Shuru
Apke Nagar Ki App…
दो पक्षों में झगड़ा#फायरिंग का आरोप#मोटरसाइकिल में लगी आग#युवकों पर अवैध हथियार से गोली चलाई#अस्पताल में उपचार#विराटनगर#विराटनगर पुलिस थाना इलाके के बंधमुजफ्फर गांव में सवाई चक जमीन विवाद बना हिंसक, दो पक्षों में झगड़ा आगजनी-तोड़फोड़, फायरिंग का आरोप
Raj.JANTA SEVA-84 NEWS
दो पक्षों में झगड़ा#फायरिंग का आरोप#मोटरसाइकिल में लगी आग#युवकों पर अवैध हथियार से गोली चलाई#अस्पताल में उपचार#विराटनगर#विराटनगर पुलिस थाना इलाके के बंधमुजफ्फर गांव में सवाई चक जमीन विवाद बना हिंसक, दो पक्षों में झगड़ा आगजनी-तोड़फोड़, फायरिंग का आरोप
- Raj.JANTA SEVA-84 NEWSViratnagar, Jaipur🙏2 hrs ago
More news from Jaipur and nearby areas
- ट्रक ड्राइवर ने बोला -आत्महत्या करने को मजबूर,RTO की खुली दादागिरी, 40 हज़ार चालान, गाड़ी जब्त,विक्रम चंद गुर्जर विराटनगर तहसील का रहने वाला हूं मैं कोटा से गाड़ी भरकर लेकर आ रहा था रात शिवदासपुरा टोल पर मेरी गाड़ी को चेकिंग रूकवाई थी मेरी गाड़ी अंडरलोड अंडर लोड थी अंडर लोड होने के बावजूद मेरी गाड़ी में 40000 का चालान हो गया मेरी गाड़ी को यहां जब्त कर लिया हो गया है मेरा टावर का परिवार का पालन पोषण गाड़ी से कर रहा था इसी गाड़ी से मेरा काम चल रहा था सभी काम इसी गाड़ी से चल रहा था सभी गाड़ी वाले दुखी हो रहे हैं एक गाड़ी बड़ी मोटर बड़ी बिल्कुल धोबी पड़ी है आरटीओ का बिल्कुल आतंक चल रहा है या शिवदासपुरा पर खुलेआम दादागिरी चल रही है, ड्राइवर की लात घुसे देते हैं आपको मैं दिखाता हूं यह ड्राइवर के हाथ पैर दोनों तोड़ दिए इसके हाथ पैरों में देखा जाएगा क्या होता है ऐसा भी मीडिया भाई इसकी आवाज को उठाएं इसकी आंख में भी लगी है इस भैया की यह गाड़ी है मेरी गाड़ी शिवदासपुरा टोल पर की थी यह टोल की पर्ची है मेरा लोड गाड़ी है मेरी या गाड़ी जप्त की हुई है यह जैन धर्म कांटा पर काटा था1
- प्रिंट मीडिया जीवन में रुला कर हवन फायदा नहीं हंसा दिया अगरबत्ती जलने की जरूरत नहीं राम राम सा सुंदर लाइन शायरी #likeshare #realvideo #comments #rajasthansarkar1
- Follow by Jitendra Kumar Saini riporter सच बताना किस किस को सुकून मिला?1
- स्वामी विवेकानंद जयंती पर अजमेर शहर में रन फॉर स्वेदशी कार्यक्रम अजमेर शहर. पुरानी चौपटी से लेके नई चौपटी पर समापन हुआ राहुल जायसवाल (जिला अध्यक्ष अजमेर शहर) कार्यक्रम जिला सयोजक अजमेर महेश्वर झा (जिला उपाध्यक्ष अजमेर जिला) कार्यकम जिला सह सयोजक अजमेर1
- सैंथल उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खड़का स्कूल में बन रहे सामुदायिक शौचालय में घटिया सामग्री का आरोप, ग्रामीणों में रोष कुंडल तहसील मुख्यालय पर स्थित खड़का स्कूल परिसर में ग्रामीणों की सुविधा के लिए शौचालय बनाए जा रहे हैं जिसमें सामुदायिक शौचालय सेंटर के निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का गंभीर आरोप सामने आया है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में मानकों को दरकिनार कर निम्न गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों ने आज विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताई ग्रामीणों के कहा कि इस संबंध में दौसा विकास अधिकारी मातादीन मीणा व ग्राम विकास अधिकारी को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी व्याप्त है। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा शिकायत करने वाले ग्रामीणों को धमकियां दी जा रही हैं, जिससे गांव में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार कहता है कि हमारा जैक जुगाड़ दौसा तक बना हुआ है चाहे कितनी भी शिकायत कर लो हमारा कुछ नहीं होगा,इस कारण ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के साथ-साथ आंदोलन करने को भी मजबूर होंगे। जबकि कुछ समय पहले ही संभागीय आयुक्त सलोनी खेमका के द्वारा ग्राम खड़का में गंदगी व साफ सफाई सहित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण करने के बाद भी हालत जस के तस बने हुए हैं इस कारण ग्रामीणों ने भारी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और इसका लाइसेंस रद्द किया जाए इस ठेकेदार ने इस 5 साल में जितने भी ग्राम पंचायत के कार्य करवाए हैं जिनमे भारी लापरवाही सामने आई है2
- राष्ट्रीय जन सेवा टीम के सदस्यों के सहयोग से आज राष्ट्रीय राजगढ़ जन सेवा टीम के सदस्य योगेश बमणावत निवासी ईदपुरा द्वारा नन्दी गौशाला राजगढ़ में गऊ माताऔ के लिए एक भुग्गा चारा कुटी पहूँचा कर टीम के नाम गऊ माता को चारा की व्यवस्था की गई भाई योगेश जी बमणावत को टीम की और से बहुत बहुत धन्यवाद जी🙏🏾🌹🩷🙏🏾4
- ट्रक-पिकअप की आमने सामने भिड़ंत#ट्रक NH-48 कि और जा रहा था#दिल्ली-अलवर बाईपास#शाहपुरा#Rajasthan Janta Seva-84#Janta Seva84#1
- सीकर में स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। स्वदेशी अपनाने एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ युवा शक्ति ने राष्ट्रहित का सशक्त संदेश दिया ,भारतीय जनता पार्टी,राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एवं युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शंकर गोरा के निर्देशानुसार “रन फ़ॉर स्वदेशी” युवा सम्मेलन1