सड़क हादसे ने उजाड़े दो घर, पंचायत चुनाव के शोर में पीड़ित परिवार रहा अकेला मां के कलेजे से पूछिए साहब, उस पर क्या बीत रही होगी, जिसका जवान बेटा सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। 16 जनवरी को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुल्तानपुर जनपद में हुए हृदयविदारक सड़क हादसे में रायबरेली जनपद के थाना गुरबख्श गंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गम्भीपुर के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद जहां एक ओर पंचायत चुनाव का माहौल गर्म रहा, वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार अपने गहरे दुख के साथ अकेला खड़ा नजर आया। हैरानी की बात यह रही कि किसी भी जनप्रतिनिधि या नेता ने पीड़ित परिवार से मिलने की जरूरत तक नहीं समझी। ऐसे कठिन समय में पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उनकी इस पहल से पीड़ित परिवार को कुछ हद तक संबल मिला।
सड़क हादसे ने उजाड़े दो घर, पंचायत चुनाव के शोर में पीड़ित परिवार रहा अकेला मां के कलेजे से पूछिए साहब, उस पर क्या बीत रही होगी, जिसका जवान बेटा सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। 16 जनवरी को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुल्तानपुर जनपद में हुए हृदयविदारक सड़क हादसे में रायबरेली जनपद के थाना गुरबख्श गंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गम्भीपुर के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद जहां एक ओर पंचायत चुनाव का माहौल गर्म रहा, वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार अपने गहरे दुख के साथ अकेला खड़ा नजर आया। हैरानी की बात यह रही कि किसी भी जनप्रतिनिधि या नेता ने पीड़ित परिवार से मिलने की जरूरत तक नहीं समझी। ऐसे कठिन समय में पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उनकी इस पहल से पीड़ित परिवार को कुछ हद तक संबल मिला।
- Post by Rupesh Maurya1
- थाना बिहार से संबन्धित गुमशुदा लड़कियों की बरामदगी के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बीघापुर मधुपनाथ मिश्रा द्वारा दी गई बाइट1
- Post by Mukhiya pal Bhepta2
- इश्क, बेवफाई और कत्ल… दो लड़कों संग पत्नी को बिस्तर में देख बौखलाया पति; गला घोंटकर मार डाला; 4 महीने पहले ही किया था लव मैरिज कानपुर में पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद वह थाने पहुंचा और रोते हुए इंस्पेक्टर से बोला- साहब, मैंने अपनी पत्नी का गला घोट दिया। उसकी लाश घर पर कंबल में लिपटी पड़ी है।1
- पति को फँसाने की फिल्मी साज़िश CCTV ने पूरी सच्चाई सामने ला दी सच चाहे जितना छुपाया जाए, सामने आ ही जाता है।1
- कानपुर से बड़ी खबर कानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है कानपुर कमिश्नरेट ने छापेमारी करते हुए हवाला और अवैध लेनदेन का बड़ा रैकेट पकड़ा है मौके से 2 करोड़ रुपए नगद बरामद भी किए हैं साथ ही 70 किलो चांदी भी बरामद की गई है जिसकी अनुमानित लागत दो करोड़ रुपए होगी,इसके अलावा मौके से नेपाली करंसी भी मिली है पुलिस ने इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है जानकारी अनुसार कानपुर के धनकुट्टी के घनी आबादी वाले इलाके में एक मकान में क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापेमारी करी है सूचना पर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल, ज्वाईंट सीपी विनोद कुमार भी पहुंचे इस संबंध में एडीसीपी सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि किसी गुप्ता का मकान है जहां पुलिस ने छापेमारी करके चार लोगों को गिरफ्तार किया है अभी पुलिस ने लगभग दो करोड़ कैश और करीब 70 किलों चांदी भी बरामद करी है आगे इनका गिरोह है और कौन लोग शामिल हैं उसका भी पता लगाया जा रहा है पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसकी पुलिस साझा करेंगी #publicshuru #KanpurNews #BreakingNews #BigBreaking #CrimeNews #anoopnishadpatrakar1
- Post by Mukhiya pal Bhepta1
- Post by News Samay Tak Durgesh Kumar1
- सवर्ण भारत छोड़ो यह नारा आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने दे दिया है UGC. ACT लाकर दे दिया है #सोनी_शुक्ला_लखनऊ_उत्तर_प्रदेश #जनहित_सर्वे_समाज_सेवा_समिति #आरक्षण_मुर्दाबाद #लखनऊ1