Shuru
Apke Nagar Ki App…
जालौर गुरुवार को पुलिस थाना करड़ा द्वारा नकबजनी के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
कमलेश शर्मा
जालौर गुरुवार को पुलिस थाना करड़ा द्वारा नकबजनी के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
More news from राजस्थान and nearby areas
- प्रेस नोट जालौर केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीण आजीविका पर किए गए गंभीर हमले को देखते हुये जिला कांग्रेस कमेटी जालोर द्वारा "मनरेगा बचाओ संग्राम जनआंदोलन"के तहत आज 11 जनवरी, 2026 को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक "एक दिवस का सांकेतिक उपवास" कार्यक्रम जिलाध्यक्ष रमिला मेघवाल के नेतृव में डॉ भीमराव अंबेडकर सभा स्थल हरिदेव जोशी सर्किल जालोर में रखा गया। सर्वप्रथम समस्त कांग्रेसजन ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर मालार्पण किया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी के पुण्यतिथि के अवसर पर शास्त्रीजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तपश्चात समस्त कांग्रेसजन द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक उपवास कार्यक्रम आयोजित कर VB-GRAM-G विधेयक को वापस लेने और मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल करने की बात आमजन के समक्ष रखी। ताकि काम के अधिकार की रक्षा की जा सके और मनरेगा कोउसके मूलअधिकार-आधारित स्वरूप में बहाल किया जा सके।समस्त कांग्रेसजन ने भोजन नही करके उपवास कार्यक्रम किया। सांकेतिक एक दिवसीय उपवास के दौरान पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई द्वारा सभी कांग्रेस पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओ को मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत शपथ दिलवाई गयी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रमिला मेघवाल, पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व मंत्री पुखराज पाराशर,रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी,आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी,सवाराम पटेल, ईशराराम विश्नोई,जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत, संग़ठन महासचिव वीरेंद्र जोशी,भोमाराम मेघवाल, सवाई सिंह चंपावत, गजेन्द्र सिंह डोडियाली, गलबराम मीणा महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कँवर, सेवादल जिलाध्यक्ष भेरूपाल सिंह, एन एस यू आई जिलाध्यक्ष सुष्मिता गर्ग, एस सी जिलाध्यक्ष खसाराम मेघवाल, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष जाकिर खान, ओबीसी जिलाध्यक्ष सी एल गहलोत, रमेश सोलंकी, जवानाराम परिहार, बसंत सुथार, आम सिंह परिहार, पुखराज विश्नोई, कुशाल सिंह राजपुरोहित, पीर सिंह मालपुरा, प्रेम सिंह मिठड़ी, मोती सिंह निम्बलना,सुरेश मेघवाल, पन्ने सिंह पोषाणा,नागेश जेन, प्रकाश मेघवाल, आलम खान, सद्दाम राजड़, अमर सिंह, महेंद्र सोनगरा, कमल सिंह बालावत, जीवाराम चौहान, इक़बाल खान, सोनाराम मेघवाल,बंशीलाल माली जगदीश सरगरा, उम्मेद सिंह चारण, पुखराज माली, हिंदल खान, इंद्र सिंह दहिया,पृथ्वी सिंह भाटी फकरुदिन मेहर, गोविन्द मेघवाल,कृष्ण कुमार वनिका जोगाराम सरगरा, छगन आर्य, सूरज बामनिया सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित थे। सादर प्रकाशनार्थ। कार्यक्रम के फोटो संलग्न हैं। दिनांक- 11/01/2026 योगेंद्र सिंह कुम्पावत प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी जालोर 8209113629 94145899951
- आहोर रोडला से द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा को रवाना हुए देवासी समाज के 40 यात्रियों का जत्था:- "जय द्वारकाधीश "के जयघोष के साथ धूमधाम के साथ तीर्थ दर्शन को रवाना:- आहोर उपखंड क्षेत्र के गांव रोडला से द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा को शनिवार को देवासी समाज के 22 यात्रियों का जत्था द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए बस द्वारा रवाना हुआ । जहां रोडला के मोमाजी मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर यात्रियों का धूमधाम के साथ स्वागत करते हुए ढोल थाली के संग नाचते गाते जय द्वारकाधीश के जयकारों के साथ व देवासी समाज की मातृशक्ति ने जयकारों व भक्ति गीतों के साथ यात्रियों को द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए रवाना किया। यात्रा को लेकर रोडला के जैताराम देवासी ने बताया कि रोडला से देवासी समाज के 22 महिला व पुरुष द्वारीकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा को रवाना हुए। वहीं दुजाना से 18 महिला व पुरुष द्वारीकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए साथ में सम्मिलित होंगे। 