Shuru
Apke Nagar Ki App…
कुएं में मिला 17 वर्षीय किशोर का संदिग्ध शव, जांच में जुटी पुलिस झाड़ोल के बिछीवाड़ा कस्बे में जनता जल योजना के कुएं से 17 वर्षीय धीरज शर्मा का शव मिला। सूचना पर फलासिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालकर मोर्चरी में रखवाया। किशोर कल शाम घर से नाराज होकर निकला था, जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Vishnu lohar
कुएं में मिला 17 वर्षीय किशोर का संदिग्ध शव, जांच में जुटी पुलिस झाड़ोल के बिछीवाड़ा कस्बे में जनता जल योजना के कुएं से 17 वर्षीय धीरज शर्मा का शव मिला। सूचना पर फलासिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालकर मोर्चरी में रखवाया। किशोर कल शाम घर से नाराज होकर निकला था, जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More news from Udaipur and nearby areas
- उदयपुर जिले के देबारी स्थित घाटा वाला माताजी मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर एक ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के सड़क पर ट्रेलर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक के पीछे बैठी महिला ट्रेलर के टायर के नीचे आ गई। जिससे महिला के शरीर के चीथड़े चीथड़े हो गए और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कुराबड़ थाना क्षेत्र के करावली निवासी वर्दी बाई पत्नी हेमराज डांगी अपने भाई के साथ बाइक पर उदयपुर की तरफ जारही थी। इस दौरान देबारी घाटा वाला माताजी मंदिर के सामने एक ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे महिला वर्दी बाई उछलकर टायर के नीचे आ गई। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हाईवे पर भी लंबा जाम लग गया। सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पर हाइवे पेट्रोलिंग टीम एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस व हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने आवश्यक कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया।1
- Post by Desi reporter Mukesh Sen5
- एक वायरल वीडियो में जंगल से आया साँप लकड़ी से भरे ट्रक से उतरकर नाली में घुसता दिख रहा है। कुछ ही पलों बाद उसी नाली से नेवला उसे मुँह में दबाए बाहर निकलता है, जिससे साफ होता है कि उसकी मौत वहीं लिखी थी। यह दृश्य ‘मंज़िल तय’ वाले जीवन के सच को दर्शाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। #viral #snake #mongoose #shocking #trending #reels #wildlife #mystery1
- खबर छोटी सादड़ी से पूर्व सहकारी का मंत्री उदयलाल आंजना पूर्व प्रधान मनोहर लाल अंजना सहित सैकड़ो ने आज गांधी चौराहे से में पैदल मार्च निकालकर एसडीएम को दिया बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नजन शामिल हुए ज्ञापन मतदाता सूची में धांधली होने का अंदेशा1
- जिला पुलिस की नाक के नीचे ड्रग फैक्ट्री! CBN की दबिश के बाद चित्तौड़गढ़ पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई। CBN की कार्रवाई के बाद चित्तौड़गढ़ पुलिस ने ऑपरेशन ‘विष हरण’ के तहत अब तक की सबसे बड़ी एमडी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। ड्रोन, लैपटॉप, करोड़ों की तस्करी और अंतर-जिला नेटवर्क—लेकिन सवाल अब भी वही है… क्या यह नशे के खिलाफ स्थायी जंग है या सिर्फ़ जवाबी कार्रवाई? पूरी रिपोर्ट देखें— सच, सिस्टम और सवाल… #Chittorgarh #DrugFreeRajasthan #OperationVishHaran #MDDrug #DrugMafia #CBNAction #RajasthanPolice #NarcoNetwork #HighTechDrugLab #CrimeNews #InvestigativeReport #ZeroTolerance #BreakingNews #HindiNews #AlertNationNews #GroundReport #LawAndOrder #DrugBust1
- कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा करते हुए आयुष हॉस्पिटल चितौड़गढ़ टीम1
- आज शनिवार करीब साय 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार झाड़ोल के निकट पालियाखेड़ा चौराहे पर तेज रफ्तार अज्ञात पावर बाइक और स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत में पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वेडनपाड़ा मादड़ी निवासी कमल और उनकी 13 वर्षीय बेटी स्नेहलता सड़क पर गिर पड़े। बाइक सवार फरार हो गया। ग्रामीणों ने घायलों को झाड़ोल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।1
- उदयपुर जिले के भटेवर से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर रेलवे ओवरब्रिज के पास सड़क पर खड़ी स्लीपर कोच बस के पीछे आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 लोगो के घायल होने की सूचना मिली है। शनिवार रात्रि 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार एक स्लीपर कोच बस उदयपुर से भटेवर होते हुए ग्वालियर जा रही थी। रेलवे ओवरब्रिज के पास यात्रियों को उतारने के लिए बस के चालक ने सड़क के पास बस खड़ी कर दी। इसी बीच पीछे से आए बेकाबू आयशर ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे के दौरान बस के स्लीपर कोच में सवार यात्रियों के गंभीर चोट लगने से घायल हो गए। सूचना पर भटेवर चौकी से पुलिस एवं हाईवे पेट्रोलिंग टीम तत्काल एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि हादसे में महिलाओं सहित आठ लोग घायल हुए है। जिनको हाईवे एंबुलेंस से उपचार के लिए एमबी अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद हाईवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा क्रेन की सहायता से आयशर ट्रक को सड़क से दूर हटवाया गया। इसके साथ ही स्लीपर कोच बस को भी सड़क से दूर हटवाकर यातायात सुचारू करवाया गया।1
- आदित्य सीमेंट प्लांट हादसा: कन्नौज युवक की मौत पर 5 घंटे का विरोध प्रदर्शन1