Shuru
Apke Nagar Ki App…
!!कार मस्ती करता दिखा तेंदुआ का बच्चा !!
Tonk wala
!!कार मस्ती करता दिखा तेंदुआ का बच्चा !!
More news from Dewas and nearby areas
- कन्नौद के बागनखेड़ा में रेत का सड़क पर भंडारंणपर तेहसीलदार की कार्यवाही कन्नौद, इंदौर बैतुल हाइवे पर कन्नौद के समीप बागनखेड़ा गांव में रेत माफिया बैखोफ होकर अवैध बालू रेत का भंडारण सड़क और सड़क के किनारे पर कर रहे थे, माइनिंग विभाग के अनुसार बागनखेड़ा में किसी भी तरह का बालू रेत का भंडारण करने कि अनुमति विभाग द्वारा नहीं दी गई है, कन्नौद तहसील के समीप बागनखेड़ा में रेत माफिया सड़क के किनारे अवैध बालू रेत का भंडारण कर रहे हैं जिसके चलते सड़क पर रेत पूरी तरह बिखरी रहती है जिससे दो पहिया वाहन फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं कन्नौद तहसीलदार की दबंग कार्रवाई, रेत माफियाओं को सिखाया सबक* कन्नौद क्षेत्र में रेत माफियाओं द्वारा ग्रीन नेट लगाकर रेत के अवैध ढेर जमा कर शासन के राजस्व को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा था।बुधवार दोपहर 1 बजे कन्नौद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर सख्त कार्रवाई की। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रेत कारोबार में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मच गया। तहसील प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध उत्खनन, भंडारण और राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कठोर कदम उठाए जाएंगे। *सड़क किनारे कर रहे थे इस तरह के काम*1
- शाजापुर। एम.पी. स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शासकीय कार्यालय में बुधवार रात करीब 11 बजे पुलिस ने कार्रवाई की। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने चैनल गेट का ताला तोड़कर कार्यालय की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार्यालय के अंदर से दो युवतियां मिलीं। पुलिस दोनों युवतियों को बाहर निकालकर पुलिस वाहन से कोतवाली थाने ले आई, जहां उनसे पूछताछ जारी है।1
- हनौता बांध के समीप निर्माणाधीन नवीन वॉटर इंटेकवेल बनेगा नगर की जलापूर्ति व्यवस्था के लिए वरदान नवीन वॉटर इंटेकवेल का शीघ्र होगा लोकार्पण1
- नरसिंहपुर जिला के साईंखेड़ा नगर में हिंदू संगठन द्वारा ज्ञापन दिया बछड़े की मुंडी गर्दन कटने की घटना को लेकर,1
- देवास बहादुर आवाज़ ✍️ राज्य मध्यप्रदेश देवास “ऑपरेशन सायबर” के तहत देवास पुलिस कप्तान के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता देवास : स्थानीय जनता को प्रलोभन देकर उनके खाते खरीदने के उपरांत उनका प्रयोग सायबर फ्रॉड की ठगी राशि के हस्तांतरण में मदद करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश। • मात्र 03 माह में 78 बैंक खातों के माध्यम से करोड़ों रुपये की सायबर ठगी जिसमें लगभग 7.5 करोड़ आंशिक रुपये का लेन–देन सामने आया । • 12 आरोपी गिरफ्तार । • NCRP पोर्टल पर की गई सतत मॉनिटरिंग से मिली अहम सूचनाएं। • थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 897/2025 धारा 318(4),316(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध। देवास। थाना कोतवाली देवास पर फरियादी रवि पिता अशोक चौहान उम्र 38 वर्ष निवासी 31/1 भवानी सागर देवास हाल मुकाम गोपाल नगर इटावा जिला देवास द्वारा थाना कोतवाली में आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि