*सहकारिता वर्ष सहकारी आंदोलन को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का अवसर :रामाशंकर जायसवाल* *युवाओं को सहकारिता से जोड़ना समय की मांग:डॉ. प्रवीण सिंह जादौन* माती मुख्यालय। कानपुर देहात, अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत आज विकास भवन सभागार में सहकारी संवाद कार्यक्रम का सफल एवं प्रभावी आयोजन किया गया, जिसमें जिले की विभिन्न सहकारी समितियों, सहकारी संघों तथा सहकारिता विभाग से जुड़े अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाना, समितियों के कार्य संचालन में पारदर्शिता सुनिश्चित करना तथा ग्रामीण स्तर पर सहकारिता के माध्यम से रोजगार एवं आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सहकारी संघ( पी सी एफ )लखनऊ के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रमाशंकर जायसवाल उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष सहकारी आंदोलन को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का सर्वोत्तम अवसर है। सहकारी समितियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी हैं और पारदर्शिता, जवाबदेही एवं डिजिटल तकनीक के उपयोग से हम युवा शक्ति और किसानों को सहकारिता से मजबूती से जोड़ सकते हैं।” उन्होंने सरकार द्वारा सहकारिता क्षेत्र में लागू की जा रही नई पहलों—जैसे समितियों का डिजिटलीकरण, महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने व पारदर्शी खरीद-प्रक्रिया—पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने अपने वक्तव्य में कहा कि सहकारिता केवल आर्थिक प्रबंधन का मॉडल नहीं, बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण का एक मजबूत स्तंभ है। यदि हमें गाँवों में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने हैं तो सहकारी समितियों का पुनर्गठन, सदस्य क्षमता-वृद्धि प्रशिक्षण और युवाओं की सहभागिता अनिवार्य है। सहकारिता के माध्यम से कृषि आधारित उद्योग, डेयरी, महिला उद्यमिता और स्थानीय उत्पादन को बाज़ार से जोड़ने की अपार संभावनाएँ हैं, जिन्हें योजनाबद्ध रूप से विकसित करने की आवश्यकता है।” उन्होंने जिलों में नियमित सहकारी संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की जरूरत पर भी जोर दिया, ताकि सदस्यों की चुनौतियों का समाधान स्थानीय स्तर पर ही सुनिश्चित किया जा सके। सहकारी संवाद में विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ के निदेशक हिरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि “श्रम एवं निर्माण क्षेत्र की सहकारिताएँ मजदूरों, कारीगरों और छोटे उद्यमियों के जीवन में आर्थिक सुरक्षा और स्थिरता ला सकती हैं। जब सहकारी समितियाँ समयबद्ध ऑडिट, सटीक लेखा प्रबंधन और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाती हैं, तब उनकी विश्वसनीयता में वृद्धि होती है और अधिक सदस्य उनसे जुड़ते हैं।” उन्होंने श्रम सहकारिताओं के माध्यम से स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन, कौशल उन्नयन और तकनीकी प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। समिति के अध्यक्ष विनोद कटियार ने कहा कि जनपद की सहकारी समितियो को खरीद का कमीशन नहीं दिया जा रहा है खाद के वितरण प्रणाली ठीक नहीं है सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष सूरज मिश्रा अखिलेश सिंह मुकेश सेंगर स्वदेशी जागरण मंच की जिला प्रमुख शोभा पटेल आदेश कुमारी पी सी एफ के अधिकारी प्रमोद कुमार सहकारिता विभाग के अधिकारी निजामुद्दीन समिति के सचिव मुकेश गुप्ता सुरेश राघवेन्द्र ने विचार साझा किए सहकार भारती के जिला अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी ने कहा कि समिति के अध्यक्ष की समस्याओ का निराकरण नहीं हुआ वह धरना प्रदर्शन करेगे सहकारी संवाद कार्यक्रम ने सहकारिता आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान करते हुए जिले में सहकारिता के माध्यम से आर्थिक एवं सामाजिक विकास को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन स्वदेशी जागरण मंच कानपुर प्रांत के सह संयोजक जन्मेजय सिंह गौर ने किया एवं स्वदेशी अपनाओ की शपथ दिलाई
