मालगाड़ी की चपेट करने से युवक की मौत, गर्दन काटकर अलग हुई बांदीकुई -आगरा रेल मार्ग पर गुरुवार सुबह मालगाड़ी की चपेट करने से एक युवक की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में युवक की गर्दन कटकर अलग हो गई। बसवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। सुबह करीब 11:30 बजे बांदीकुई से आगरा की ओर जा रही एक मालगाड़ी के आगे लीलोज गांव के पास युवक आ गया। इससे युवक की गर्दन काटकर अलग हो गई। ड्राइवर ने करीब आधे घंटे तक मालगाड़ी को रोक कर रखा। इसके बाद ट्रैक से शव को हटाया गया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची बसवा पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां एक बाइक भी खड़ी हुई है। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक के यहां बाइक से आया था। इसके बाद यह हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि संभवत सुसाइड का भी मामला हो सकता है। अभी तक युवक की शिनाक्त नहीं हुई है ।पुलिस आसपास के क्षेत्र में मैसेज कर युवा की शिनाक्त में जुटी हुई है।
मालगाड़ी की चपेट करने से युवक की मौत, गर्दन काटकर अलग हुई बांदीकुई -आगरा रेल मार्ग पर गुरुवार सुबह मालगाड़ी की चपेट करने से एक युवक की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में युवक की गर्दन कटकर अलग हो गई। बसवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। सुबह करीब 11:30 बजे बांदीकुई से आगरा की ओर जा रही एक मालगाड़ी के आगे लीलोज गांव के पास युवक आ गया। इससे युवक की गर्दन काटकर अलग हो गई। ड्राइवर ने करीब आधे घंटे तक मालगाड़ी को रोक कर रखा। इसके बाद ट्रैक से शव को हटाया गया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची बसवा पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां एक बाइक भी खड़ी हुई है। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक के यहां बाइक से आया था। इसके बाद यह हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि संभवत सुसाइड का भी मामला हो सकता है। अभी तक युवक की शिनाक्त नहीं हुई है ।पुलिस आसपास के क्षेत्र में मैसेज कर युवा की शिनाक्त में जुटी हुई है।
- Sonu SinghMurliganj, Madhepura😂on 10 December 2023
- Prahlad UikeyNainpur, Mandlaon 7 December 2023
- PocoeaaRef eewdRoyBausi, Banka😢on 6 December 2023
- PocoeaaRef eewdRoyBausi, Banka👏on 6 December 2023
- PocoeaaRef eewdRoyBausi, Banka😢on 6 December 2023
- PocoeaaRef eewdRoyBausi, Banka😂on 6 December 2023
- Rahul साकेतभितारीएमएमएम न नon 6 December 2023
- #गंगापुरसिटी शिक्षक की लापरवाही के विरोध में छात्र-छात्राओं का धरना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन गंगापुर सिटी। राजकीय पीजी महाविद्यालय गंगापुर सिटी में एक शिक्षक द्वारा नियमित रूप से कॉलेज से गायब रहने और पढ़ाई व्यवस्था प्रभावित होने के आरोपों को लेकर छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार को छात्र-छात्राओं ने करीब दो घंटे तक एसडीएम कोर्ट परिसर में धरना प्रदर्शन किया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। धरने के दौरान छात्र नेता सीताराम गुर्जर ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य धर्मवीर मीना आए दिन कॉलेज में केवल सुबह साइन कर पूरे दिन गायब रहते हैं। वे न तो नियमित रूप से कक्षाएं लेते हैं और न ही विद्यार्थियों की समस्याओं पर ध्यान देते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संबंधित शिक्षक प्रशासन और मीडिया को गुमराह करते हैं तथा स्कूटी कार्य या बीमारी का बहाना बनाकर कॉलेज से अनुपस्थित रहते हैं। छात्रों ने बताया कि शिक्षक की लापरवाही के कारण छात्राओं को लंबे समय से स्कूटी वितरण का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है। कॉलेज में अनुशासनहीनता बढ़ रही है और अन्य शिक्षकों पर भी इसका गलत प्रभाव पड़ रहा है। पढ़ाई का माहौल खराब होने से खासकर गरीब और मेहनती विद्यार्थियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे जानबूझकर खराब रखे गए हैं ताकि शिक्षकों की अनुपस्थिति की सच्चाई सामने न आ सके। जब भी कैमरे ठीक कराने की बात होती है, तो इसमें बाधा डाली जाती है। आरोप है कि संबंधित शिक्षक प्राचार्य और अन्य शिक्षकों पर एपीओ या निलंबन की धमकी देकर दबाव बनाते हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि 1 जनवरी तक स्कूटी वितरण से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा और पात्र छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी। साथ ही, पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिया गया। धरने में शामिल छात्र-छात्राओं पूजा कुमारी गुर्जर, अंकुश ने बताया कि कॉलेज से विश्वविद्यालय स्तर तक विद्यार्थियों को आगे नहीं भेजा जा रहा है। एक छात्र ने बताया कि वह गोल्ड मेडल जीत चुका है और जिला स्तर पर खेल चुका है, फिर भी कॉलेज प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा। धरना प्रदर्शन में सतेंद्र शर्मा, देवेंद्र, बीरम, काजल बैरवा, विनीता कुमारी बैरवा, विनोद सैनी, प्रेम, रिशु सैनी, गोलू सैनी, दिलखुश सैनी, भारती मीणा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।1
- आज का हैल्थ टिप्स https://amzn.to/4jeoJOh1
- Nayan to Haryana1
- प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले मरीजों में एसएमएस अस्पताल में इस साल स्क्रब टाइफस के 737 पॉजिटिव में से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हैरानी की बात ये है कि चिकित्सा विभाग की ओर से नवंबर में जारी आंकड़ों में एक भी मौत दर्ज नहीं है, जबकि एसएमएस अस्पताल में अगस्त में 4, सितंबर में 6 और अक्टूबर में 3 की मौत हो चुकी है।1
- जयपुर :- यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी की पत्नी गीता शर्मा व बड़ा पुत्र श्री आशीष शर्मा हर वर्ष की भाँति गिर्राज महाराज की दंडवत परिक्रमा लगाते हुए। #girrajmaharaj #goverdhan1
- mobile laptop repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449 #hkitjaipur @hkitjaipur1
- गंगापुर सिटी के विजय पैलेस में एक सप्ताहीय श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का आयोजन गंगापुर सिटी के विजय पैलेस में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक आचार्य गोविंद भैया जी के सान्निध्य में एक सप्ताहीय श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा के शुभारंभ के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं। कथा के दौरान आचार्य गोविंद भैया जी ने कहा कि आज के समय में बच्चों को केवल आधुनिक शिक्षा के भरोसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए। उनके सर्वांगीण विकास के लिए संस्कारों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि धार्मिक ग्रंथों का ज्ञान बच्चों को जीवन मूल्यों, नैतिकता और संस्कृति से जोड़ता है, जो उन्हें एक सशक्त और जिम्मेदार नागरिक बनाता है। आचार्य जी ने श्रीमद् भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से भक्ति, प्रेम, कर्तव्य और मानव जीवन के उद्देश्य को सरल शब्दों में समझाया। कथा के दौरान भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। आयोजकों ने बताया कि यह कथा आयोजन पूरे एक सप्ताह तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए कथा प्रवचन, भजन और धार्मिक संवाद होंगे। नगरवासियों में इस धार्मिक आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।1
- आज का पंचांग https://amzn.to/4jeoJOh1
- चांदी चांद के पार और सोना और चमका, चांदी 9,600 रु. महंगी तो सोना 900 रु. महंगा |1