सरेआम शराबी ने बुजुर्ग को लात घूसो से पीटकर मौत के घाट उतारा मामला घूरपुर थाना क्षेत्र के लेउदी महाबीरन गांव कि है जहां पर एक शराबी ने 63 वर्षीय बुजुर्ग को लात घूसों से मार कर दिनदहाड़े हत्या कर दी सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार महाबीरन गांव के ही एक किराना दुकान पर आरोपी मौजी लाल यादव पुत्र सत्यनारायण यादव शराब के नशे में बैठा था तभी बुजुर्ग कल्लू पटेल पुत्र राम प्रताप उम्र 63 वर्ष पहुंच गये और किसी बात को लेकर विवाद हो गया । तम तमाए मौजी लाल ने लात घूसों से बुजुर्ग पर कई वार कर दिया जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से गांव में सनसनी फ़ैल गई कल्लू की मौत की सूचना परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही घूरपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह और एसीपी कौंधियारा विवेक यादव व एसीपी बारा कुंज लता मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया वहीं थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह ने बताया कि किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें शराबी ने लात घूसों से मारकर बुजुर्ग की हत्या कर दी है। परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।
सरेआम शराबी ने बुजुर्ग को लात घूसो से पीटकर मौत के घाट उतारा मामला घूरपुर थाना क्षेत्र के लेउदी महाबीरन गांव कि है जहां पर एक शराबी ने 63 वर्षीय बुजुर्ग को लात घूसों से मार कर दिनदहाड़े हत्या कर दी सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया।
मिली जानकारी अनुसार महाबीरन गांव के ही एक किराना दुकान पर आरोपी मौजी लाल यादव पुत्र सत्यनारायण यादव शराब के नशे में बैठा था तभी बुजुर्ग कल्लू पटेल पुत्र राम प्रताप उम्र 63 वर्ष पहुंच गये और किसी बात को लेकर विवाद हो गया । तम तमाए मौजी लाल ने लात घूसों से बुजुर्ग पर कई वार
कर दिया जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से गांव में सनसनी फ़ैल गई कल्लू की मौत की सूचना परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही घूरपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह और एसीपी कौंधियारा विवेक यादव व एसीपी बारा कुंज लता मौके पर पहुंचकर घटना
का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया वहीं थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह ने बताया कि किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें शराबी ने लात घूसों से मारकर बुजुर्ग की हत्या कर दी है। परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- Post by BHADOHI REPUBLIC NEWS (BRN BHARAT)1
- स्वर्ण धनुष यात्रा | Swarn Dhanush Yatra | #DhanushYatra #KodandaVijayDhanush #RamDhanus #Rourkela #Odisha #HanumanVatika1
- कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान बोले, पहले की सरकार हर जनपद में माफिया रखती थी हमारी सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था को मजबूत किया गया है।1
- सुबह का भला शाम को खराब वापस आया है1
- *कौशांबी: जलभराव से बदहाल ग्राम पुरखास की काली रोड* तहसील चायल के नेवादा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पुरखास की काली रोड पर भारी जलभराव ने ग्रामीणों का जीवन मुश्किल कर दिया है। सड़क पर गहरे गड्ढों में भरे पानी से आवागमन बेहद खतरनाक हो गया है। यह मार्ग नंदा का पूरा, केवट पूरा, इसीपुर समेत कई गांवों को जोड़ता है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। रात में हालात और भी भयावह हो जाते हैं। ग्रामीणों ने PWD और प्रशासन से जल्द सड़क मरम्मत, जलनिकासी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से पहले समस्या का समाधान हो सके। #कौशांबी #पुरखास #जलभराव #खराबसड़क #ग्रामीणसमस्या #PWD #जनहित #स्थानीयखबर1
- कौशाम्बी | 22 दिसंबर 2025 थाना पिपरी व चरवा क्षेत्र में हुई लगातार लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया सफल अनावरण। पुलिस मुठभेड़ में 01 बदमाश घायल, जबकि 04 अन्य लुटेरे गिरफ्तार। 🔹 16 दिसंबर को चरवा में शिवप्रयाग गार्डन के पास तथा पिपरी क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं के बाद पुलिस व SOG की संयुक्त टीम सक्रिय। 🔹 CCTV, सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मनौरी पुल से भाग रहे 5 संदिग्धों को घेरा गया। 🔹 गुगुवा का बाग के पास बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में अंकित पासी घायल। 🔹 मौके से 3 बाइक, 2 अवैध तमंचे, कारतूस, 11 मोबाइल व ₹5200 नकद बरामद। 🔹 गिरफ्तार अभियुक्तों ने कौशाम्बी व प्रयागराज क्षेत्र में कई लूट की वारदातें कबूलीं। 👉 घायल बदमाश को जिला अस्पताल भेजा गया, सभी अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही जारी। #KaushambiPolice #UPPolice #PoliceEncounter #CrimeControl #LawAndOrder #PipriPolice #CharwaPolice #SOG #Encounter #LootCase #UPNews #KaushambiNews #BreakingNews #PoliceAction #CrimeFreeUP #SafetyFirst #ActionMode 🚓🔥1
- मांझी का ख़ुलासा : सांसद फंड से 10% कमीशन की बात खुले मंच से कही। जीतन राम मांझी ने कहा, “मेरे सांसद फंड से कमीशन वसूलो”, बेटे संतोष सुमन को दी सलाह।1