Shuru
Apke Nagar Ki App…
khedi kachariya ka cece sadak kharad hai
Vinod maida
khedi kachariya ka cece sadak kharad hai
- Vinod maidaAbapura, Banswara🙏11 hrs ago
More news from राजस्थान and nearby areas
- प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिले इसलिए श्री गौड़ ब्राह्मण समाज 13 वर्षों से आयोजित कर रहा प्रतिभा सम्मान समारोह तीन जिलों का तेरहवां प्रतिभा सम्मान समारोह आज बेणेश्वर धाम पर, 265 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित गनोड़ा। श्री गौड़ ब्राह्मण समाज वागड़ चोखले का 13वां प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को बेणेश्वर धाम ब्रह्मा जी मंदिर पर आयोजित होगा इस प्रतिभा सम्मान समारोह में बांसवाड़ा डूंगरपुर सलूंबर इन तीन जिलों की लगभग 265 प्रतिभाएं सम्मानित होंगी। प्रतिभा सम्मान समारोह से पहले प्रत्येक गांव की इकाई पर वागड़ चौखला अध्यक्ष प्रभु लाल त्रिवेदी का, सचिन हितेश खेरवासिया सुरेश त्रिवेदी एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए पात्र अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भेजे गए थे। आवेदन पत्रों को प्रत्येक गांव में जो जो प्रतिभाएं सम्मानित होने वाली है उनके द्वारा भरकर वापस समाज की शीर्ष कार्यकारिणी को प्रस्तुत किया गया। कार्यकारिणी के द्वारा इन आवेदन पत्रों की जांच की गई तथा अलग-अलग वर्गों में प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर सूचियां बनाई गई हैं। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं, 12वीं, बीए व एमए में श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त तथा राजकीय सेवा में चयनित तथा विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। 13 सालों से हो रहा आयोजन, प्रतिभाओं को मिलता है प्रोत्साहन समाज के अध्यक्ष प्रभु लाल त्रिवेदी काब्जा ने बताया कि समाज के द्वारा पिछले 13 वर्षों से पूरे चोखले के 29 गांवों की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का सिलसिला चल रहा है। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को आमंत्रित किया जाता है तथा समाज के द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। इसके अलावा प्रतिभा सम्मान समारोह में अतिथियों के द्वारा प्रतिभाओं को मोटिवेशन भी दिया जाता है तथा उनके आगे पढ़ाई एवं अन्य कार्यों में समाज किस प्रकार मदद कर सकता है इसको लेकर चर्चा की जाती है। इसके अलावा सरकारी सेवा में चयनित अभ्यर्थी एवं विशिष्ट प्रतिभा रखने वाली प्रतिभाएं भी सम्मान समारोह के दौरान अपने-अपने विचार अध्ययन कर रही प्रतिभाओं के सामने रखते हैं तथा सफलता प्राप्त करने के लिए किस प्रकार तैयारी करनी है इसके बारे में बताते हैं। स्वेच्छा से बनते हैं भोजन एवं पारितोषिक के भामाशाह श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज वागड़ चौखला के इस प्रतिभा सम्मान समारोह की खास बात यह रहती है की प्रतिभा सम्मान समारोह में जितनी भी सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं तथा उनके साथ उनके माता-पिता एवं समाज के अन्य जो लोग इस समारोह में आते हैं उन सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है । इसके अलावा प्रतिभाओं को मोमेंटो प्रदान किया जाता है तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो अतिथियों के हाथों उनके सम्मान के स्वरूप दिया जाता है। पिछले कई वर्षों से प्रतिभा सम्मान समारोह में भोजन के भामाशाह तथा सम्मान में दिए जाने वाले परितोषिक के भामाशाह स्वेच्छा से आगे आते हैं तथा