Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jai Rama pir ki ladli
More news from Kota and nearby areas
- कोटा,, 302 वे दिन भी बकाया वेतन सरकार से जे के मजदूरों को भुगतान करवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले 18 फ़रवरी 2025 से चल रहा जिला कलेक्ट्रेट सामने जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। धरना का. हबीब खान का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह के सयुक्त नैतृत्व चल रहा है। लगातार धरने मे सैकड़ो की संख्या मे महिलाओ की भागीदारी बनी हुई है। संघर्ष मे महिलाओ के शामिल होने से जे के मजदूरों ओर यूनियन नेताओं को ताकत मिली है धरना स्थल से जानकारी देते हुए का. अली मोहम्मद ने बताया की आज धरने का 302 वा दिन है सरकार के खिलाफ मजदूरों ओर महिलाओ मे बकाया वेतन भुगतान करने मे की जा रही देरी को लेकर गुस्सा ओर आक्रोश बढ़ता जा रहा है धरने को सम्बोधित करते हुए मजदूर नेताओं का. हबीब खान, का. नरेंद्रसिंह, का. उमाशंकर का. पुष्पा खींची,का. सतीश चंद, का. कालीचरण, का. हनुमान सिंह,व ने मजदूर नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द से जल्द तमाम मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान किया करो अन्यथा हमें मजबूरन उग्र आंदोलन करने कोमजबूर होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी। 302 वे दिन धरने मे मजदूरों की उपस्थिति के बारे मे बताते हुए का. महावीर प्रसाद ने कहा की धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 302 वे दिन 624 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमे सैकड़ो की संख्या मे महिलाए शामिल है. धरने मे का. केदार जोशी, मदन मोहन शर्मा, लटूरलाल, शिशुपाल सिँह, छितर लाल, गिरजाशंकर पांडे, गणेशप्रसाद, शिवकुमार, रामफुल, अनीसा, रेशमा देवी, कैलाशी बाई, निर्मला बाई सहित सैकड़ो की संख्या मे जे के मजदूर ओर सीटू के कार्यकर्ता एवं महिलाए 11 महीनो से बकाया वेतन की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के गैट के सामने डटे हुए है आखिर कब होगा मजदूरों के साथ न्याय।4
- *जयपुर से आते वक्त प्रियंका चौधरी का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत सम्मान* पहले दोसा में प्रिंसिपल मनोज कुमारी द्वारा किया गया स्वागत सम्मान, दूसरा स्वागत सर्वोदय स्कूल के पास विक्रम ठेकेदार एवं पूर्व महूं मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी एबीपी के जिला संयोजक लव सोलंकी जाट समाज द्वारा किया स्वागत सम्मान, रुक्मणी डेंटल हॉस्पिटल पर डॉक्टर हेमलता गुप्ता हिंडौन महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष विमला शुक्ला,डॉक्टर संतोष गोयल मंडल मंत्री शोभा तिवारी,द्वारा बच्ची का किया स्वागत सम्मान, हिंडौन बयाना मोड पर शेरपुर से पधारी जाट समाज के पंच पटेल बाबू सिंह महामंत्री रामप्रकाश डागुर विभाग संयोजक योगेंद्र डागुर गब्बो ,एवं बुजुर्गों द्वारा किया गया स्वागत सम्मान, खेडा विद्यालय पहुंचने पर श्री महावीर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,भंवर सिंह मीणा हिंडौन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दयाल सिंह सोलंकी अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र मीणा खेड़ा सेक्रेटरी वीर सिंह गुर्जर, प्रिंसिपल प्रवीण कुमार जोशीजी,कैलाश लाल मीणा विद्यालय के समस्त गुरूजन, विद्यार्थी एवं गांव के ग्रामवासीयों द्वारा बेटी प्रियंका चौधरी ,व मेंटर शिक्षक अमित शर्मा का किया स्वागत सम्मान4
- Post by Osho rajneesh1
- सीटू कार्यकर्ताओं ने 4 श्रम कानूनों की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन -कोटा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली -इटावा में यूनियन कार्यालय पर लाल झंडा फहराकर की नारेबाजी इटावा/कोटा। केंद्र सरकार द्वारा 21 नवंबर 2025 को लागू की गई चार मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं (लेबर कोड्स) के खिलाफ सीटू (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस) के राष्ट्रीय आह्वान पर राजस्थान में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए। कोटा जिले में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली, जबकि इटावा में निर्माण मजदूरों ने श्रम संहिताओं की प्रतियां जलाकर और नारेबाजी कर अपना गुस्सा जाहिर किया। