सेवा में, श्री मान, परिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, इटावा श्रीमान जी, निवेदन है कि प्रार्थी एक शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति है । प्रार्थी भोजराज सिंह पुत्र रामदुलारे निवासी नगला_ बस्त मोज़ा _रोरा पोस्ट _समथर तेसिल_ ताखा थाना_ थरथना जिला _ इटावा हाल निवास_जसबत नगर _नगर का पुल कचोरा रोड नया बाईपास जसबन्त नगर इटावा। प्रार्थी को डिजिटल अर्नेस्ट करके दिनांक 24अकटुबर 2025 रु-2119/-दिनाक 2025-रु -4300दिन25अकटूबर-रु8,100दिनाक-26अकटूबर2025रु-1000दिनाक 26अकटूब 2025रु-1000-दिनाक28अकटूबर2025-रु800दिनाक30अकटूबर2025रु-2000दिनाक3नवबर2025रु-2000दिनाक4नवबर_2025रु-1000दिना-11नवबर2025रु-820.00दिनाक 20नवबर 2025-रु-3000दिनाक20नवबर2025रु-3000दिनाक20नवबर2025रु1000ओरभी काफी राजवीर शर्मा ने डलिट कर दिए गए राजवीर सलमा ने शादी के नाम पर मेरे साथ फ्रोड किया है ये राजीव शर्मा राजस्थान ओनलाइन रजिस्टर किया गया था 25हजार का फ्रोड यूट्यूब के मादियम से मेरा नंबर राजवीर शर्मा को मिला था झूठी बातों में शादी का बहाना करके पेसै लुट लिए राजवीर शर्मा सेलजा वेलफेयर सोसायटी राजस्थान आरटियो ओफिस बेक आंफ बड़ोदा सेवर रोड सामुहिक विवाह सम्मेलन भरतपुर राजस्थान
सेवा में, श्री मान, परिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, इटावा श्रीमान जी, निवेदन है कि प्रार्थी एक शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति है । प्रार्थी भोजराज सिंह पुत्र रामदुलारे निवासी नगला_ बस्त मोज़ा _रोरा पोस्ट _समथर तेसिल_ ताखा
थाना_ थरथना जिला _ इटावा हाल निवास_जसबत नगर _नगर का पुल कचोरा रोड नया बाईपास जसबन्त नगर इटावा। प्रार्थी को डिजिटल अर्नेस्ट करके दिनांक 24अकटुबर 2025 रु-2119/-दिनाक 2025-रु -4300दिन25अकटूबर-रु8,100दिनाक-26अकटूबर2025रु-1000दिनाक 26अकटूब 2025रु-1000-दिनाक28अकटूबर2025-रु800दिनाक30अकटूबर2025रु-2000दिनाक3नवबर2025रु-2000दिनाक4नवबर_2025रु-1000दिना-11नवबर2025रु-820.00दिनाक 20नवबर 2025-रु-3000दिनाक20नवबर2025रु-3000दिनाक20नवबर2025रु1000ओरभी काफी राजवीर
शर्मा ने डलिट कर दिए गए राजवीर सलमा ने शादी के नाम पर मेरे साथ फ्रोड किया है ये राजीव शर्मा राजस्थान ओनलाइन रजिस्टर किया गया था 25हजार का फ्रोड यूट्यूब के मादियम से मेरा नंबर राजवीर
शर्मा को मिला था झूठी बातों में शादी का बहाना करके पेसै लुट लिए राजवीर शर्मा सेलजा वेलफेयर सोसायटी राजस्थान आरटियो ओफिस बेक आंफ बड़ोदा सेवर रोड सामुहिक विवाह सम्मेलन भरतपुर राजस्थान
- har har Mahadev 👑🙏🚩1
- इटावा जिले के थाना ऊसराहार क्षेत्र में आयोजित भागवत कथा के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए उत्पात से गांव में तनाव की स्थिति बन गई। भौराजपुर गांव में दलित समाज के ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था, जहां मंगलवार की रात शराब के नशे में धुत करीब आधा दर्जन युवक कथा पंडाल में घुस आए और जबरन व्यास गद्दी पर बैठने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपियों ने जमकर हंगामा किया, मारपीट की और हथियारों का प्रदर्शन कर दहशत फैला दी। घटना ऊसराहार थाना क्षेत्र के समथर के पास स्थित भौराजपुर गांव की है। ग्रामीणों के अनुसार दिन में कथा और शाम को कीर्तन का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान गांव के समीप रहने वाले कुछ युवक, जिनमें राम यादव, भूरे यादव, संजीव यादव, महिपाल यादव (निवासी नंगला जिंद), महेंद्र सिंह और रितिक कुमार (निवासी मेंदीपुरा) अपने 3–4 अज्ञात साथियों के साथ पंडाल में पहुंचे। आरोप है कि सभी के हाथों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार थे तथा वे शराब के नशे में थे। उन्होंने जबरन व्यास गद्दी पर बैठकर कीर्तन करने की जिद की। मना करने पर जातिसूचक गालियां दी गईं और कथा पंडाल में तोड़फोड़ शुरू कर दी गई। ग्रामीण अखिलेश जाटव की तहरीर के अनुसार आरोपियों ने तमंचा लहराकर महिलाओं को धमकाया, मंच पर रखी बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की फोटो फेंक दी और साउंड सिस्टम की मशीनें क्षतिग्रस्त कर दीं। जो भी सामने आया, उसके साथ मारपीट की गई। बीच-बचाव करने पर अखिलेश के नाबालिग भाई राहुल सहित ब्रजपाल, गौरव और स्वयं अखिलेश को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया। रात में पुलिस को सूचना देने का आरोप है कि ग्रामीणों को ही धमकाया गया। इसके बाद सुबह ग्रामीणों ने अरुण गुप्ता को पूरे मामले से अवगत कराया। उनके हस्तक्षेप के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टरों से ऊसराहार थाना पहुंचे। भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक नंदन जाटव भी थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि शराब पीकर मारपीट की घटना हुई है, घायलों का उपचार कराया गया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना के चलते बुधवार को एहतियातन भागवत कथा का आयोजन स्थगित रखा गया। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि धार्मिक आयोजन में व्यवधान और मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।4
