Shuru
Apke Nagar Ki App…
आम लोगों की परेशानी मध्य प्रदेश के भिंड में लहार विधानसभा के अरुसी गांव की ये तस्वीर ओर वीडियो ये गवाह देते हे की अरुसी में ये गली आज तक भी पक्की नहीं हुई हे गांव के मौजूदा सरपंच लालजीत शाक्य जी आप इस पोस्ट को गहराई से ले और इस आम रास्ता को पक्का बनवाए जिससे रहवासियों को बारिश के टाइम में आने जाने में परेशानी न आए रस्ते का लोकेशन हे मंगला देवी मंदिर से लेकर रामसहाय दोहरे के घर तक रास्ता एवं नाली दोनों।
Ishvi Hometech
आम लोगों की परेशानी मध्य प्रदेश के भिंड में लहार विधानसभा के अरुसी गांव की ये तस्वीर ओर वीडियो ये गवाह देते हे की अरुसी में ये गली आज तक भी पक्की नहीं हुई हे गांव के मौजूदा सरपंच लालजीत शाक्य जी आप इस पोस्ट को गहराई से ले और इस आम रास्ता को पक्का बनवाए जिससे रहवासियों को बारिश के टाइम में आने जाने में परेशानी न आए रस्ते का लोकेशन हे मंगला देवी मंदिर से लेकर रामसहाय दोहरे के घर तक रास्ता एवं नाली दोनों।
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- जालौन— एट कोतवाली क्षेत्र में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब पुरानी कोतवाली के पास स्थित एक फर्नीचर कारखाने में अचानक भीषण आग भड़क उठी। देखते ही देखते कारखाने में रखा नवनिर्मित फर्नीचर जलकर खाक हो गया और आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं। घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, एट कस्बा निवासी मौसम अली का पुरानी कोतवाली के पास फर्नीचर का कारखाना है। रविवार की शाम कारीगर हमेशा की तरह काम में जुटे थे, तभी अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। शुरुआती धुएं को नजरअंदाज करते हुए कारीगर काम में लगे रहे, लेकिन कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा कारखाना जलती लपटों से घिर गया। घटना की सूचना मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई और आस-पास के घरों से लोग सुरक्षित स्थानों की ओर निकलने लगे। दमकल विभाग को सूचना दे दी गई, लेकिन करीब एक घंटे देर से पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान एहतियातन आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि न हो। दमकल कर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कारखाने में रखा लाखों रुपये कीमत का तैयार फर्नीचर राख में तब्दील हो गया। आग लगने का कारण प्राथमिक रूप से शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। सूचना मिलते ही एट कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। पुलिस व दमकल विभाग द्वारा आग के सटीक कारण और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। यह हादसा एक बार फिर इलाके में सुरक्षा मानकों और विद्युत उपकरणों की नियमित जांच की जरूरत की ओर इशारा करता है।1
- Post by Rampal Singh2
- *आलेख्य मतदाता सूची का जनपद भर में वाचन, डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण पात्र मतदाता सूची में नाम अवश्य जांचें, 06 फरवरी तक दर्ज कराएं दावा–आपत्ति* जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा दी गई वाइट 👆1
- Post by Rishikesh Singh Jatav1
- दतिया न्यूज....1
- सतेन्द्र केवट दलीप नगर मढैयन तहसील चकर नगर इटावा उ प्र1
- ब्रेकिंग न्यूज क्रांति ज्योति भारत की प्रथम महिला शिक्षिका राष्ट्र माता सावित्री बाई फुले की 194 बी जयंती के उपलक्ष में उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को फुले मूवी दिखाईं गई इस अवसर पर बृहद्ध जनों का सम्मान सर्दी से बचाव के लिए वार्ड पार्षद मनीष कुशवाह ने कंबल वितरित किए।1
- जालौन नगर पालिका ने शाहगंज मुहल्ले मे किया कूड़ा दंप मुहल्ला वालो ने जताई नाराजगी1