40 यात्रियों का जत्था धूमधाम के साथ द्वारकाधीश यात्रा में दर्शनीय स्थल द्वारकाधीश,भेंट द्वारकाधीश,मुल द्वारकाधीश, नागेश्वर ( ज्योतिर्लिंग), सोमनाथ (ज्योतिर्लिंग), जूनागढ़,छोटिला ( चामूण्डा माता),छोटा रूणीजा, सारंगपुर ( हनुमानजी), अहमदाबाद (अक्षरधाम मंदिर), वाली नाथ महादेव, अंबाजी एवं माउंट आबू दर्शन करेंगे। इस यात्रा में देवासी समाज रोडला व दूजाना के 40 तीर्थ यात्री बस द्वारा 7 दिवसीय यात्रा शामिल रहेंगे।2
- जालोर प्रवासी कर्नाटक के कोलार में राजाजी निर्मल नाथजी का हुआ आगमन कदली मठ के गादीपति हे राजाजी वहीं राजाजी के पहुंसते ही महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए 20 किलोमीटर दूर कोटिलिंगेश्वर के दर्शन भी किए ठाकुर सा नारायणसिंह नाथजी के हे प्रिय भगत कोलार कर्नाटक1
- गोल सिरोही गोल गांव में शाम 6 बजे श्री रामदेव जी मंदिर परिसर में आगामी 1 फरवरी को जावाल होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित #गोलगांव #गोल #न्यूज #खबर #repotersahabrj241
- होटल में छापा, ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी रैकेट का भंडाफोड़ गुजरात के तीन आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों के लेन-देन की आशंका सिरोही।सरूपगंज पुलिस ने होटल में दबिश देकर ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर चल रहे ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस कार्रवाई में गुजरात निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित बैंकिंग दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में राकेश कुमार, महेश भाई एवं हितेश कुमार शामिल हैं। आरोपी मोटे मुनाफे का झांसा देकर ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों से ठगी कर रहे थे।इलेक्ट्रॉनिक व बैंकिंग सामग्री बरामद छापे के दौरान पुलिस ने 18 एंड्रॉयड मोबाइल, 2 लैपटॉप, 1 डोंगल, 10 सिम कार्ड एवं 12 डायरियां बरामद की हैं। इसके अतिरिक्त ठगी से जुड़े लेन-देन के सबूत के तौर पर 9 बैंक खाता डायरियां, 3 चेक बुक तथा 15 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। ठगी में प्रयुक्त दो कारों को भी पुलिस ने सीज किया है।1
- पिंडवाड़ा से बड़ी खबर सरूपगंज थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर बड़े फ्रॉड रैकेट का खुलासा राजहंस होटल पर दबिश, तीन आरोपी गिरफ्तार मोबाइल, लैपटॉप व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद बैंक से जुड़े अहम दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे अनाधिकृत ऐप से गेमिंग के जरिए करते थे ठगी करोड़ों रुपये के लेनदेन की जानकारी आई सामने फ्रॉड की रकम हवाले से बाहर भेजने का खुलासा SHO ओमप्रकाश चौधरी की टीम पूछताछ में जुटी1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- -सेंटेंस विद्यालय के 13वें वार्षिकोत्सव में देशभक्ति गीतों से हुआ राष्ट्र चेतना का शंखनाद -वार्षिकोत्सव में गांधी- सुभाष के संवाद के माध्यम से विद्यार्थी ने साकार किया स्वतंत्रता संग्राम का दृश्य जालोर, सेंटेंस सेकेंडरी स्कूल का 13वां वार्षिक उत्सव ‘शंखनाद नवभारत’ मल्लेश्वर मठ प्रांगण में अत्यंत गरिमामय, अनुशासित एवं राष्ट्रप्रेरक वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ, जिससे समूचे वातावरण में ज्ञान, संस्कार एवं सांस्कृतिक चेतना का भाव प्रस्फुटित हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री किशोर सिंह राजपुरोहित ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का अभिनंदन किया तथा विद्यालय की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों की संक्षिप्त जानकारी दी। ◆ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राष्ट्रीय