नयापारा चकरभाठा के पास सड़क पर आवारा बैठे मवेशियों को गौ सेवा धाम द्वारा रेडियम पट्टा बांधे जाने की कार्यों की चकरभाठा पुलिस ने की सराहना एवं साथ में बांधे पट्टे मंगलवार की रात 9 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की रात 8.30 बजे नेशनल हाईवे सड़क पर नयापारा चकरभाठा के पास सड़क पर आवारा बैठे गौ वंशो को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने हेतु गौ माता सेवा धाम छतौना के पहल की चकरभाठा पुलिस ने सराहना करते हुवे गौ सेवा धाम के सदस्यों के साथ रेडियम पट्टा बांधे ताकि कोई भी राहगीर सड़क पर आवारा बैठे गौ वंशो से टकराकर दुर्घटना के सीकर न हो रेडियम पट्टा अंधेरे में भी चमकती है जिससे सड़क पर आवागमन करने वाले लोग सचेत हो जाते हैं और गायों के गले में बंधे पट्टा को देख कर सड़क दुर्घटना टल जाती है इस संबंध में गौ माता सेवा धाम छतौना के अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने बताया कि बीते रविवार को इंदु अमेजिका नयापारा चकरभाठा में गौ सेवा के उद्देश्य से एक बैठक की गई थी बैठक में समिति के सभी सदस्यों से गौ रक्षा के लिए राय लिया गया था उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में धान आदि पौधे लगे होने के कारण गौवंश सड़क में आ जाती है जिससे वो दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं। गौवंश के सड़क पर होने के कारण दुर्घटना में आम लोग भी दुर्घटना के शिकार होते हैं। पशुपालक भी आजकल गौवंश को अपने घरों में नहीं रख कर बाहर ही छोड़ देते हैं। ऐसी परिस्थिति में उनके सेवा और सुरक्षा के लिए समिति के सदस्यों ने संकल्प लिया था। घायल गौवंश के रेस्क्यू हेतु वाहन खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया गौ धाम छतौना में पशु चारा और आवश्यक दवाइयां हेतु सबके सहयोग से अनुदान राशि भी इकट्ठा किया गया है। गौ माता सेवा धाम समिति विगत दस साल से गौ सेवा के साथ साथ अन्य वन्य जीव बंदर सांप पक्षी आदि का रेस्क्यू कर इलाज करते आ रही है । बैठक में छेत्र के गौ सेवक व समाज सेवक सामिल हुवे थे जिनके द्वारा सड़क पर आवारा बैठे गौ वंशो की रक्षा का प्रण लिया गया था जिसे देखते हुए मंगलवार की साम से गौ वंशो की सुरक्षा की दृष्टि से रेडियम पट्टा बांधने का कार्य किया जा रहा है इस दौरान गौ माता सेवा धाम छतौना के अध्यक्ष प्रहलाद यादव, विनोद, बृजमोहन, अभिषेक, मुकेश, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र, प्रीतम, महेश गौयल, शैलेश अग्रवाल, ओम शिवाय पांडे, सचिन तिवारी, अनुराग उपाध्याय, भवानी, रिंकू, जयनारायण सिंह, मंटू तिवारी, संतोष पांडे, निखिल गुप्ता, दिलीप कौशिक, नरेंद्र यादव, हेमंत कौशिक, नकुल अग्रवाल, शिवांश उपस्थित रहे
नयापारा चकरभाठा के पास सड़क पर आवारा बैठे मवेशियों को गौ सेवा धाम द्वारा रेडियम पट्टा बांधे जाने की कार्यों की चकरभाठा पुलिस ने की सराहना एवं साथ में बांधे पट्टे मंगलवार की रात 9 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की रात 8.30 बजे नेशनल हाईवे सड़क पर नयापारा चकरभाठा के पास सड़क पर आवारा बैठे गौ वंशो को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने हेतु गौ माता सेवा धाम छतौना के पहल की चकरभाठा पुलिस ने सराहना करते हुवे गौ सेवा धाम के सदस्यों के साथ रेडियम पट्टा बांधे ताकि कोई भी राहगीर सड़क पर आवारा बैठे गौ वंशो से टकराकर दुर्घटना के सीकर न हो रेडियम पट्टा अंधेरे में भी चमकती है जिससे सड़क पर आवागमन करने वाले लोग सचेत हो जाते हैं और गायों के गले में बंधे पट्टा को देख कर सड़क दुर्घटना टल जाती है इस संबंध में गौ माता सेवा धाम छतौना के अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने बताया कि बीते रविवार को इंदु अमेजिका नयापारा चकरभाठा में गौ सेवा के उद्देश्य से एक बैठक की गई थी बैठक में समिति के सभी सदस्यों से गौ रक्षा के लिए राय लिया गया था उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में धान आदि पौधे लगे होने के कारण गौवंश सड़क में आ जाती है जिससे वो दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं। गौवंश के सड़क पर होने के कारण दुर्घटना में आम लोग भी दुर्घटना के शिकार होते हैं। पशुपालक भी आजकल गौवंश को अपने घरों में नहीं रख कर बाहर ही छोड़ देते हैं। ऐसी परिस्थिति में उनके सेवा और सुरक्षा के लिए समिति के सदस्यों ने संकल्प लिया था। घायल गौवंश के रेस्क्यू हेतु वाहन खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया गौ धाम छतौना में पशु चारा और आवश्यक दवाइयां हेतु सबके सहयोग से अनुदान राशि भी इकट्ठा किया गया है। गौ माता सेवा धाम समिति विगत दस साल से गौ सेवा के साथ साथ अन्य वन्य जीव बंदर सांप पक्षी आदि का रेस्क्यू कर इलाज करते आ रही है । बैठक में छेत्र के गौ सेवक व समाज सेवक सामिल हुवे थे जिनके द्वारा सड़क पर आवारा बैठे गौ वंशो की रक्षा का प्रण लिया गया था जिसे देखते हुए मंगलवार की साम से गौ वंशो की सुरक्षा की दृष्टि से रेडियम पट्टा बांधने का कार्य किया जा रहा है इस दौरान गौ माता सेवा धाम छतौना के अध्यक्ष प्रहलाद यादव, विनोद, बृजमोहन, अभिषेक, मुकेश, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र, प्रीतम, महेश गौयल, शैलेश अग्रवाल, ओम शिवाय पांडे, सचिन तिवारी, अनुराग उपाध्याय, भवानी, रिंकू, जयनारायण सिंह, मंटू तिवारी, संतोष पांडे, निखिल गुप्ता, दिलीप कौशिक, नरेंद्र यादव, हेमंत कौशिक, नकुल अग्रवाल, शिवांश उपस्थित रहे
