आज रविवार को समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर प्रखंड के अंतर्गत करीब 22 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन नारियल फोड़ कर किया l जिसका विवरण इस प्रकार है ------ 1. पोखरैड़ा, दिनेश यादव जी के घर के निकट बनने वाली सड़क 2. सिंघिया खुर्द चौक विशेश्वर राय जी के घर की ओर बने वाली नव निर्मित सड़क 3. सिंघिया खुर्द चौक निकट इमामबाड़ा से कुर्मी टोला जाने वाली नव निर्मित सड़क 4. रूप नारायणपुर बेला चौक से पुनास/ बाज़ितपुर जाने वाली चौड़ी सड़क 5. रूप नारायणपुर बेला चौक से उसराही जाने वाली नव निर्मित सड़क 6. रूप नारायणपुर बेला मुख्य सड़क से जगदीशपुर जाने वाली नव निर्मित सड़क 7. दुधूपूरा वार्ड - 04, बिस्कोमान जाने वाली सड़क 8. दुधूपूरा वार्ड - 04 पैक्स गोदाम वाली नव निर्मित सड़क समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, संचालन जिला राजद महासचिव राकेश कुशवाहा तथा धन्यवाद ज्ञापन राजद प्रखंड महासचिव राकेश कुमार चिंटू ने किया l इस अवसर पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास को वे कृतसंकल्पित हैं। वे हर एक समस्याओं के समाधान को अपने स्तर से इमानदार प्रयास किया है। कहा कि मैं समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं जिसने मुझे लोकतंत्र के मंदिर तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि सड़को को हमने कीचड़ और अँधेरा मुक्त किया l समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़को का जाल बिछ गया है l विधायक श्री शाहीन ने कहा कि वे सदैव इंसानियत की राह पर चलते रहे है l उन्होंने यह भी कहा कि मेरा हर पल समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र को सुन्दर बनाने के लिए है l मौके पर एथेलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मोo रिजुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष अशोक साह, पैक्स अध्यक्ष अरविन्द राय, जिला राजद महासचिव राकेश कुशवाहा, जिला महासचिव मनोज कुमार राय, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, वार्ड पार्षद अनिल गुप्ता, राजद नेता राकेश कुमार चिंटू, सुशील राय, मोo आजाद, कैलाश राय, अंकित वर्धन, विपीन यादव आदि मौजूद थे l
आज रविवार को समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर प्रखंड के अंतर्गत करीब 22 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन नारियल फोड़ कर किया l जिसका विवरण इस प्रकार है ------ 1. पोखरैड़ा, दिनेश यादव जी के घर के निकट बनने वाली सड़क 2. सिंघिया खुर्द चौक विशेश्वर राय जी के घर की ओर बने वाली नव निर्मित सड़क 3. सिंघिया खुर्द चौक निकट इमामबाड़ा से कुर्मी टोला जाने वाली नव निर्मित सड़क 4. रूप नारायणपुर बेला चौक से पुनास/ बाज़ितपुर जाने वाली चौड़ी सड़क 5. रूप नारायणपुर बेला चौक से उसराही जाने वाली नव निर्मित सड़क 6. रूप नारायणपुर बेला मुख्य सड़क से जगदीशपुर जाने वाली नव निर्मित सड़क 7. दुधूपूरा वार्ड - 04, बिस्कोमान जाने वाली सड़क 8. दुधूपूरा वार्ड - 04 पैक्स गोदाम वाली नव निर्मित सड़क
समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, संचालन जिला राजद महासचिव राकेश कुशवाहा तथा धन्यवाद ज्ञापन राजद प्रखंड महासचिव राकेश कुमार चिंटू ने किया l इस अवसर पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास को वे कृतसंकल्पित हैं। वे हर एक
समस्याओं के समाधान को अपने स्तर से इमानदार प्रयास किया है। कहा कि मैं समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं जिसने मुझे लोकतंत्र के मंदिर तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि सड़को को हमने कीचड़ और अँधेरा मुक्त किया l समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़को का जाल बिछ गया है l विधायक श्री शाहीन ने कहा कि वे सदैव इंसानियत की राह पर चलते रहे है l उन्होंने यह भी कहा कि मेरा हर पल समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र को सुन्दर बनाने के लिए है l मौके पर एथेलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मोo रिजुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष अशोक साह, पैक्स अध्यक्ष अरविन्द राय, जिला राजद महासचिव राकेश कुशवाहा, जिला महासचिव मनोज कुमार राय, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, वार्ड पार्षद अनिल गुप्ता, राजद नेता राकेश कुमार चिंटू, सुशील राय, मोo आजाद, कैलाश राय, अंकित वर्धन, विपीन यादव आदि मौजूद थे l
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 6 October
- DARBHANGA #मब्बी हाईवे पर भयानक दर्दनाक सड़क हादसा I परिजनों और पुरे गांवों में कोहराम मचा l #मृत/क अमरजीत कुमार पासवान गांव बांध बस्ती, #पंचायत #सिमरा निहालपुर,#SadarBlock #nhroardaccident #NationalHighwayAccident #mabbithana #dmch1
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी के सम्मान में दरभंगा में रक्तदान कार्यक्रम। Darbhanga Tak1
- देखिये वीडियो और बताइये कितना सही कितना गलत1
- Darbhanga दरवाजे पर सो रहे बुजुर्ग की निर्मम हत्या, सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत। #darbhanganews #breakingnewstoday #biharnews #crimenews #darbhanganews #breakingnews #breaking #imranpratapgarhi #24dbgnews #crimesagainsthumanity #criminalcase #mabbithana #dsp #biharpolice #crimesagainsthumanity #samratchaudhary #nitishkumar #TejashwiYadav1
- भूख इससे तय होती है कि तसले में भात है कितना? पांच साल और पीछे छूट गए हम…1
- Post by सुरेश चौहान1
- श्रवण सब्जी भंडार 👿👿👿👿👿👿1
- दुबई की बड़ी कंपनी का बंपर भर्ती, 25 से 30000 तक कमाइए खाना फ्री 8779323944 / 9931313277 क्लाइंट इंटरव्यू 22-DECEMBER-2025 सीस्को - एक हायरिंग कंसल्टेंसी फर्म, बिजली मोड़ NH-27, वाओ वाटर पार्क के सामने, दरभंगा, बिहार-847115 #dubaijobs2025 #jobopportunity #studentsuccess #jobopening #vacances #DarbhangaNews #jobs #new #dubaijobs #vacancy #jobalert #jobalert #jobsearch #jobopportunities #gulfvacancy #vacancyannouncement #labour #bihargovernor #darbhangadiaries #bihardarbhanga #darbhanganews #BiharNews #darbhanga_mithila #bigupdate #breakingnewstoday #mithila #BREAKING #breakingnews #darbhangaeducation1
- बिजली नहीं है लालटेन जलाते है सुनिए बुजुर्ग को #breakingnewstoday #Bihar #NDA4Bihar #darbhangalover #PTB #BREAKING1