। समय रहते आसपास के लोगों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी लगी है।1
- यमुनानगर पुलिस के लिए ब्लाइंड मर्डर (सिर कटी हुई लाश) चुनौती बन गया था आज डीएसपी रजत गुलिया बताया कि 7 दिसंबर को प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर के एरिया में, मुख्य सड़क जो यहां से पोंटा साहिब की ओर जाती है, उससे लगभग 20 मीटर की दूरी पर एक युवती का शव बरामद हुआ था। शव की स्थिति अत्यंत भयावह थी—युवती का सिर धड़ से अलग था और शरीर पर सिर्फ ऊपरी अंतर्वस्त्र के अलावा कोई कपड़ा नहीं था। प्रथम दृष्टया ही यह स्पष्ट हो गया था कि यह एक जघन्य, गंभीर और अत्यंत संवेदनशील हत्या का मामला है।1