*सहकारिता वर्ष सहकारी आंदोलन को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का अवसर :रामाशंकर जायसवाल* *युवाओं को सहकारिता से जोड़ना समय की मांग:डॉ. प्रवीण सिंह जादौन* माती मुख्यालय। कानपुर देहात, अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत आज विकास भवन सभागार में सहकारी संवाद कार्यक्रम का सफल एवं प्रभावी आयोजन किया गया, जिसमें जिले की विभिन्न सहकारी समितियों, सहकारी संघों तथा सहकारिता विभाग से जुड़े अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाना, समितियों के कार्य संचालन में पारदर्शिता सुनिश्चित करना तथा ग्रामीण स्तर पर सहकारिता के माध्यम से रोजगार एवं आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सहकारी संघ( पी सी एफ )लखनऊ के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रमाशंकर जायसवाल उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष सहकारी आंदोलन को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का सर्वोत्तम अवसर है। सहकारी समितियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी हैं और पारदर्शिता, जवाबदेही एवं डिजिटल तकनीक के उपयोग से हम युवा शक्ति और किसानों को सहकारिता से मजबूती से जोड़ सकते हैं।” उन्होंने सरकार द्वारा सहकारिता क्षेत्र में लागू की जा रही नई पहलों—जैसे समितियों का डिजिटलीकरण, महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने व पारदर्शी खरीद-प्रक्रिया—पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने अपने वक्तव्य में कहा कि सहकारिता केवल आर्थिक प्रबंधन का मॉडल नहीं, बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण का एक मजबूत स्तंभ है। यदि हमें गाँवों में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने हैं तो सहकारी समितियों का पुनर्गठन, सदस्य क्षमता-वृद्धि प्रशिक्षण और युवाओं की सहभागिता अनिवार्य है। सहकारिता के माध्यम से कृषि आधारित उद्योग, डेयरी, महिला उद्यमिता और स्थानीय उत्पादन को बाज़ार से जोड़ने की अपार संभावनाएँ हैं, जिन्हें योजनाबद्ध रूप से विकसित करने की आवश्यकता है।” उन्होंने जिलों में नियमित सहकारी संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की जरूरत पर भी जोर दिया, ताकि सदस्यों की चुनौतियों का समाधान स्थानीय स्तर पर ही सुनिश्चित किया जा सके। सहकारी संवाद में विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण
एवं श्रम विकास सहकारी संघ के निदेशक हिरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि “श्रम एवं निर्माण क्षेत्र की सहकारिताएँ मजदूरों, कारीगरों और छोटे उद्यमियों के जीवन में आर्थिक सुरक्षा और स्थिरता ला सकती हैं। जब सहकारी समितियाँ समयबद्ध ऑडिट, सटीक लेखा प्रबंधन और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाती हैं, तब उनकी विश्वसनीयता में वृद्धि होती है और अधिक सदस्य उनसे जुड़ते हैं।” उन्होंने श्रम सहकारिताओं के माध्यम से स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन, कौशल उन्नयन और तकनीकी प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। समिति के अध्यक्ष विनोद कटियार ने कहा कि जनपद की सहकारी समितियो को खरीद का कमीशन नहीं दिया जा रहा है खाद के वितरण प्रणाली ठीक नहीं है सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष सूरज मिश्रा अखिलेश सिंह मुकेश सेंगर स्वदेशी जागरण मंच की जिला प्रमुख शोभा पटेल आदेश कुमारी पी सी एफ के अधिकारी प्रमोद कुमार सहकारिता विभाग के अधिकारी