समाज को इस अच्छे कार्य में मदद करते हैं। इस वर्ष भोजन के भामाशाह के रूप में स्वर्गीय रुक्मिणी देवी की स्मृति में उनके पुत्र धर्मेंद्र मोतीराम खेमोत साबला के द्वारा प्रतिभाओं एवं अन्य समाज जनों को भोजन कराया जाएगा। इसके अलावा पारितोषिक के भामाशाह के रूप में स्वर्गीय रोशन हरसोत स्वर्गीय जुगल हरसोत तथा स्वर्गीय हिनल हरसोत की स्मृति में हरसोत पाती पिंडावल की ओर से परितोषित देने की व्यवस्था की गई है। रविवार को बेणेश्वर धाम के ब्रह्मा मंदिर पर आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह समाज में प्रभु लाल त्रिवेदी का, हितेश खेरवासिया गनोड़ा, पालोदा के मुखिया दुर्गाशंकर गामोट, हीरालाल गामोट पालोदा, देवेंद्र गामोट सुंदनी, मोहन प्रकोत माल, सुरेश धुलजी त्रिवेदी पालोदा, नारायण लाल पंचोली बरोड़िया, गिरीश पंड्या परतापुर, रमेश व्यास साकरिया, रूप शंकर त्रिवेदी काब्जा आदि के द्वारा मेरिट सूची बनाने एवं अन्य कार्यों में सहयोग प्रदान किया गया।1
- *👉 बेटमा ब्रेकिंग:-✍️* *👉 वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्वारका शारदा की दुकान में आग जनी की घटना----✍️* *👉 दुकान हुई जलकर खाक ✍️* *👉 लाखों के नुकसान का अनुमान ✍️* *👉 शासकीय अस्पताल के सामने स्थित हार्डवेयर की दुकान में सबमर्सिबल मोटर, पाइप सहित इलेक्ट्रिक सामान जलकर हुआ खाक✍️* *👉 शनिवार रात्रि की घटना----✍️* *👉 बेटमा पुलिस जांच में जुटी ✍️* *👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️* *👉 खोजी नजर न्यूज के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई ✍️*1
- Post by विजय द्विवेदी1
- डायल 112 शामगढ़ की तत्परता और संवेदनशीलता ने समय पर एक व्यक्ति की जान बचाई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई मानवता की मिसाल बनी।1
- Post by Manohar Lal Dama1
- 🎓 EXPOSED: ओरिएंटल यूनिवर्सिटी में 'शिक्षा' के नाम पर 'वसूली' का खेल? छात्रों और अभिभावकों का फूटा गुस्सा! अत्यधिक फीस, अवैध फाइन और दूषित पानी; क्या छात्रों के भविष्य और स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है विश्वविद्यालय प्रबंधन?1
- *👉📡 बेटमा - बेटमा PDA ग्राउंड पर हुआ सैनिक क्रिकेट कप प्रतियोगिता का शानदार आयोजन✍️* *👉📡 प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में प्रेस क्लब बेटमा सहित सभी प्रशासनिक टीमों के खिलाड़ियों ने दिखाए अपने जौहर✍️* *👉📡 सैनिक कप पर अभिभाषक संघ का कब्जा, विद्युत विभाग रहा उपविजेता, विजेताओं को आयोजक भूतपूर्व सैनिक विजय यादव ने किया सम्मानित----✍️* *👉📡 खबरें देखें सबसे पहले खबर भारत 360न्यूज लाइव MP/CG/UPअब अपने डीजी याना केबल के सेटअप बॉक्स के चैनल नंबर 365के साथ ही OTT---OYSTS--PLAY के प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है✍️* *👉📡 साथ ही देखे खबरें यूट्यूब फेसबुक लाइव पर भी✍️* *👉📡 खबर भारत 360न्यूज रिपोर्टर - रणजीत मंडलोई ✍️* *👉📡 टीम प्रेस क्लब बेटमा✍️*1
- वाय डी नगर मंदसौर थाना पुलिस ने ग्राम दौलतपुर स्थित 24 बीघा भूमि से जुड़े फर्जीवाड़े के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार दाखीबाई पति हरिराम निवासी डिब्बीपुरा धान मंडी एवं राधेश्याम पिता हरिराम निवासी डिब्बीपुरा धान मंडी ने आपसी षड्यंत्र के तहत भूमि की फर्जी रचना कर दस्तावेज तैयार किए1
- इन्दौर मै कांग्रेस ने न्याय यात्रा निकाली बड़े गणपति से राजबाड़ा तक निकाली गई न्याय यात्रा मै भागीरथ पुरा दुषित जल मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई और मंत्री, महापौर, के इस्तीफा दो मांग उठी2