कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी श्रद्धा भक्ति और आस्था के साथ बड़ी सरवा में सत्य वादी विर तेजाजी महाराज के मंदिर विर तेजाजी महाराज व गाय माता की बड़ी प्रतिमा को किया स्थगित राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के मध्यप्रदेश की सिमा से सटे बड़ीसरवा में बुधवार का दिन श्रद्धा भक्ति और आस्था का धार्मिक आयोजन का दिन रहा। बड़ी सरवा में स्थानीय तेजाजी मंदिर पर कई धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुवे आयोजित कार्यक्रम में सत्यवीर तेजाजी महाराज के मंदिर पर 35 क्विंटल वजनी तेजाजी महाराज की प्रतिमा मंदिर पर चढ़ाई गई,साथ ही पेमल देवी , गोमाता की प्रतिमा भी मंदिर प्रांगण में स्थापित की गई । प्रतिमा नागौर जिले के ईडाणा से ढाई लाख रुपए में लाई गई वहीं पंडित आनंद जोशी के आचार्यत्व में हवन पूजन कर्म सम्पन्न हुआ ,जिसमें प्रधान यजमान नागरसिंह गहलोत,भगवान सिंह झाला रहे, इससे पूर्व प्रतिमाओं को मध्य प्रदेश की सीमा से लगभग 5 किलोमीटर बड़ी सरवा में धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे सेकडो ग्रामीणों ने भाग लिया आयोजन में बड़ीसरवा के समस्त ग्रामीणों का सहयोग रहा । वही आसपास के हजारों की संख्या में लोग बड़ी सरवा पहुंचे एवम् धर्म का लाभ लिया, वहीं स्थानीय मन्दिर प्रगाण में तेजाजी महाराज की जीवनी पर आधारित नाटक का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया इस मोके पर बड़ी सरवा सहीत सेकडो ग्रामीण मौजूद रहे
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी श्रद्धा भक्ति और आस्था के साथ बड़ी सरवा में सत्य वादी विर तेजाजी महाराज के मंदिर विर तेजाजी महाराज व गाय माता की बड़ी प्रतिमा को किया स्थगित राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के मध्यप्रदेश की सिमा से सटे बड़ीसरवा में बुधवार
का दिन श्रद्धा भक्ति और आस्था का धार्मिक आयोजन का दिन रहा। बड़ी सरवा में स्थानीय तेजाजी मंदिर पर कई धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुवे आयोजित कार्यक्रम में सत्यवीर तेजाजी महाराज के मंदिर पर 35 क्विंटल वजनी तेजाजी महाराज की प्रतिमा मंदिर पर चढ़ाई गई,साथ ही पेमल देवी , गोमाता की प्रतिमा भी मंदिर प्रांगण में स्थापित की गई ।
प्रतिमा नागौर जिले के ईडाणा से ढाई लाख रुपए में लाई गई वहीं पंडित आनंद जोशी के आचार्यत्व में हवन पूजन कर्म सम्पन्न हुआ ,जिसमें प्रधान यजमान नागरसिंह गहलोत,भगवान सिंह झाला रहे, इससे पूर्व प्रतिमाओं को मध्य प्रदेश की सीमा से लगभग 5 किलोमीटर बड़ी सरवा में धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे सेकडो ग्रामीणों ने भाग
लिया आयोजन में बड़ीसरवा के समस्त ग्रामीणों का सहयोग रहा । वही आसपास के हजारों की संख्या में लोग बड़ी सरवा पहुंचे एवम् धर्म का लाभ लिया, वहीं स्थानीय मन्दिर प्रगाण में तेजाजी महाराज की जीवनी पर आधारित नाटक का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया इस मोके पर बड़ी सरवा सहीत सेकडो ग्रामीण मौजूद रहे
- सालमगढ नवीन सभागार भवन लेम्पस सालमगढ का केबिनेट मंत्री द्वारा किया गया उद्घाटन ग्राम पंचायत सालमगढ के लेम्प्स के नवीन सभागार भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि आदरणीय केबिनेट मंत्री श्री हेमंत मीणा राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग राजस्थान सरकार विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हरेंद्र निनामा पिपलखू, जिला महामंत्री आशीष जैन, जिला परिषद सदस्य सुमन मीणा, मण्डल अध्यक्ष चुन्नी लाल मीणा, पूर्व प्रधान तेजराम मीणा , मोहनलाल चौधरी, मण्डल महामंत्री शुभम जैन,ठा जयपालसिंह सिसोदिया, नाहर सिंह चौहान, श्यामसुंदर बैरागी, लेम्प्स अध्यक्ष अशोक चौधरी, सभी सदस्य गण के करकमलों द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ केबिनेट मंत्री श्री हेमंत मीणा राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग द्वारा फिता काट कर किया गया सभी अतिथियों का लेम्प्स अध्यक्ष अशोक चौधरी व शांतिलाल मीणा , दिलीप चौधरी,गोपाल माली , कमलेश कुमावत, जितेंद्र प्रजापत, कांतिलाल मीणा व सभी सदस्य गण द्वारा साफा पहनाकर कर व माला पहनाकर स्वागत किया उसके बाद लेम्प्स अध्यक्ष अशोक चौधरी द्वारा मंत्री महोदय को लेम्पस के बारे में व सभागार भवन के बारे में अवगत कराया व उनसे नये होल के लिए 10 लाख रुपए राशी प्रदान करने के लिए आग्रह किया उसके बाद आदरणीय मंत्री महोदय ने सभी ग्रामीणों व सदस्यों को संबोधित किया व होल कि सीस्विकृती के आदेश का बोला सभा को पूर्व विधायक हरेंद्र निनामा ने सभा को संबोधित किया व अच्छा कार्य करने पर लेम्प्स अध्यक्ष व सदस्य गणो का धन्यवाद किया कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री शुभम जैन ने किया व आभार सुपर वाइजर नंदलाल रैदास द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के अमृतलाल मीणा पूर्व मण्डल अध्यक्ष, भगवान लाल मीणा, लापरिया रुडी लेम्प्स अध्यक्ष बापूलाल मीणा, विनोद सुथार पूर्व मण्डल अध्यक्ष, सरपंच रतनलाल मीणा, सतीश सोनावा,सोरभ जैन , राजेश टेलर रुपेश माली , महेश माली सभी सालमगढ मण्डल भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे1
- रायपुर में बेटे ने अपने पिता को हंसिया से काट डाला। पीठ, सीने और पेट पर हमला किया, जिससे पिता बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। बताया जा रहा है कि बाइक खरीदने को लेकर पिता नाराज था। उसने बाइक पर तोड़फोड़ भी की थी। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम संतोष साहू (42) है, जो कोढी़पारा डीडी नगर का रहने वाला था। वहीं पिता संतोष को मारने वाले बेटे का नाम राहुल साहू (21) है। पुलिस ने बेटे को अरेस्ट कर लिया है। मर्डर को लेकर पूछताछ की जा रही है।1
- Post by जैद फैजान1
- Post by Manoj_bamniya_official1
- Post by Monu Singh1
- Post by Pirulal Mehar1
- चित्तौड़गढ़ कलेक्टेट को पांच बम से उड़ाने की धमकी! ईमेल से मचा हड़कंप | Police Alert1
- संध्या की मंगल कामनाएं 💙💙💙1