जर्जर हो चुके भवन का हुआ कायाकल्प -पार्षद आसिम ने अपने वार्ड में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण कोटा। वार्ड नं 52 कोटा उत्तर के पार्षद मोहम्मद आसिम ने अपने वार्ड में डॉ. ज़ाकिर हुसैन मेमोरियल सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार करवाने के बाद बुधवार को लोकार्पण किया। पार्षद मोहम्मद आसिम ने बताया कि उनके वार्ड में यही एकमात्र सामुदायिक भवन था जो पूरी तरह जीर्ण-शीर्ण हो चुका था। जिस कारण क्षेत्रवासी इसका उपयोग नहीं कर पा रहे थे। काफ़ी प्रयासों के बाद कुछ महीनों पहले भवन के जीर्णोद्धार का बजट पास हुआ। उसके बाद पार्षद शबनम क़ुरैशी के सहयोग से इसका जीर्णोद्धार करवा कर जनता को समर्पित किया गया।है। इनकी मौजूदगी में हुआ लोकार्पण सामुदायिक भवन का लोकार्पण के दौरान सैफुल्लाह ख़ान, आसिफ हुसैन, मुहम्मद ख़ालिद, अनवर हुसैन, वहीद, सलाहुद्दीन क़ुरैशी सहित वार्डवासयों की मौजूदगी में हुआ।
जर्जर हो चुके भवन का हुआ कायाकल्प -पार्षद आसिम ने अपने वार्ड में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण कोटा। वार्ड नं 52 कोटा उत्तर के पार्षद मोहम्मद आसिम ने अपने वार्ड में डॉ. ज़ाकिर हुसैन मेमोरियल सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार करवाने के बाद बुधवार को लोकार्पण किया। पार्षद मोहम्मद आसिम ने बताया कि उनके वार्ड में यही एकमात्र सामुदायिक भवन था जो पूरी तरह जीर्ण-शीर्ण हो चुका था। जिस कारण क्षेत्रवासी इसका उपयोग नहीं कर पा रहे थे। काफ़ी प्रयासों के बाद कुछ महीनों पहले भवन के जीर्णोद्धार का बजट पास हुआ। उसके बाद पार्षद शबनम क़ुरैशी के सहयोग से इसका जीर्णोद्धार करवा कर जनता को समर्पित किया गया।है। इनकी मौजूदगी में हुआ लोकार्पण सामुदायिक भवन का लोकार्पण के दौरान सैफुल्लाह ख़ान, आसिफ हुसैन, मुहम्मद ख़ालिद, अनवर हुसैन, वहीद, सलाहुद्दीन क़ुरैशी सहित वार्डवासयों की मौजूदगी में हुआ।
- कोटा से दाबी पार्सल 🎁 कोटा, राजस्थान से 📞95294490301
- कोटा के मेले में ये क्या हुआ || Kota Dussehra mela || Dussehra mela kota || Kota mela1
- बाबा श्री नीलधर महादेव श्री कुलम शक्तिपीठ कोटा राजस्थान1
- #राजस्थान🎤 कोटा,सुल्तानपुर-भीषण हादसे के बाद प्रशासन ने लिया है अलर्ट1
- खूबसूरत मेगा हाइवे कोटा1
- जबरदस्त लोकगीतllहम जानते हे तुम हमे बर्बाद करोगेllपूरा देखोllग्राम लाडपुरा उत्तरी #trending viral1
- Replying to every comment of this reel ! Ask doubts 👽 Aur FOLLOW bhi karlooooo 😎1
- कोटा राजस्थान शिवपुरी धाम शिव मंदिर #trendingshiv tandav1
- राजस्थान कोटा1