जालौन के कालपी के रहने वाले लेखपाल सुमित यादव ने कौन बनेगा करोड़ पति के 16 वें सीजन में हॉट सीट पर पहुंचकर जालौन का मान बढ़ाया है। सुमित ने KBC में 11 सवालों का सही जवाब देकर 3 लाख 20 हजार की धनराशि जीती है। इतनी बड़ी धनराशि जीतने के बाद वह देर रात्रि को अपने गृह नगर कालपी पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि उनका वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ है, यह उनके और परिवार के लिए बड़ी उपलब्धि है। बता दे कि बुधवार और गुरुवार को KBC में हॉट सीट पर बैठकर सुमित यादव ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दिया और अपनी जिंदगी और परिवार के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। बता दे कि जालौन के कालपी के रहने वाले सुमित यादव वर्तमान में कालपी तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता सुरेश यादव होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं जो पहले पान की दुकान लगाते थे, जबकि घर में उनकी मां निर्मला यादव ग्रहणी है और एक भाई सिद्धार्थ यादव है। सुमित कई वर्षों से KBC में जाने की तैयारी कर रहे थे, जब वह KBC में पहुंचे तो फास्टेस्ट फिंगर में सबसे तेजी से सवाल का जवाब देकर हॉट सीट कर पहुंचे, जहां उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति का होस्ट करने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जिंदगी के बारे में बातें शेयर की, इस दौरान उन्होंने हॉट सीट कर बैठक 11 सवालों के सही जवाब दिए और 6 लाख 40 हजार रुपए जीत चुके थे, मगर 12 लाख 50 हजार की धनराशि के लिए पूंछे गए 12 वें सवाल पर वह अटक गए और सवाल का जवाब गलत देने के कारण जीती हुई धनराशि 6 लाख 40 हजार से सीधे 3 लाख 20 हजार पर आ गए। इतनी धनराशि जीतने के बाद सुमित अपने गृह नगर कालपी पहुंचे।
जालौन के कालपी के रहने वाले लेखपाल सुमित यादव ने कौन बनेगा करोड़ पति के 16 वें सीजन में हॉट सीट पर पहुंचकर जालौन का मान बढ़ाया है। सुमित ने KBC में 11 सवालों का सही जवाब देकर 3 लाख 20 हजार की धनराशि जीती है। इतनी बड़ी धनराशि जीतने के बाद वह देर रात्रि को अपने गृह नगर कालपी पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि उनका वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ है, यह उनके और परिवार
के लिए बड़ी उपलब्धि है। बता दे कि बुधवार और गुरुवार को KBC में हॉट सीट पर बैठकर सुमित यादव ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दिया और अपनी जिंदगी और परिवार के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। बता दे कि जालौन के कालपी के रहने वाले सुमित यादव वर्तमान में कालपी तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता सुरेश यादव होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं जो पहले
पान की दुकान लगाते थे, जबकि घर में उनकी मां निर्मला यादव ग्रहणी है और एक भाई सिद्धार्थ यादव है। सुमित कई वर्षों से KBC में जाने की तैयारी कर रहे थे, जब वह KBC में पहुंचे तो फास्टेस्ट फिंगर में सबसे तेजी से सवाल का जवाब देकर हॉट सीट कर पहुंचे, जहां उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति का होस्ट करने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जिंदगी के बारे में बातें शेयर की, इस दौरान
उन्होंने हॉट सीट कर बैठक 11 सवालों के सही जवाब दिए और 6 लाख 40 हजार रुपए जीत चुके थे, मगर 12 लाख 50 हजार की धनराशि के लिए पूंछे गए 12 वें सवाल पर वह अटक गए और सवाल का जवाब गलत देने के कारण जीती हुई धनराशि 6 लाख 40 हजार से सीधे 3 लाख 20 हजार पर आ गए। इतनी धनराशि जीतने के बाद सुमित अपने गृह नगर कालपी पहुंचे।
- DGDileep GuptaMadhogarh, Jalaunबहुत-बहुत बधाई हो आपको अपने जिले का मान बढ़ाया1 day ago
- Name roshan kar diya kalpi jila Jalaun Uttar Pradesh India . .1
- जालौन के कालपी के रहने वाले लेखपाल सुमित यादव ने कौन बनेगा करोड़ पति के 16 व1
- आज अकबरपुर कानपुर देहात में महाकुंभ शोभा यात्रा का अकबरपुर चेयरमैन व अन्य लोगों के साथ मिलकर यात्रा का स्वागत किया गया1
- ( h . r .)maneshar me ghana kohra chaya hua hai date 6/01/2025 ko1
- सुल्तनापुर भोगनीपुर में जाते ही मचा दिया तहलका✓Dhruv Shastri $Lovely Shastri1
- सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान गांव निवासी युवक मोहित कुमार के करीम नगर स्थित एक घर में मिले शव को लेकर सिकंदरा थाना पुलिस ने तीन नामजद एक अज्ञात के खिलाफ बी एन एस 2023 की धारा 103(1) में जब मुकदमा पंजीकृत किया तब जाकर मृतक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। मौके पर अमराहट, मंगलपुर, डेरापुर, राजपुर, सिकंदरा थानों के फोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा रसधान पुलिस चौकी में किसी अनहोनी को लेकर मुस्तैद रहे। बताते चले बीते 5 जनवरी को थाना क्षेत्र के करीम नगर गांव में अरविन्द कटियार के मकान में रसधान गांव निवासी मोहित कुमार पुत्र संतोष का शव बरामद हुआ था अरविन्द कटियार के घर मृतक युवक का आना जाना रहता था लेकिन शव मिलने से लेकर पोस्टमार्टम तक मृतक के परिजन हत्या किए जाने की आशंका जताते रहे। लेकिन पुलिस फांसी के फंदे पर मिले शव को लेकर आत्महत्या करने पर उकसाने की धारा में मुकदमा पंजीकृत करने की बात कर रही लेकिन परिजनों ने 6 जनवरी की सुबह रसधान पुलिस चौकी पहुंचकर हत्या करने में नामजद लोगो के खिलाफ मुकदमा लिखने पर अड़ गये और तब तक शव का अंतिम संस्कार न करने की बात कहने लगे। आखिर में पुलिस ने मृतक के पिता संतोष कुमार की तहरीर पर नामजद सनी कटियार पुत्र अरविन्द कटियार, अरविन्द कटियार पुत्र अज्ञात, रानू कटियार पुत्री अरविन्द कटियार व एक अज्ञात के खिलाफ बी एन एस 2023 की धारा 103(1) हत्या में मुकदमा पंजीकृत करा तब जाकर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। जानकारी मिली है कि पुलिस नामजद में दो लोगो को हिरासत में लिए हुए हैं।1
- Kanpur Dehat:पीड़ित महिला ने दबंग के खिलाफ परगनाधिकारी सिकंदरा को दिया प्रार्थना पत्र।1
- सिकंदरा उपजिलाधिकारी श्याम नारायण शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधन दिवस1