Shuru
Apke Nagar Ki App…
सलहा पैक्स अध्यक्ष को रेकि कर जान से मारने का प्रयास किया जा रहा था। उक्त बदमाशों को अध्यक्ष एवं उनके परिजनों द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया | दो अज्ञात बदमाश भागने में सफल हो गए एक को खदेड़ कर दबोचने का कोशिश किया गया। लोगों के द्वारा मारपीट समझकर अपराधी को बचा दिया गया
Khushi Singh
सलहा पैक्स अध्यक्ष को रेकि कर जान से मारने का प्रयास किया जा रहा था। उक्त बदमाशों को अध्यक्ष एवं उनके परिजनों द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया | दो अज्ञात बदमाश भागने में सफल हो गए एक को खदेड़ कर दबोचने का कोशिश किया गया। लोगों के द्वारा मारपीट समझकर अपराधी को बचा दिया गया
More news from बिहार and nearby areas
- *टाइटल सूट संख्या 475 के न्यायालय में प्रक्रियाधीन रहने के दौरान सरपंच पति विक्की रहमानी दामोदरपुर पर गांव से भगाने एवं जहां तहां जान से मारने-मरवाने की बात कहकर धमकाने का लगाया है आरोप।* *--टाइटल सूट दायर करने वाली आवेदिका फिरोजा खातून के पति जियाउल रहमान ने बताया कि हमारे अनुपस्थिति में या उपस्थिति में कभी भी अनहोनी होने का जाते शंका, प्रशासनिक सहयोग की किया अपेक्षा।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) प्रेस कार्यालय 23 दिसंबर 2025 आज मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर पंचायत निवासी फिरोजा खातून के पति जियाउल रहमान दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के कार्यालय सिरहाकोठी में पहुंचे और न्यायालय में चल रहे टाइटल सूट 475 की कागजात प्रस्तुत करते हुए बताया कि हमारी पत्नी फिरोजा खातून अपनी शेर के लिए टाइटल सूट वाद संख्या 475 न्यायालय सब जज मुजफ्फरपुर पूर्वी में दाखिल किया है। हमारे पंचायत के सरपंच पति विक्की रहमानी का पिता का नाम है पप्पू रहमानी। विक्की रहमानी की पत्नी दामोदरपुर पंचायत का सरपंच पद पर है,हमारा पत्नी फिरोजा खातून ने अपनी शेयर के लिए टाईटल सूट 475 न्यायालय सब जज मुजफ्फरपुर पूर्वी में चल रहा है।जियाउल रहमान फिरोजा खातून के पति हैं। कहना है कि हमारे विरोधी पक्ष के मेल में आकर सरपंच पति विक्की रहमानी दो बार जान से मारने की धमकी एवं यहां से भगाने की धमकी दिए हैं। मुझे भय है,कि टाईटल सूट की कार्यवाही न्यायालय में चल रही है।फिर भी एक जिम्मेवार प्रतिनिधि हमें भगाने का या जान से मारने-मरवाने की बात पंचायत के वासियों में जहां तहां कहते हुए हम लोगों को भयभीत कर रहे हैं और धमका रहे हैं।हमने इसका खुलासा अपने वीडियो के माध्यम से अखबार के माध्यम से अधिकारी महोदय एवं जनता जनार्दन के बीच रख रहा हूं। ताकि यदि मेरे साथ या मेरे बीबी बच्चों के साथ भविष्य जान की खतरा होती है,या हमें भगाने का प्रयास किया जाता है,तो इस बात का प्रमाण मेरा वीडियो साक्षी रहेगा की यह कांड सरपंच पति विक्की रहमानी और मेरा विपक्षी गण की साजिश के तहत किया और करवाया जा सकता है।मैं जियाउल रहमान सभी संबंधित अधिकारी महोदय से निवेदन करता हूं कि मेरे वीडियो में मेरे द्वारा दी गई जानकारी बिल्कुल सही है। मुझे आपके सहयोग की जरूरत है,ताकि हमें वहां से नहीं भगाया जा सके।न्यायालय में चल रहे टाईटल सूट के संबंध में जो न्यायालय द्वारा न्याय दिया जाएगा, मैं उसका सम्मान पूर्वक मान्य करूंगा।2
- “तुमने तो चोरी की है, लाकर रख दो” — थावे मंदिर चोरी पर मनीष कश्यप का चोरों को सीधा संदेश #bihar #thawemandir #ThaweDurgamandir1
- Post by Santosh kumar1
- पांच माह से भुगतान नहीं, आशा परिवार भुखमरी के कगार पर, संवेदनहीन सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान1
- आज का ब्रेकिंग न्यूज सिवान से1
- अगर सभी इंसान रोज ही व्यायाम करें, योगा करें... कभी भी बीमार नहीं होंगे... स्वस्थ हुए खुशहाल जीवन ही आनंद का पर्याय है.1
- mahila ne yek sath 9bachcho ko janam diya 🪔1
- Post by Santosh kumar1
- मुस्लिम समुदाय हिंसा से जुड़े लोग नहीं होते,,, हाँ, एक बात जरुर है कि इस्लामिक धर्म की नींव हिंसा के बेगैर नहीं हुआ था.. लेकिन आगे चलकर पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद साहब ने इल्लाहि फरमान दिया कि भाईचारा और मुहब्बत से जीना ही उचित जिंदगी है. ईमानदारी बेहतर है, चुगलखोर और चोर दोनों ही गुनहगार होंगे. मिलजुलकर रहने से तरक्की और प्यार बढ़ता है1