Shuru
Apke Nagar Ki App…
ये तिन ड्रीवर 70 ऐक्सीडेंट कर के हुए फरार विनीत अमन अंशु कानपुर की तरफ भागे है
Anshu Singh Yadav
ये तिन ड्रीवर 70 ऐक्सीडेंट कर के हुए फरार विनीत अमन अंशु कानपुर की तरफ भागे है
More news from Auraiya and nearby areas
- #देखते ही हमार औरैया पिपरा के छांव में#1
- English spoken classes एसपी विद्या मंदिर लहरापुर औरैया1
- *दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद* *दो तमंचे और तीन कारतूस भी बरामद* *गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले* *फोटो-पकड़े गए वाहन चोर* *औरैया।* पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर के दिशा निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना दिबियापुर पुलिस ने 27 दिसंबर 2024 को चलाए गए अभियान के तहत दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो तमंचे, तीन कारतूस और चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने नवोदय विद्यालय रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान योगेंद्र प्रताप सिंह और नितिन कुमार को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल (टीवीएस स्पोर्ट) बरामद हुई। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर चारा गट्टर के ढेर से चार अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इन मोटरसाइकिलों में टीवीएस रेडियान, बजाज पल्सर और दो हीरो होंडा पैशन प्रो शामिल हैं। बरामद मोटरसाइकिलों में से एक टीवीएस स्पोर्ट थाना अछल्दा से, बजाज पल्सर थाना कोतवाली औरैया से और एक हीरो पैशन प्रो थाना बेला से चोरी हुई पाई गई। टीवीएस रेडियान कानपुर देहात से चोरी की गई थी, जबकि एक अन्य मोटरसाइकिल की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त योगेंद्र प्रताप सिंह और नितिन कुमार के खिलाफ थाना दिबियापुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, उनके खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। योगेंद्र प्रताप सिंह पर 2021 में पोक्सो एक्ट और गुण्डा अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, कानिस्टेबल बृजेश शर्मा, जितेन्द्र सिरोही, अनिल कुमार, आकाश सिंह, विष्णु राघव, विशाल तवर आदि शामिल रहे। पुलिस द्वारा इस सफलता के बाद अभियुक्तों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।3
- औरैया पुलिस ने दो चोरों को बाइक समेत दबोचा1