उसके नाम से खुलवाए गए बैंक खाते, एटीएम कार्ड, पासबुक एवं चैकबुक का धोखाधड़ी पूर्वक दुरुपयोग किया गया है । उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए देवास पुलिस द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन सायबर" के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा प्रभावी कार्यवाही हेतू निर्देषित किया गया था जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में एवं जिला सायबर सेल द्वारा विशेष पुलिस टीम का गठन किया । उक्त सायबर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । उक्त सायबर ठग स्थानीय जनता से उनके बैंक खाते चंद रूपये देकर उन बैंक खातो का उपयोग देश के विभिन्न के क्षेत्रो के नागरिकों से हुये सायबर ठगी के पैसो के लेनदेन के लिए करते थे, इस संबध में अभी तक की जांच में कुल 78 बैंक खातो की जानकारी संबधित बैंक से प्राप्त करते उक्त खातो में सायबर ठगी का करोडो रूपयो का लेन-देन हुआ है अन्य राज्यो के आवेदको द्वारा भी उक्त बैंक खातो की शिकायत NCRP पोर्टल पर की गई है जिनमें करोडो रूपयो की सायबर ठगी होना एवं उक्त खातो में सायबर ठगी की राशि का आंशिक भाग प्राप्त हुआ है । आरेापीगणो के विरूद्व थाना कोतवाली देवास पर अपराध क्रं. 897/2025 धारा 318(4),316(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। तरीका -ए-वारदात: आरोपी इरशाद एवं आशीम द्वारा स्थानीय जनता को प्रलोभन देकर युको बैंक एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नए खाते खुलवाए जाते थे ।खाता खुलवाने के उपरांत खाताधारकों से पासबुक,एटीएम कार्ड एवं सिम प्राप्त कर इन्हें आरोपी अकबर व हर्ष को बेचा जाता था । अकबर व हर्ष के द्वारा BINANCE एवं BYBIT एप्लिकेशन के माध्यम से डिजिटल करेंसी खरीदते थे । उसके उपरांत उक्त डिजिटल करेंसी को टेलीग्राम पर काफी महेंगे दामों पर सायबर ठगों को बेचा जाता था और सायबर ठगों से प्राप्त बढी धनराशि के उपयोग देवास से खरीदे गया खातों में पैसा ट्रांसफर कराया जाता था । अकबर और हर्ष को भलीभाति यह ज्ञान था कि बाजार मुल्य से अत्याधिक राशि पर डिजिटल करेसी खरीदने वाले सायबर ठगी का पैसे उसमे इस्तमाल करते है ।इसी वजह से खाते होल्ड होने से पहले यह गिरोह राशि ट्रांसफर होते ही तत्काल कैश विथड्राल कर लेता था । गिरोह ने अधिकांश खाते बैंक ऑफ महाराष्ट्र एवं युको बैंक मे भी इसी कारण खुलवाये थे क्योकि इन बैंको मे प्रतिदिन की विड्रॉल लिमिट अन्य बैंको की अपेक्षा अधिक थी । गिरफ्तार आरोपीः- ठगी करने वाले आरोपी के नामः- 1.मो. इरशाद पिता असलम शेख उम्र 35 साल निवासी 68 GDC कालेज के सामने इटावा । 2.आसिम पिता आमीन शेख उम्र 30 साल निवासी 114 पुष्पकुंज कालोनी इटावा । 3.हर्ष पिता दिनेश प्रजापति उम्र 23 साल निवासी 88 पुष्पकुंज कालोनी इटावा देवास । 4.अकबर पिता शमशुददीन खान उम्र 23 साल निवासी ग्राम जामगोद नई आबादी देवास । 5.मोईन पिता अंसार खान उम्र 22 साल निवासी 2/8 नई आबादी देवास । 6.साहिल अली पिता सराफत अली उम्र 22 साल निवासी 195 विनायक नगर इटावा देवास । 7.मोईन उर्फ मोनु पिता रउफ खान उम्र 23 साल निवासी 198 विनायक नगर इटावा देवास खाता बेचने वाले आरेापी के नामः- 1.आफरीन पिता जाकीर अब्बासी उम्र 28 साल निवासी कर्मचारी कालोनी देवास । 2.रेहान शेख पिता ईरफान शेख उम्र 20 साल निवासी 21 कर्मचारी कालोनी देवास । 3.रेहान पिता जाहीद नागौरी उम्र 18 साल निवासी पुष्पकुंज कालोनी देवास । 