ह्यूमैनिटी सोसाइटी द्वारा समाज सेवी शानू खान का माला पहनाकर सम्मान किया छीपाबड़ौद छीपाबड़ौद निजी रिसोर्ट चांदनी मेरीज गार्डन में ह्यूमैनिटी सोसाइटी के अध्यक्ष वसीम उर्रहमान के नेतृत्व में सभी सदस्य द्वारा समाज सेवी अरशद खान (शानू) का किया सम्मान सोसाइटी के सदस्य अब्दुल वहिद (सोनू) ने बताया कि कुछ दिन पहले खजुरिया डैम पर नाबालिग युवती ने जान देने की कोशिश की थी कुछ ही देर में शानू खान पुलिस प्रशासन को लेकर वह पहुंचे लड़की का ध्यान भटकाकर लड़की की जान बचाकर अपने साहस का परिचय दिया इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था सोसाइटी के सदस्यों ने शानू खान की बहादुरी की सराहना की ईस मोके पर अध्यक्ष वसीम उर्रहमान उपाध्यक्ष इमरान अली कोषाध्यक्ष इकराम अली सचिव कैफ महासचिव रियाज अली इमरान खान सोनू खान मोहम्मद अजहर दानिश आलम आरिफ अली अकील नूरे इलाही अज्जू सहित सदस्य मौजूद रहे
ह्यूमैनिटी सोसाइटी द्वारा समाज सेवी शानू खान का माला पहनाकर सम्मान किया छीपाबड़ौद छीपाबड़ौद निजी रिसोर्ट चांदनी मेरीज गार्डन में ह्यूमैनिटी सोसाइटी के अध्यक्ष वसीम उर्रहमान के नेतृत्व में सभी सदस्य द्वारा समाज सेवी अरशद खान (शानू) का किया सम्मान सोसाइटी के सदस्य अब्दुल वहिद (सोनू) ने बताया कि कुछ दिन पहले खजुरिया डैम पर नाबालिग युवती ने जान देने की कोशिश की थी कुछ ही देर में शानू खान पुलिस प्रशासन को लेकर वह पहुंचे लड़की का ध्यान भटकाकर लड़की की जान बचाकर अपने साहस का परिचय दिया इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था सोसाइटी के सदस्यों ने शानू खान की बहादुरी की सराहना की ईस मोके पर अध्यक्ष वसीम उर्रहमान उपाध्यक्ष इमरान अली कोषाध्यक्ष इकराम अली सचिव कैफ महासचिव रियाज अली इमरान खान सोनू खान मोहम्मद अजहर दानिश आलम आरिफ अली अकील नूरे इलाही अज्जू सहित सदस्य मौजूद रहे
- Salim KhanChhabra, Baran👏on 11 September
- राघौगढ़ में महिला की मौत पर बवाल: इलाज में लापरवाही के आरोप, पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह का धरना1
- कलाकारों की कलाकारी देखिए बच्चों को मनोरंजन करते हैं जो बच्चे बदमाशी करते हैं उनको डरते हैं1
- अरावली बचाओ -जीवन बचाओ और अपना पर्यावरण बचाओ जिससे आने वाली पीढ़ी जल जंगल जमीन देख सके उसका बचाव के लिए कुछ करना चाहिए है1
- #breachofpromise कनवास के दुधियाखेड़ी माताजी मंदिर में हर शनिवार को साप्ताहिक भंडारा किया जाता है: हर साल इसकी बड़े पैमाने पर वर्षगांठ मनाई जाती है: इस साल भी मनाई जा रही है, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है: स्पीकर ओम बिरला ने इसके लिए 121 बोरी शक्कर बोल रखी हैं, लेकिन माननीय जैसे लोगों को धोखा देते हैं अब देवी-देवताओं के साथ भी वादा खिलाफी करने लगे हैं: 20 कट्टे आटे के पहुंचा दिए: समिति ने इनको लेने से मना कर दिया और वापस लौटाने की बात कही...1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। राजस्थान की घायल शेरनी महारानी वसुंधरा दिल्ली में लाविग कर खाली हाथ लौटी अपने घर नगर झालावाड़। तीन दिन तक डेरा डाले पड़ी रहेगी झालावाड़ में। वसुंधरा राज ने राजस्थान और भारत के सारे देवी देवताओं को मनाने और पूजा पाठ किये। लेकिन परमात्मा भी उनके साथ नहीं दे रहा है। और वह अब राजनीति से हताश-निराश हो गई है। क्योंकि उन्हें न राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया ना उपराष्ट्रपति बनाया गया। उनकी इस समय भारतीय जनता पार्टी में उपेक्षा हो रही है। उसे देखकर उनकी स्वर्ग की राजमाता विजय राज सिंधिया काफी दुखी होगी। छोटी बहन वसुंधरा राजे ने मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपेक्षा किए जाने पर। राजनीति से संन्यास ले लिया है। उसी प्रकार वसुंधरा जी को भी अपनी इज्जत बचाने के लिए पार्टी से संन्यास लेना चाहिए। या फिर। कोई नई पार्टी बनाकर भारतीय जनता पार्टी को ताल ठोकर चैलेंज देना चाहिए। और उनके साथ लगे शनि महेंद्र भारद्वाज को भी। उन्हें गेट से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।1
- शिवपुरी जिले के गांधी आश्रम में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार की नीतियों और मनरेगा के स्वरूप को कमजोर करने के विरोध में रैली निकाली1
- शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील में एक अजब मामला सामने आया है जहां धर्म परिवर्तन करने वाली एक चर्च को संचालित करने वाला के खिलाफ कार्रवाई की है एवं चर्च को पुलिस प्रशासन की मदद से धराशाई किया गया है1
- कांग्रेस द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन1
- सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व निकाली गई भव्य मंगल कलश यात्रा1