निजामुद्दीन समिति के सचिव मुकेश गुप्ता सुरेश राघवेन्द्र ने विचार साझा किए सहकार भारती के जिला अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी ने कहा कि समिति के अध्यक्ष की समस्याओ का निराकरण नहीं हुआ वह धरना प्रदर्शन करेगे सहकारी संवाद कार्यक्रम ने सहकारिता आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान करते हुए जिले में सहकारिता के माध्यम से आर्थिक एवं सामाजिक विकास को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन स्वदेशी जागरण मंच कानपुर प्रांत के सह संयोजक जन्मेजय सिंह गौर ने किया एवं स्वदेशी अपनाओ की शपथ दिलाई
- Post by Midia1
- जालौन: कुठोंद थाना प्रभारी ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी, उपचार के दौरान मृत्यु स्थान: जालौन जनपद, कुठोंद थाना क्षेत्र रिपोर्ट: शिवम पत्रकार उरई एवं हरिशंकर वर्मा, रामपुरा जालौन शाक्यसंदेश भारत दर्शन नेशनल न्यूज़ लीड इंडिया, उत्तर प्रदेश जालौन जिले से एक अत्यंत दुखद और संवेदनशील घटना सामने आई है। कुठोंद थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गंभीर अवस्था में उन्हें उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। कारण अभी अज्ञात, पुलिस ने जांच शुरू की सूत्रों के अनुसार, आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। अधिकारी का मोबाइल, कॉल डिटेल, घटना स्थल से बरामद साक्ष्य और अंतिम बातचीत भी जांच का हिस्सा होंगे। अनुभवी और लोकप्रिय अधिकारी थे राय अरुण कुमार राय उरई, कोंच सहित जालौन के विभिन्न थानों में प्रभारी निरीक्षक रह चुके थे। वे अपने हंसमुख, व्यवहारिक और कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनकी छवि एक कर्तव्यपरायण और मिलनसार अधिकारी की रही है। ऐसे अधिकारी का अचानक आत्मघाती कदम उठाना प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर कई प्रश्न खड़े करता है, जिनका उत्तर जांच से मिलेगा। मानसिक स्वास्थ्य पर उठे सवाल पुलिस सेवा अत्यधिक दबाव और तनाव भरा कार्यक्षेत्र है। लगातार संवेदनशील मामलों से जुड़ाव, ड्यूटी का दबाव और निजी परिस्थितियाँ कभी-कभी मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं। हालांकि इस मामले में कोई कारण अभी सामने नहीं आया है, फिर भी यह घटना सुरक्षा बलों में मानसिक स्वास्थ्य सहायता व्यवस्था को मजबूत करने की ज़रूरत की ओर संकेत करती है। पत्रकारिता में सावधानी आवश्यक इस प्रकार की संवेदनशील घटनाओं में: तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग अफवाहों या अटकलों से दूरी मृतक अधिकारी और परिवार की गरिमा का सम्मान जांच पूरी होने तक निष्कर्ष न निकालना जिम्मेदार पत्रकारिता की मूल भावना है। शिवपाल सिंह न्यूज़ ऑनर।जालौन2
- जालौन के कुठौंद थाने में शुक्रवार देर रात हुई घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की थाने परिसर में बने सरकारी आवास में सर्विस पिस्टल की गोली लगने से मौत हो गई। उनके आवास पर 9 एम.एम की पिस्तौल का खोखा बरामद हुआ है, जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के समय एक और बड़ी बात सामने आई है, बताया गया कि गोली चलने के तुरंत बाद एक महिला को इंस्पेक्टर के आवास से बाहर भागते हुए देखा गया। महिला को तेजी से परिसर से निकलते देखने के बाद पुलिस के सामने सवाल और भी गंभीर हो गए हैं। क्या इंस्पेक्टर किसी प्रेम-प्रसंग में फंसे थे? क्या मृतक ने खुद गोली मारी या फिर किसी तीसरे व्यक्ति ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की?1
- वीडियो में दिखता है— लड़का एक हाथ से बैलेंस बनाकर ट्रेन की छत पर स्केटिंग जैसा स्टंट करता है। हवा तेज़ चल रही है, ट्रेन और तेज़ भाग रही है… और अचानक लड़का ट्रेन के अगले डिब्बे पर छलांग लगाने की कोशिश करता है! लेकिन… उसे अंदाज़ा नहीं था कि स्पीड उससे कहीं ज्यादा है। जैसे ही वह छलांग लगाता है— उसका पैर फिसल जाता है… वह संतुलन खो देता है… और पूरी रफ्तार से ट्रेन के किनारे लुढ़कने लगता है। 🎥 वीडियो में लोग चिल्लाते नजर आते हैं—1