- MdBilaspur, Chhattisgarhredium patta bandhne se kuchh nahi hota,inki Jan bachai ja sakti jai, kisano ki fasal ko bhi bhachane ka prayas bhi kare ,on 4 August
- संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम सोढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक शनिवार की रात 9:55 पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किया गया प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोढ़ी में गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की इस गरिमामय अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय के साथ मिलकर महापुरुष के विचारों एवं आदर्शों का स्मरण करना उनके लिए सौभाग्य का विषय है। श्री कौशिक ने बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल एक जाति या समुदाय का नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़वासियों का पर्व है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारा जन्म बाबा गुरु घासीदास जी कि जन्मभूमि छत्तीसगढ़ पर हुआ है। बाबा गुरु घासिदास जी का मुख्य उपदेश ही सेवा, करुणा, चैतन्य, परम, संयम, शील, चरित्र आदि का प्रतिक है सत्य ही मानव का आभूषण है। उन्होंने "मनखे- मनखे एक् समान" का संदेश देकर समाज में व्याप्त भेदभाव, एवं असमानता को दूर कर समतमूलपूर्वक समाज स्थापित करने पर बल दिया है। श्री कौशिक ने कहा कि कार्यक्रम का वातावरण श्रद्धा, सम्मान एवं सामाजिक एकता की भावना से ओतप्रोत रहा है इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।1
- शिकार समझकर सामने लगे हिरण के पोस्टर पर मगरमच्छ टूट पड़ा। पूरी ताकत लगाने के बाद भी जब उसे समझ आया कि यह असली शिकार नहीं बल्कि सिर्फ एक पोस्टर है, तब तक देर हो चुकी थी। न शिकार मिला, न इज़्ज़त बची। इस मज़ेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बेचारे मगरमच्छ के लिए हंसते-हंसते तरस भी खा रहे हैं। #ViralVideo #FunnyReels #Wildlife #Crocodile #PosterFail #FunnyMoment #InternetLaughs1
- प्यार हेरे1
- Post by Aman Prakash2
- https://youtu.be/LgamixKakVA?si=nswqDEspPFBoCkzJ 👆👆👆👆👆👆👆👆 👇👇👇👇👇👇👇👇 *देखें खबर विस्तार से..* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *भूपेंद्र लहरे@ इलेक्ट्रानिक मीडिया समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल के बेहतरीन एंकर के साथ देखें खबर विस्तार से यदि आपको रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करना है तो हमें संपर्क करें मो. 9399836726, 8720007747*1
- इंडिया टीम के कप्तान से जाने संत रामपाल जी महाराज के विचार1
- उड़ना चौक में कांग्रेस के कार्यकर्ता ले लूंगा मनीषा ने आने का समय दिए थे 12:00 बजे का आने में देरी हुई 2:00 बजे पहुंचे वहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता और कोई नहीं थे तीन से चार लोग थे उससे ज्यादा पुलिस बल मौजूद थे 40 से 50 पुलिस धरना प्रदर्शन भारी चूक हुई कांग्रेस से4
- बिल्हा के केसला में कार गैरेज से नई बैटरी लगाकर लौट रहे कार चालक की कर में लगी आग, कार जलकर हुआ खाक शनिवार की रात 10:30 बजे कालर कार चालक नाम मोहर सिंह पता ग्राम ऊटगन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 7:00 बजे के करीब कालर कार चालक मोहर सिंह बिल्हा के केसला के पास स्थित एक कार गैरेज से अपनी सेकेंड हैंड कार में नई बैटरी लगवा कर अपने गांव की और लौट रहे थे वह कार गैरेज से कुछ दूर आगे ही निकले थे कि अचानक से उनकी कार में सॉर्ट सर्किट हुई और कर में आग लग गई मोहर सिंह ने कर में आग लगाता देख बाहर निकल कर अपनी जान बचाई मोहर सिंह बताते हैं कि वह किसान है बड़ी मुश्किल से 2014 मॉडल की कार सीजी cg 04 एचडी 0908 को 185000 में लिए थे कार को खरीदे अभी 1 वर्ष नहीं हुवे है कार में बैटरी प्रॉब्लम थी इसलिए उन्होंने केसला के एक कार गेराज में नई बैटरी लगवाई जो पावर जोन कंपनी की थी नई बैटरी लगाने के बाद अचानक से कार में आग लगी है उन्हें बैटरी में खराबी का संकेत लग रहा है घटना के तुरंत बाद कालर मोहर सिंह के द्वारा डायल 112 को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की वाहन और डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची और कार को बुझाया गया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी कालर ने घटना की शिकायत बिल्हा थाना में दर्ज कराने की बात कही है और कार में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए उन्होंने गैरज संचालक और पावर जोन बैटरी कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट करने की बात कही है फिलहाल जली हुई कार अब तक घटना स्थल पर ही मौजूद है1