4.इस्तियाक पिता इकबाल शेख उम्र 32 साल निवासी पुष्पकुंज कालोनी इटावा देवास । 5.तालिब पिता जानिब शेख उम्र 28 साल निवासी पुष्पकुंज कालोनी इटावा जिला देवास । जप्त मश्रुका: • 01 सुजुकी एक्सेस स्कूटी • बैंक ऑफ महाराष्ट्र की 05 किट • युको बैंक की 01 किट • वोडाफोन–आइडिया की 02 सिम • 78 बैंक खाते जिसमे बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 71 एवं युको बैंक के 07 खाते । देवास पुलिस की आमजनों से अपील करती हैं कि - 1. कुछ रूपयों के लालच में किसी के कहने पर ना ही बैंक खाता खुलवाए और ना ही अपने बैंक खातो का उपयोग किसी अन्य व्यक्ति को करने दे। 2. अपनी बैंक पासबुक, एटीएम, सिम कार्ड व पर्सनल जानकारी किसी भी अन्य व्यक्ति से साझा न करे। 3. POS मशीन संचालक किसी अनजान व्यक्ति से कमीशन के लालच में अपनी POS मशीन का दुरूपयोग न करने दे। सराहनीय कार्यः-उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली श्यामचंद्र शर्मा,उनि जीवन भिण्डोरे,प्रआर सुनील देथलिया,हेमंत डाबी,रवि गरोड़ा,आर नवीन देथलिया,सुजीत,वैभव,मनीष देथलिया एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह,गितिका कानुनगो,मआर आरती सिंह,नैना खान,निशा पाटोरिया,आर मोनु राणावत,राहुल बडोले की सराहनीय भूमिका रही ।1
- फर्जी बैंक अंबेडकर चौराहा है लोन के नाम पर स्थापित करने वाली1
- उधारी के रुपए मांगने पर की थी हत्या, अब आजीवन रहेगा जेल में, फैसलाः वर्ष 2021 में हुई योगेश पटेल की हत्या के दोषी अतुल ठाकुर को सजा देवास, देवास कोतवाली थाना क्षेत्र में जनवरी 2021 में हुई हत्या के आरोपित को न्यायालय ने आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई, बुधवार दोपहर 12:00 बजे अपर जिला लोक अभियोजक अशोक चावला ने बताया कि 11 जनवरी 2021 की रात रुपए के लेनदेन को लेकर आरोपित अतुल ठाकुर निवासी कबीर नगर ने योगेश पटेल मामू की चाकू मारकर हत्या कर दी थी मामू को चाकू मारने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला था रुपए के लेनदेन में मध्यस्थ रहे कमलेश ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी, पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के कुछ ही घंटो में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था प्रकरण में 10 मार्च 2021 को चालान न्यायालय में पेश किया गया, गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपित लगातार जेल में बंद है प्रकरण में विचारण के बाद प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल ने आरोपित अतुल ठाकुर को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन सश्रम कारावास एवं ₹5000 के अर्थदंड से दंडित किया है,1
- मां नर्मदा भक्त कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल की बेटी दीदी प्रतिज्ञा कर रही है मां नर्मदा परिक्रमा शुभकामनाएं।1
- देवास बहादुर आवाज़ ✍️ ऑपरेशन प्रहार | देवास पुलिस कप्तान के नेतृत्व मे बड़ी कार्रवाई नशे के सौदागरों पर देवास पुलिस का करारा वार ➡️ 55 ग्राम MD ड्रग्स जब्त ➡️ कीमत करीब ₹11 लाख ➡️ 02 थानों की संयुक्त टीम की कार्रवाई ➡️ 01 आरोपी गिरफ्तार ➡️ 01 अपचारी बालक अभिरक्षा में ➡️ एमपी–राजस्थान सीमा से ड्रग सप्लाई का खुलासा 👮♂️ युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए देवास पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। 📍 थाना कन्नौद, जिला Dewas1