- *बड़ी खबर :---* *_SSP इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में बकेवर पुलिस ने अपनी मामी के घऱ से 30 लाख के जेवरात चोरी करने वाली भांजी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ गिरफ़्तार कर भेजा जेल,,,,,,दोनों के कब्जे से चोरी किये हुए 30 लाख के शत प्रतिशत जेवरात बरामद_* ____________________________________ ⏩मेरे सपनों का वो राजा-मेरे दिल का वो राजकुमार,,,सपनों के राजकुमार से शादी करने,शादी के बाद घऱ बनवाने व गाड़ी खरीदने के लिए भांजी ने अपने ही मामा-मामी की लॉकर से साफ किये 30 लाख के मूल्यवान जेवरात ⏩Boyfriend ने अपनी गर्लफ्रेंड को दिया Crime Scene का idea,,,बॉयफ्रेंड की आपराधिक साजिश में शामिल होकर प्रेमिका ने अपने मामा-मामी के घऱ बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर लॉकर से साफ किये 30 लाख के जेवरात ⏩मामा-मामी को दूर-दूर तक नहीं थी ये भनक कि उनकी भांजी ही उनके मूल्यवान जेवरों पर हाथ साफ क़र देगी ⏩भांजी के सर चढ़ा परवान इश्क़ के चलते अपने प्रेमी के बताये प्लान के अनुसार भांजी ने विगत 6 महीनों में धीमे-धीमे चोरी कर कुल 30 लाख के जेवर चोरी कर boyfriend को दे दिए थे ⏩भांजी का पड़ोसी गांव के योगेश उर्फ़ गोलू से चल रहा था प्रेम-प्रसंग और अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए भांजी ने अपनी मामी के घऱ को ही बना डाला निशाना ⏩ज़ब मामी ने पुलिस थाने में दर्ज कराया मुकदमा तो पुलिस की जांच में संदेह की सुई सबसे पहले भांजी पर घूमी ⏩फिर क्या पुलिस ने भांजी के पूरे प्लान को Expose कर भांजी व उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ़्तार कर लिया व इन दोनों के कब्जे से चोरी किये गए 30 लाख के जेवरात बरामद ⏩भांजा-भांजी के मनसूबों पर बकेवर पुलिस ने पानी फेरते हुए दोनों को गिरफ़्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है ⏩SSP इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी भांजी व उसके Boyfriend को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया हैं ⏩SSP इटावा के निर्देशन में व ASP देहात श्रीश चंद्र के नेतृत्व में बकेवर थानाध्यक्ष विपिन कुमार मालिक व उनकी टीम की बड़ी कार्यवाही में प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है ⏩बकेवर पुलिस,बकेवर थानाध्यक्ष विपिन मलिक,SI स्वदेश कुमार व पूरी टीम ने 30 लाख के जेवरात की बड़ी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी किये हुए 30 लाख के सभी आभूषण बरामद कर लिए हैं ⏩इस घटना के राजफ़ाश पर क्या कुछ कहना हैं इटावा के SSP बृजेश कुमार श्रीवास्तव का,,आप भी सुनिए --- ⏩देखिये इटावा से Raftaar Media संवाददाता इंजीनियर सनत तिवारी की ये Exclusive Report:-- *✒️इंजी.सनत तिवारी-इटावा*1
- छिबरामऊ सोसाइटी पर खाद के लिए भारी भीड़।1
- #जालौन में मेले के पास खुला नाच और जुआ का धंधा! बावन परी खुलेआम मंच पर करती रहीं थिरकन, लोगों का लगा ताँता। पुलिस की नाक के नीचे जुआ खेलते देख रहे लोग चौंके। जुआड़ियों का खेलते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। कदौरा थाना क्षेत्र के गोहना गाँव का मामला उजागर। लोगों ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की। वीडियो में साफ दिख रहा जुआ खेलते लोगों का घेरा। मेला देखने आए लोग रहे हैरान और असमंजस में। स्थानीय प्रशासन पर बढ़ा जनता का गुस्सा और सवाल। आगे की कार्रवाई को लेकर इलाके में मची सनसनी।1
- Urai Mandapam1
- जालौन...... सरकार की योजना बिजली बिल माफी के तहत आज ग्राम औरेखी मे जालौन बिजली विभाग द्वारा बिल माफी के लिए कैंप लगाया गया जिसे जिसमें 20 लोगों को लाभ मिला है1