- अवैध कब्जे के खिलाफ़ चला बाबा का बुलडोजर SDM घिरोर प्रसून कश्यप ने की कार्यवाई1
- इंदौर में पानी को लेकर कई लोगों की मृत्यु हुई है इसी को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामशेष बघेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है आइये सुनते ही क्या कहना है उनका1
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी थाना किशनी क्षेत्र में घर में घुसकर की गई लूट का खुलासा किसने पुलिस ने कर दिया है रिश्ते के भतीजे नहीं घटना को अंजाम दिया था पुलिस ने सत प्रतिशत लुटे हुए माल को बरामद किया है थाना किशनी क्षेत्र में 28 दिसंबर 2025 की रात एक बंद मकान को निशाना बनाकर अज्ञात लूटेरे ने घर मे मौजूद युवती को डरा धमका कर घर मे रखे गहनों को लूट लिया था पीड़ित परिवार के अनुसार लूटेरे ने घर से लगभग 40 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के कीमती आभूषण लूट लिए थे। इस मामले में थाना किशनी में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई थी। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना किशनी पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी सोरम पुत्र राजकुमार प्रजापति, निवासी थाना किशनी, को गिरफ्तार किया है। और आरोपी की निशानदेही से लूटे गए आभूषण बरामद किए गए हैं, बरामद आभूषणों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पुलिस ने लुटेरे को जेल भेजने का काम किया है पुलिस छानबीन में इस बात का खुलासा हुआ है कि घर में घुसकर लूट करने वाला कोई और नहीं बल्कि मुकदमा दर्ज करने वाली महिला का भतीजा था जिसको पहले से ही सारा सब कुछ पता था और उसने घटना को अंजाम दिया था वाइट,, sp city अरुण कुमार सिंह मैनपुरी से पत्रकार मोहित गुप्ता की रिपोर्ट3
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक नकली सोना-चांदी देने वाले 3 गिरफ्तार, धोखाधड़ी करने वाले 3 जालसाज गिरफ्तार, कुरावली के सिरसा अंडरपास से अरेस्टिंग.1
- @मैनपुरी जिला मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के गांव कोजल निवासी अमित कुमार का सात वर्षीय इकलौता पुत्र सक्षम मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत अवस्था में घर की दूसरी मंजिल पर पड़ा मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सात वर्षीय इकलौते पुत्र की संदिग्ध मौत, फिंगर-मोमोज खाने के बाद बिगड़ी तबीयत का आरोप@1
- पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर घायल, हथियार व चोरी का सामान बरामद इटावा जिले में अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बकेवर पुलिस ने बीती रात चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।पुलिस के अनुसार 7/8 जनवरी 2026 की रात थाना बकेवर क्षेत्र के निवाड़ी कला में संदिग्ध वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक ऑटो आता दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। ऑटो सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया और दूसरी मोबाइल टीम को सूचित किया। दोनों ओर से घिरने पर बदमाशों ने फिर से फायरिंग की, जिसमें एक गोली थानाध्यक्ष बकेवर की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी अवरार पुत्र इरफान के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। हालांकि, उसका एक साथी अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी में उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त ऑटो तथा चोरी का सामान—एक बैटरा, एक इनवर्टर, दो पंखे और एक गैस सिलेंडर—बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनवर्षा की लाइब्रेरी का ताला तोड़कर यह सामान चोरी किया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अवरार पुत्र इरफान शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट व पुलिस मुठभेड़ से जुड़े कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। इस ताजा कार्रवाई में थाना बकेवर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।3