जान से मारने की धमकी दे कर लगातार 3 महीने तक शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को हिर्री पुलिस से गिरफ्तार कर भेजा जेल आज सोमवार की शाम 6 बजे सी एस पी चकरभाठा देरहाराम टंडन द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार नाम अरोपी पवन बघेल पिता अनिल बघेल उम्र 23 साल साकिन खरकेना थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है शासन एवं वरिष्ठ अधिकारीयों के द्वारा महिला संबधी अपराध को गम्भीरता से लेने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतू निर्देश प्राप्त है इसी तारत्मय में आज दिनांक 15.09.2025 को पीडिता के द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी पवन बघेल पिता अनिल बघेल उम्र 23 साल साकिन खरकेना थाना हिरीं के द्वारा पीडिता को घटना दिनांक 02.05.2025 से लगातार दिनांक 04.08.2025 तक अश्लील गाली गलौज कर एवं जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया है मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर प्राप्त दिशा निर्देश पर आरोपी के विरूध्द धारा :- 64(2) (ड), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबध्द कर त्वरित कार्यवाही करते हुए एफआईआर के चंद समय बाद आज सोमवार की दोपहर 3.30 बजे आरोपी को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।
जान से मारने की धमकी दे कर लगातार 3 महीने तक शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को हिर्री पुलिस से गिरफ्तार कर भेजा जेल आज सोमवार की शाम 6 बजे सी एस पी चकरभाठा देरहाराम टंडन द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार नाम अरोपी पवन बघेल पिता अनिल बघेल उम्र 23 साल साकिन खरकेना थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है शासन एवं वरिष्ठ अधिकारीयों के द्वारा महिला संबधी अपराध को गम्भीरता से लेने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतू निर्देश प्राप्त है इसी तारत्मय में आज दिनांक 15.09.2025 को पीडिता के द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी पवन बघेल पिता अनिल बघेल उम्र 23 साल साकिन खरकेना थाना हिरीं के द्वारा पीडिता को घटना दिनांक 02.05.2025 से लगातार दिनांक 04.08.2025 तक अश्लील गाली गलौज कर एवं जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया है मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर प्राप्त दिशा निर्देश पर आरोपी के विरूध्द धारा :- 64(2) (ड), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबध्द कर त्वरित कार्यवाही करते हुए एफआईआर के चंद समय बाद आज सोमवार की दोपहर 3.30 बजे आरोपी को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।
- Girwar SonwaniBhatapara, Baloda Bazar👏on 22 September
- Ramesh PainkraChhattisgarh😤on 20 September
- Ramesh PainkraChhattisgarh😡on 20 September
- Ramesh PainkraChhattisgarh🤝on 20 September
- Ramesh PainkraChhattisgarh😤on 20 September
- Ramesh PainkraChhattisgarh🙏on 20 September
- Ramesh PainkraChhattisgarh💣on 20 September
- Post by Ajaykumarratre1
- सदभावना यात्रा के क्रम में आज शक्ति में विशाल हिंदू सम्मेलन पहुंचे आध्यात्मिक चिंतक बलराम सिंह देवरघटा 🚩4
- बालको छेत्र मे लाल इटो के लिए अवैध रूप से कोयला को जमा किया गया है पर शासन प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही3
- ब्रेकिंग न्यूज़: बालोद जिले में अवैध पैथोलॉजी लैब का संचालन, मरीजों का स्वास्थ्य खतरे में ग्राम पंचायत मोखा, ब्लॉक - गुण्डरदेही, जिला बालोद में स्थित मौली पैथोलॉजी लैब के खिलाफ बड़ी खबर सामने आई है। यह लैब बिना रजिस्ट्रेशन और सीजीएलटी नंबर के अवैध रूप से चल रही है, जो मरीजों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। लैब के मालिक ने बताया कि उन्होंने सीएमएचओ को रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया है, लेकिन एक साल से अधिक समय हो गया है और अभी तक रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिला है। लैब में विभिन्न प्रकार के टेस्ट किए जाते हैं, जिनमें लिवर टेस्ट, टाइफाइड, किडनी टेस्ट, बलगम, सीबीसी, वीर्य, मल-मूत्र, मलेरिया, और थायराइड शामिल हैं। यह मामला चिंताजनक है क्योंकि बिना योग्यता और रजिस्ट्रेशन के पैथोलॉजी लैब चलाना मरीजों के स्वास्थ्य के लिए खतरा हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और अवैध पैथोलॉजी लैब को बंद करना चाहिए। *लोकेशन: ग्राम पंचायत मोखा, ब्लॉक - गुण्डरदेही, जिला बालोद* *आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुरोध* स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करें और अवैध पैथोलॉजी लैब को बंद करें। मरीजों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है। *क्या है मामला?* - मौली पैथोलॉजी लैब बिना रजिस्ट्रेशन और सीजीएलटी नंबर के अवैध रूप से चल रही है। - सैंपल लेने वाले के पास CgLT नंबर नहीं है फिर भी सैंपल निकल रहा है। - जब मीडिया वाले क्वेश्चन करते हैं तो बदतमीजी से बात करते हैं और मारने पीटने का धमकी देते हैं न्यूज कवरेज करने नहीं देते मीडिया से दूर व्यवहार से बात करते हैं।1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- Post by Beer Bahadur Maurya1
- सैदा धान खरीदी केंद्र मे सुगम और पारदर्शी धान खरीदी व्यवस्था से किसानों को मिला बड़ा लाभ आज रविवार की साम 5 बजे पी आर ओ द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार बिलासपुर, 14 दिसम्बर 2025/जिले में इस वर्ष धान खरीदी व्यवस्था पूरी तरह सुचारू, पारदर्शी और किसान-हितैषी साबित हो रही है। टोकन तुंहर हाथ ऐप के माध्यम से किसानों को घर बैठे ही आसानी से टोकन प्राप्त हो रहे हैं, जिससे खरीदी केंद्रों में अनावश्यक भीड़, भागदौड़ और प्रतीक्षा जैसी समस्याएँ लगभग समाप्त हो गई हैं। साथ ही बारदाना उपलब्धता, तौल, भंडारण और भुगतान की सभी प्रक्रियाएँ इस बार पहले से अधिक सुव्यवस्थित और समयबद्ध की गई हैं। सैदा धान खरीदी केंद्र पहुँचे चिचिरदा के किसान रामसाय साहू ने बताया कि वे 1 एकड़ भूमि में खेती करते हैं और इस वर्ष उनकी पैदावार अच्छी रही। उन्होंने मोबाइल से ही टोकन कटवाया और 19 क्विंटल 60 किलो धान लेकर केंद्र पहुँचे। उन्होंने कहा कि तौल प्रक्रिया पूरी तरह आसान रही और धान बिकते ही वे चिंतामुक्त हो गए। वहीं मेण्ड्रा निवासी किसान विष्णुप्रसाद वर्मा 50 क्विंटल धान लेकर केंद्र पहुँचे। उन्होंने बताया कि खरीदी केंद्र में किसानों के लिए सभी सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध हैं। उन्हें मिल रहा समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल उनकी आमदनी में बढ़ोतरी कर रहा है। श्री वर्मा कहते हैं कि सरकार की पारदर्शी और व्यवस्थित खरीदी व्यवस्था ने उनके सपनों को साकार करने में मदद की है। रचना1
- सत्य वचन1
- Post by Beer Bahadur Maurya1