Shuru
Apke Nagar Ki App…
जनपद शाहजहांपुर के ग्राम पंचायत konayakubpur में गाये पर अत्याचार हो रहा है medium sar se Kahana Chahta Hun Ki Hamare Gaon Mein Ek Gaushala hona avashyak hai gayon ki sankhya lagbhag do 250 hai agar aap channel per naye Hain to channel ko subscribe Karen namaskar mitron
Sohit चंदेल ठाकुर
जनपद शाहजहांपुर के ग्राम पंचायत konayakubpur में गाये पर अत्याचार हो रहा है medium sar se Kahana Chahta Hun Ki Hamare Gaon Mein Ek Gaushala hona avashyak hai gayon ki sankhya lagbhag do 250 hai agar aap channel per naye Hain to channel ko subscribe Karen namaskar mitron
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- baton ke liye purane nuskhe Dadi Baba ke1
- प्रभारी मंत्री ने कटरा में अमृत 2.0 पेयजल योजना का किया निरीक्षण गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष जोर, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त शाहजहांपुर, 07 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार के मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा जनपद के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने नगर पंचायत कटरा में पुनर्गठन पेयजल योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत 2.0 योजना के तहत नगर पंचायत कटरा को शुद्ध पेयजल से पूर्ण रूप से आच्छादित किए जाने का लक्ष्य है। इस योजना के अंतर्गत ₹3009.82 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। निरीक्षण के दौरान मंत्री को अवगत कराया गया कि परियोजना का लगभग 42 प्रतिशत भौतिक कार्य पूर्ण हो चुका है। मंत्री ने निर्माण कार्य की प्रगति एवं पानी कनेक्शन की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। साथ ही पाइपलाइन बिछाने के बाद रेस्टोरेशन कार्य बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है, अतः मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।1
- पीलीभीत के किसान बोले– सम्मान निधि नहीं चाहिए, आवारा पशुओं से बचा लो सरकार #news #pilibhit1
- वन विभाग की मिली भगत से हरे भरे वृक्षों पर चल रहा ठेकेदार का आरा 👉🏾परमिशन की आड़ में बड़े पैमाने पर आम के बाग का किया गया सफाया 👉🏾रेंजर की मिली भगत से बगैर निकासी के ट्रक पर लकड़ी लोड कर ले जाने की तैयारी कर रहा ठेकेदार 👉🏾बीसलपुर रेंजर से मिलकर बड़े पैमाने पर गूलर अर्जुन शीशम आम के प्रतिबंधित वृक्षों का किया जा रहा कटान1
- जिला बदायूं में एक दरोगा पोस्टमार्टम हाउस में किसी का पोस्टमार्टम कराने के लिए आया था पोस्टमार्टम हाउस के बाहर दरोगा को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई1
- राजेपुर (फर्रुखाबाद)। थाना राजेपुर क्षेत्र में एम.एस. भट्टे के सामने बुधवार को बाइक और टेंपो संख्या यू पी 76 ए टी 1254 की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि टेंपो पलटने से उसमें सवार कुछ यात्रियों के भी घायल होने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर निवासी सचिन पुत्र अनखपाल बाइक से राजेपुर से जमापुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान जमापुर की तरफ से आ रहे टेंपो से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो सड़क पर पलट गया। और बाइक के परचखे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक सवार सचिन को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घायल के पिता अनखपाल ने बताया कि उनका बेटा अपनी बहन के लिए राजेपुर से दवाई लेकर गांव लौट रहा था, तभी रास्ते में टेंपो ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष राजेपुर पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।5
- फर्रुखाबाद अमृतपुर व्यूरो किशोरी के अपहरण के मामले मे सुनवाई1
- युवक मंगल दल चौढ़ेरा की सड़क सुरक्षा रैली शाहजहांपुर। ब्लॉक भावलखेड़ा की ग्राम पंचायत चौढ़ेरा में युवक मंगल दल द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली चौढ़ेरा गांव से रिलायंस पावर कंपनी होते हुए हरदोई बाईपास तक गई, जिसमें क्षेत्रवासियों को दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने, चारपहिया पर सीट बेल्ट लगाने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। रैली को प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी से आर्थिक व शारीरिक नुकसान होता है, इसलिए नियमों का पालन जरूरी है और नशे की हालत में वाहन न चलाएं। रैली में सैकड़ों युवक-युवतियों व ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर युवक मंगल दल अध्यक्ष इन्द्रजीत लोधी, पीटीओ राम आसरे, एसआई कैलाश चंद्र, महिला उपनिरीक्षक शैली, ग्राम प्रधान गीता देवी सहित अनेक गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।1