नगर निगम की जमीनों से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे - आयुक्त महाबीर प्रसाद नगर निगम आयुक्त ने निगम की जमीनों को कब्जा मुक्त करने को ली अधिकारियों और पटवारियों की बैठक यमुनानगर। नगर निगम की जमीनों से अवैध कब्जे हटाने को लेकर नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने वीरवार को निगम अधिकारियों और पटवारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों और पटवारियों से निगम की जमीनों की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम में शामिल सभी गांवों में निगम की जमीनों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निगम की जमीनों पर कुछ लोगो ने अवैध कब्जे किए हुए है। जिनको चिन्हित कर लिया है। निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन्होंने निगम की जमीनों पर कब्जे किए है, उन्हें नोटिस देकर जमीनों को कब्जा मुक्त कराए। बता दे कि निगम एरिया के 45 गांवों में 1307 एकड़ तीन कनाल व 15 मरले जमीन है।इन गांवों में निशानदेही का कार्य किया गया है। बैठक में नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम की जमीनों पर जहां भी कब्जा है उसे कब्जा मुक्त करवाकर तारबंदी करे, ताकि दोबारा कहीं भी अवैध कब्जा न हो। नगर निगम की जमीन से अवैध कब्जे हटने पर आमदनी बड़ेगी
नगर निगम की जमीनों से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे - आयुक्त महाबीर प्रसाद नगर निगम आयुक्त ने निगम की जमीनों को कब्जा मुक्त करने को ली अधिकारियों और पटवारियों की बैठक यमुनानगर। नगर निगम की जमीनों से अवैध कब्जे हटाने को लेकर नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने वीरवार को निगम अधिकारियों और पटवारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों और पटवारियों से निगम की जमीनों की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम में शामिल सभी गांवों में निगम की जमीनों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निगम की जमीनों पर कुछ लोगो ने अवैध कब्जे किए हुए है। जिनको चिन्हित
कर लिया है। निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन्होंने निगम की जमीनों पर कब्जे किए है, उन्हें नोटिस देकर जमीनों को कब्जा मुक्त कराए। बता दे कि निगम एरिया के 45 गांवों में 1307 एकड़ तीन कनाल व 15 मरले जमीन है।इन गांवों में निशानदेही का कार्य किया गया है। बैठक में नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम की जमीनों पर जहां भी कब्जा है उसे कब्जा मुक्त करवाकर तारबंदी करे, ताकि दोबारा कहीं भी अवैध कब्जा न हो। नगर निगम की जमीन से अवैध कब्जे हटने पर आमदनी बड़ेगी
- यमुनानगर पुलिस के लिए ब्लाइंड मर्डर (सिर कटी हुई लाश) चुनौती बन गया था आज डीएसपी रजत गुलिया बताया कि 7 दिसंबर को प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर के एरिया में, मुख्य सड़क जो यहां से पोंटा साहिब की ओर जाती है, उससे लगभग 20 मीटर की दूरी पर एक युवती का शव बरामद हुआ था। शव की स्थिति अत्यंत भयावह थी—युवती का सिर धड़ से अलग था और शरीर पर सिर्फ ऊपरी अंतर्वस्त्र के अलावा कोई कपड़ा नहीं था। प्रथम दृष्टया ही यह स्पष्ट हो गया था कि यह एक जघन्य, गंभीर और अत्यंत संवेदनशील हत्या का मामला है।1
- Post by HR02 City News1
- बेहट पेट्रोल पंप के सामने मिला अज्ञात युवक का शव, पहचान नहीं | Saharanpur Breaking News1
- पुराने से पुराना लकवा अब ठीक होगा #reportervlog #lakwa #paralysis #highlights #viralvideo #viralpost20251
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह CCTV फुटेज सड़क पर तेज रफ्तार की खतरनाक सच्चाई दिखाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ से कार आ रही थी, तभी दूसरी दिशा से तेज़ रफ्तार में आ रही बाइक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर कुछ दूरी पर जा गिरा। यह हादसा साफ संदेश देता है कि कुछ सेकंड की लापरवाही पूरी ज़िंदगी बदल सकती है। रफ्तार, जल्दबाज़ी और नियमों की अनदेखी न सिर्फ अपनी, बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल देती है। यह वीडियो हर वाहन चालक को सोचने पर मजबूर करता है कि सड़क रेस ट्रैक नहीं है।1
- *गौ रक्षकों ने मृत गौ माता को धरती माता की गोद में शरण दी* मनोज शर्मा,चंडीगढ़ । गऊ रक्षा विभाग, महाराणा प्रखंड के प्रखंड प्रमुख विशाल को एक स्थाई निवासी का फोन आया कि एक गौ माता मृत हालत में पड़ी है उन्होंने तुरंत अपने गऊ रक्षकों को सूचित किया और सभी गौ सेवक पहुंच गए।ओर गौ माता को धरती माता की गोद में शरण दी। इस पुण्य कार्य में चंडीगढ़ गौरक्षा सह प्रमुख जितेन्द्र रावत, प्रखंड प्रमुख विशाल,मुरारी गोलू,अनिकेत,आदित्य,संजू, मुकेश आशीष ,हिमांशु,बंटी अभिनव जितेश नैतिक आदि गौ सेवकों ने गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। गऊ रक्षा विभाग चंडीगढ़ प्रमुख जितेंद्र कालरा ने इन सभी गौ रक्षकों को धन्यवाद दिया और कहा, हमें गर्व है कि हमारे सदस्य गौ माता की सेवा और सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। यह कार्य हिंदू संस्कृति के मूल्यों को जीवंत रखता है।2
- स्नूकर क्लब में बेकरी संचालक पर जानलेवा हमला ! भोपाल के लालघाटी इलाके में डेविड स्नूकर क्लब पर गेम खेल रहे हैं बेकरी संचालक पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। दो युवकों ने फरदीन नामक युवक पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया। पूरी वारदात क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है1
- महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया पहुंचीं यमुनानगर, जिला सचिवालय में शिकायतों की सुनवाई। visual1