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक ये संहिताएं वापस नहीं ली जातीं, आंदोलन जारी रहेगा। कोटा में विशाल रैली और प्रदर्शन सीटू के राष्ट्रीय आह्वान पर कोटा जिले में जिला कलेक्ट्रेट के सामने बड़ा प्रदर्शन हुआ। सीटू महामंत्री comrade उमाशंकर, comrade हबीब खान और comrade नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन कारियों ने रैली निकालकर सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ नारे लगाए। इटावा में प्रतियां जलाईं, लाल झंडा फहराया इटावा में निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष comrade गोपाल लाल महावर और महामंत्री मुरारीलाल बैरवा के नेतृत्व में क्षेत्र के निर्माण मजदूरों और कार्यकर्ताओं ने सीटू बैनर तले प्रदर्शन किया। उन्होंने चार श्रम संहिताओं की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज किया। यूनियन कार्यालय पर लाल झंडा फहराकर जोरदार नारेबाजी की गई और केंद्र सरकार से इन संहिताओं को तुरंत रद्द करने की मांग की। यूनियन अध्यक्ष comrade गोपाल लाल महावर ने कहा कि सरकार द्वारा ये मजदूर विरोधी संहिताएं वापस नहीं ली जातीं, तब तक सीटू का आंदोलन जारी रहेगा। इटावा में प्रदर्शन करने वालों में ये रहे शामिल इटावा में प्रदर्शन करने वालों में अमोलक चंद, भोजराज नागर, शंकरलाल, बबलू शेरावत, राकेश कुमार, प्रेम पेटर, सुरेश कुमार, संजय महावर, सोनू, रामफुल सहित दर्जनों निर्माण मजदूर और यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे। मजदूरों के अधिकारों पर हमला सीटू यूनियन महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि केंद्र सरकार ने कारपोरेट घरानों के पक्ष में 2019-2020 में लाए गए चार श्रम संहिताओं से 44 केंद्रीय श्रम कानूनों में से 29 को समाप्त कर दिया। इनके लागू होने से बेरोजगारी बढ़ेगी, शोषण बढ़ेगा, काम के घंटे अधिक होंगे, स्थायी रोजगार खत्म होगा, यूनियन बनाने और हड़ताल का अधिकार छिनेगा, वेतन कम होगा तथा पेंशन, ग्रेच्युटी, बोनस, प्रॉविडेंट फंड, बीमा और असंगठित क्षेत्र के लाभ समाप्त हो जाएंगे। सीटू ने इसका लगातार विरोध किया, लेकिन सरकार ने 21 नवंबर 2025 को इन्हें लागू कर दिया।4
- कोटा के किशोरपुरा में आस्था का चमत्कार! दो पेड़ों के बीच प्रकट हुए ‘जड़ के बालाजी’, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपने दो वर्ष के विकास रथ को आज बीकानेर लूणसर मैं विकास की सौगात देकर अभी तक 2 वर्ष में हुए कामों की पूरी रिपोर्ट का हजारों जनता को समर्पित किया।और कहा कि हर वर्ष हम अपने विकास के लेखा-जोखा का हिसाब सूवे की जनता को देते हैं। भूतपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष के पदभार ग्रहण में न पहुंचने का विषय देश और प्रदेश में चर्चा का विषय बना। जांच में भ्रष्टाचार की बू आने पर रानपुर की इंस्पेक्टर मधुबाला को आईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने लाइन अटैच किया।1
- आँखों में जलन महसूस होने पर एक महिला डॉक्टर के पास गई -और उन्होंने जो पाया उससे सभी हैरान रह गए उसकी आँख के अंदर 28 रंगीन कॉन्टैक्ट लेंस थे, जिन्हें बिना निकाले एक के ऊपर एक रखा गया था। उसे लगा कि ये "खुद ही घुल जाएँगे", क्योंकि उसकी एक दोस्त ने उसे बताया था कि आँखें रगड़ने पर जेल लेंस गायब हो जाते हैं। लेकिन यह पूरी तरह से गलत था-और बेहद जोखिम भरा भी। जमा हुए लेंस ऑक्सीजन को रोक सकते हैं, बैक्टीरिया को फँसा सकते हैं, कॉर्निया को खरोंच सकते हैं, और यहाँ तक कि स्थायी दृष्टि हानि का कारण भी बन सकते हैं। अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस इस्तेमाल करते हैं, तो एक बात याद रखें: इन्हें रोज़ाना साफ़ करना, निकालना और सावधानी से इस्तेमाल करना ज़रूरी है1
- #tragicaccident यमुना एक्स्प्रेस वे: मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में 127 किमी माइल स्टोन के पास एक के बाद एक टकराए 13 वाहन: हादसे में 13 जिंदा जले: 100 से ज्यादा घायल: मंगलवार तड़के 3:30 बजे हुआ हादसा...1