चेतना के स्वर - कार्यक्रम का आगाज विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं प्रभावशाली नाट्य मंचनों से हुआ। विद्यार्थियों ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष तथा ऑपरेशन सिंदूर जैसे समसामयिक एवं राष्ट्रप्रेरक विषयों पर आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। विशेष आकर्षण के रूप में नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं महात्मा गांधी के संवाद का मंचन अत्यंत प्रभावशाली एवं विचारोत्तेजक रहा। “नन्हा मुन्ना राही हूँ”, “पगड़ी संभाल जट्टा”, “कहते हैं हमको इंडिया वाले”, “यह देश है वीर जवानों का”, “भारत की बेटी” तथा “मात-पिता तुम्हें वंदन” जैसे देशभक्ति गीतों पर विद्यार्थियों की सजीव प्रस्तुतियों ने सभागार को राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। वहीं पंच परिवर्तन विषय पर आधारित प्रस्तुति में समरसता, वसुधैव कुटुंबकम, स्वदेशी अपनाओ–वोकल फॉर लोकल, कर्तव्यबोध एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे मूल्यों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर समाज को सकारात्मक संदेश दिया गया। ◆ अतिथियों का उद्बोधन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री छगन सिंह राजपुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सार्थक वार्षिक उत्सव केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं होते, बल्कि ये विद्यार्थियों के भीतर राष्ट्रप्रेम, अनुशासन, आत्मविश्वास एवं सामाजिक दायित्व की भावना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने कहा कि जब शिक्षा को संस्कृति और संस्कारों से जोड़ा जाता है, तब वही शिक्षा राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव बनती है। विशिष्ट अतिथि श्री लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने बालिकाओं की शिक्षा, संस्कार और सशक्तिकरण पर विशेष बल देते हुए कहा कि शिक्षित और संस्कारित बालिका ही सशक्त परिवार एवं सशक्त राष्ट्र का आधार होती है। उन्होंने विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिक्षाविद संदीप जोशी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार कुरुक्षेत्र के मैदान में भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन के शंखनाद ने तत्कालीन समस्याओं एवं चुनौतियां का सामना करने की दिशा में मार्ग प्रशस्त किया था वैसे ही वर्तमान में भी एक नए शंखनाद की आवश्यकता है जो समाज के सामने उपस्थित विभिन्न चुनौतियों और समस्याओं के समाधान की और युवाओं और विद्यार्थियों को प्रेरित कर सके । शिक्षा का उद्देश्य केवल अंको की दौड़ में उलझना नहीं है नहीं, बल्कि मूल्यनिष्ठ, संवेदनशील और राष्ट्र के प्रति समर्पित नागरिक का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को आधुनिक ज्ञान के साथ भारतीय जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस अवसर पर संस्था सदस्य श्री ललित राजपुरोहित ने परिवार में माता की महत्वपूर्ण भूमिका को समझाते हुए विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। ◆ विशेष सम्मान सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु जीवन आनंद योग के संयोजक श्री राजेंद्र जी भूतड़ा, ब्लड डोनेट ग्रुप के संयोजक श्री नितेश भटनागर तथा गौ रक्षा सेवा दल के कार्यकर्ता श्री छगन जी सुन्देशा को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। ◆ विद्यालय की निदेशक श्रीमती पिंकी राजपुरोहित ने भावपूर्ण धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन आचार्य अविनाश परमार एवं आचार्य लता वैष्णव द्वारा किया गया, जबकि संपूर्ण आयोजन का प्रभावी संयोजन श्रीमती मीनाक्षी चौधरी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उपस्थिति ◆ इस अवसर पर डायट के उप प्राचार्य श्री शांतिलाल दवे, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुकेश सोलंकी, श्री कमलेश सोनी, श्री गजेंद्र सिंह सिसोदिया, भाजपा जिला मंत्री गीता बारोट, प्रवक्ता उर्मिला दर्जी दिनेश जी बारोट ,संस्कृत भारती के श्री कल्पेश बोहरा, श्री दशरथ सिंह भाटी, सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।1