Shuru
Apke Nagar Ki App…
भारतीय स्टेट बैंक एवं जनसेवा केन्द्र, अपना डिजिटल एडवांस कंप्यूटर सेंटर एटा आधार कार्ड से किसी भी बैंक के पैसे निकालने पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगता है केन्द्र संचालक- रामकिशोर यादव पता-रानी अवन्ती बाई नगर नई चुंगी,शिकोहाबाद रोड भगीपुर एटा मो० नं०- ✆ 8868831763
RAMKISHOR YADAV
भारतीय स्टेट बैंक एवं जनसेवा केन्द्र, अपना डिजिटल एडवांस कंप्यूटर सेंटर एटा आधार कार्ड से किसी भी बैंक के पैसे निकालने पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगता है केन्द्र संचालक- रामकिशोर यादव पता-रानी अवन्ती बाई नगर नई चुंगी,शिकोहाबाद रोड भगीपुर एटा मो० नं०- ✆ 8868831763
More news from Etah and nearby areas
- एटा शहर के भीड़ वाले इलाके में अलीगढ़ रोड पर सिनध पजाबं होटल के सामने जहाँ hundey का शोरूम है वहाँ पर दबगो दुबारा खुले आम हथियारों के साथ बहार की गाड़ी पर हमला तथा दहसत फैलाई वहाँ पर तमाम cct camera लगे है ये कौन लोग है ये पुलिस ही बता पायेगी4
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक मैनपुरी जिला अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, मरीज से जाना हाल गुरुवार की शाम 6:00 बजे जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह अचानक से जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने जिला अस्पताल की आपातकालीन विभाग का औचक निरीक्षण किया है। इसी के साथ उन्होंने मरीजों का हाल-चाल जाना है और उनकी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी जुटाई है। साथ ही संबंधितों को बढ़ती सर्दी में मरीजों को राहत देने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।1
- @उत्तर प्रदेश भाई–बहन शीतला माता के दर्शन करने आए। UP पुलिस की इंस्पेक्टर साहिबा ने उन्हें कपल होने के संदेह में रोका, पूछताछ की। फैमिली से फोन पर बात करके संतुष्टि की। फिर भी कह रही हैं कि गार्जियन को साथ लेकर आया करिए।मतलब हद हो गई, सगा भाई क्या गार्जियन नहीं होता?@1
- shahajhanpur भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे हैं कांग्रेसियों की पुलिस से धक्का मुक्की1
- दिन दहाड़े कैश कलेक्शन कर्मी के गोली मारकर हुई लूट कलेक्शन कर्मी जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती फर्रुखाबाद। थाना कादरी गेट क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद नजर आए कि दिनदहाड़े कैश कलेक्शन कर्मी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया। जानकारी के अनुसार सकबाई निवासी राजेश शर्मा पुत्र कप्तान शर्मा आरसीएमएस कंपनी में कैश कलेक्शन का कार्य करते थे। वह अमेजॉन के कार्यालय में कैश कलेक्शन के लिए आए थे और कलेक्शन के बाद लगभग 7 लाख रूपयों से भरा बैग लेकर लौट रहे थे। दोपहर करीब 2:50 बजे जैसे ही वह मंडी रोड स्थित गुंजन विहार कॉलोनी के पास, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के निकट पहुंचे, तभी स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो अज्ञात लुटेरों ने उन्हें रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लुटेरे लगातार बैग छीनने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब वे सफल नहीं हो सके तो बाइक पर बैठे बदमाशों में से एक ने अचानक गोली चला दी। गोली राजेश शर्मा की कमर के पास जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े। गोली चलने की आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान बदमाश कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटनास्थल पर लुटेरों का एक मोबाइल फोन भी छूट गया, जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर अपने कब्जे में ले लिया है। सूचना मिलते ही आईटीआई चौकी इंचार्ज विशेष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। जिसके बाद सर्विलांस टीम एस ओ जी टीम और फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में भय व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि खुलेआम हुई इस वारदात से साफ है कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। पुलिस मोबाइल फोन समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुटी है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है।1
- Post by Anish Yadav1
- Post by Mohabbat ali1
- मैनपुरी ब्रेकिंग - रिपोर्टर अमित कौशिक पीड़ित महिला ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार जमीन पर कब्जे को लेकर पीड़िता पहुंची डीएम दरबार जिलाधिकारी से जमीन को कब्जा मुक्त करने की करी मांग पीड़िता ने दबंगों पर कार्यवाही की लगाई गुहार नामजद पर जमीन कब्जा किए जाने का आरोप डीएम ने पूरे मामले की जाँच पड़ताल के दिए आदेश शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंबेडकर का बताया जा रहा1