Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्राम पंचायत सिरमंगनि तहसील लखनादौन मध्य प्रदेश के हालात में कैलाश यादव उर्फ गुड्डू यादव मेरे घर में पानी अंदर तक भर रहा है जो कि वीडियो अपलोड कर रहा हूँ जिसके कारण पानी आ रहा है उसका जवाबदार राकेश गोल्हानी पिता नोखेलाल गोल्हानी द्वारा कैलाश उर्फ गुड्डू पिता तुलसी यादव के पानी निकलने वाली नाली को दीवार उठाकर बंद कर दिया है जिससे मैं बहुत परेशान हूं ग्राम पंचायत वाले अनदेखा कर रहे हैं
Parshottam Yadav
ग्राम पंचायत सिरमंगनि तहसील लखनादौन मध्य प्रदेश के हालात में कैलाश यादव उर्फ गुड्डू यादव मेरे घर में पानी अंदर तक भर रहा है जो कि वीडियो अपलोड कर रहा हूँ जिसके कारण पानी आ रहा है उसका जवाबदार राकेश गोल्हानी पिता नोखेलाल गोल्हानी द्वारा कैलाश उर्फ गुड्डू पिता तुलसी यादव के पानी निकलने वाली नाली को दीवार उठाकर बंद कर दिया है जिससे मैं बहुत परेशान हूं ग्राम पंचायत वाले अनदेखा कर रहे हैं
More news from Mandla and nearby areas
- टीचर ने दो बोतल दारू पीकर पढ़ाया तुम तो ठहरे परदेसी....मामला अहमदपुर के ग्वारी टोला प्राथमिक शाला का सारांश मंडला जिले के ग्राम पंचायत अहमदपुर स्थित ग्वारीटोला प्राथमिक शाला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिक्षक महेश कुमार गोठरिया शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शिक्षक पढ़ाई कराने के बजाय बच्चों को फिल्मी गाने सिखाते नजर आ रहे हैं। इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में इसी स्कूल को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी, जिसमें बताया गया था कि लगभग 19 बच्चे कृषि विभाग के गोदाम में पढ़ाई करने को मजबूर हैं, जबकि रिकॉर्ड में स्कूल को पूर्ण दर्शाया गया है। अब सामने आए इस वीडियो से बच्चों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ की तस्वीर और स्पष्ट हो गई है। जब शिक्षक से इस बारे में सवाल किया गया तो उसने नशे में पढ़ाने को सही ठहराते हुए कहा कि वह बिना शराब पिए पढ़ा नहीं सकता। यह मामला शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है। #मंडला #शिक्षा_विभाग #शराबी_शिक्षक #प्राथमिक_शाला #ग्वारीटोला #अहमदपुर #बच्चों_का_भविष्य #शिक्षा_से_खिलवाड़ #मप्र_न्यूज़ #सरकारी_स्कूल #टीचर_वायरल_वीडियो #जवाबदेही #शिक्षा_व्यवस्था1
- 🔴 जबलपुर में प्रेम विवाद में हत्या दूसरे युवक से बातचीत पर नाराज प्रेमी ने युवती के दोस्त को उतारा मौत के घाट 📍 जबलपुर | आधारताल थाना क्षेत्र जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र स्थित पन्नी मोहल्ले में प्रेम विवाद के चलते एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। यहाँ प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। --- 🧾 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, पन्नी मोहल्ला निवासी एक युवती और राहुल झारिया के बीच प्रेम संबंध थे। करीब चार महीने पहले राहुल झारिया एक आपराधिक मामले में जेल चला गया था। इसी दौरान युवती की मझौली निवासी हरिलाल यादव से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और हरिलाल का युवती के मोहल्ले में आना-जाना भी था। --- ⚠️ जेल से छूटते ही रची साजिश करीब एक सप्ताह पहले राहुल झारिया जमानत पर जेल से बाहर आया। उसने युवती से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने बातचीत से इनकार कर दिया। इसके बाद राहुल को पता चला कि युवती हरिलाल यादव से बात कर रही है। इस बात से नाराज होकर राहुल झारिया ने अपने दोस्तों अमर गोटिंया, अरविंद रैकवार, राहुल दुबे और अभिषेक दुबे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। --- 🗡️ घात लगाकर किया हमला सोमवार की शाम राहुल झारिया ने हरिलाल यादव को फोन कर आधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ले में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही हरिलाल बाइक से मौके पर पहुँचा, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरिलाल को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। --- 🚑 अस्पताल में तोड़ा दम आसपास के लोगों ने सड़क पर पड़े हरिलाल को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सोमवार को ही शव का अंतिम संस्कार किया गया। --- 👮♂️ पुलिस कार्रवाई आधारताल थाना पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। देर रात पुलिस ने एक आरोपी राहुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राहुल झारिया समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --- ❓ उठते सवाल क्या प्रेम विवाद अब हत्या तक पहुँच चुका है? क्या सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती जानलेवा बनती जा रही है? क्या जेल से छूटने के बाद आरोपियों की निगरानी जरूरी नहीं? --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- बोरगांव का मंगेश यादव का आईपीएल में चयनित होने पर बधाई शुभकामनाएं देने पहुंचे शुभचिंतक1
- नरसिंहपुर गाडरवारा में उप तहसील चीचली के अधिकारियों की मनमानी तरीके से समय से नहीं आना आम जनता हो रही परेशान अपनी जमीन के हक के लिए पटवारीयो एवं तहसीलदार एवं तहसील बाबुओं के लग रहे चक्कर आम जनता हो रही परेशान इसका जवाब देगा कौन,,,,,1
- कलेक्टर की जनसुनवाई में बड़ी संख्या में शामिल हुए नागरिक , भाजपा पार्षद ने मुख्यमंत्री मंत्री से रखी मांग।।1
- सागर जिले अंतर्गत गौरझामर ग्राम पंचायत कार्यालय में नहीं मिलते कर्मचारी ग्रामीण रहते परेशान1
- प्रथम भव्य श्याम संकीर्तन कार्यक्रम हुआ संपन्न1
- यूपी :एटा में ससुर रोते रहे, तीन बच्चे बिलखते रहे, लेकिन महिला ने कहा- मुझे प्रेमी के साथ ही रहना है, बच्चे नहीं ले जाऊंगी। विवाहित महिला को इंस्टाग्राम पर एक युवक से प्यार हुआ था,महिला का आरोप है कि पति शराब पीकर अन्य लोगों को रात में घर लाकर मुझसे छेड़छाड़ कराते थे। #Etah #exclusive #watch #LatestNews #NbharatMedia1
- आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल किया जा रहा दमोह जिले से आई तस्वीर1